Recents in Beach

Showing posts from July, 2020Show all
सरकार ने स्कूलों में कार्यरत कम्प्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट का अनुबंध बढ़ाया

सरकारी स्कूलों में नियुक्त कंप्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट का अनुबंध बढ़ा दिया गया है। जिससे हजारों शिक्षकों को राहत ली है। प्रदेश के 4399 शिक्षकों में से गुड़गांव के करीब 120 शिक्षकों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि इस दौरान शिक्षकों को पूरी सैलरी दी जाएगी। कोरोना के कारण स्कूल बंद होने पर अनुबंध बढ़ाने को लेकर संशय बना हुआ था। जिसे लेकर 1 महीने से कंप्यूटर व लैब सहायक संघ के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों और मंत्रियों से गुहार लगा रहे थे।

कंप्यूटर शिक्षक नीरज और अरुण का कहना है कि अनुबंध करने पर हजारों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। वित्त विभाग में अनुबंध बढ़ाने को अपनी मंजूरी दे दी है। अन्य विषयों की तरह कंप्यूटर शिक्षा में छात्रों के लिए बहुत आवश्यक है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा के तहत बच्चों को घर बैठे कंप्यूटर शिक्षा भी दी जा रही है ताकि बेसिक नॉलेज छात्रों का बना रहे।

कर्मियों का कार्यकाल पहले 30 जून 2020 को खत्म हो चुका था

यह अनुबंध 21 मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है। इन सभी कर्मचारियों का कार्यकाल पहले 30 जून 2020 को खत्म हो चुका था। लेकिन शिक्षा निदेशालय ने 2184 कंप्यूटर शिक्षकों और 2215 लैब असिस्टेंट का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ा दिया है। अब यह नया कार्यकाल 1 जुलाई 2020 से 21 मई 2021 तक किया गया है। शिक्षकों को 15 हजार व सहायकों को 9 हजार मासिक मानदेय मिलेगा। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों ही स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। किसी भी स्कूल में स्थाई पोस्ट न होने की वजह से अनुबंध पर शिक्षक नियुक्त हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 घंटे में 78 पॉजिटिव केस मिले, एक पेशेंट ने दम तोड़ा

शुक्रवार को गुड़गांव में कोरोना वायरस के 78 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 107 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए। हालांकि एक पेशेंट की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जुलाई महीने में कुल 32 पेशेंट की मौत हो चुकी हैं। वहीं अब तक गुड़गांव में कुल 123 पेशेंट की मौत हुई हैं। गुड़गांव में जुलाई महीने में तेजी से की गई सैंपलिंग से संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं माना जा सकता।

गुड़गांव में अभी भी एक्टिव केस 961 हैं, जिनमें से 184 पेशेंट अस्पतालों में एडमिट हैं, जबकि 777 पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं। लेकिन पिछले दो दिन में पिछले दो महीने से कम केस सामने आए हैं। शुक्रवार को पॉजिटिव मिले 78 केस में से नगर निगम के जोन-1 में 10, जोन-2 में 16, जोन-3 में 24 व जोन-4 में 11 केस मिले। जबकि पटौदी में 9, सोहना में 7 व फर्रुखनगर ब्लॉक में एक पॉजिटिव केस मिला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोखाधड़ी कर दो अलग-अलग लोगों से ठगे 38 हजार रुपए

अलग-अलग तरीके से झांसा देकर ठगों ने दो लोगों से 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय ग्राम कॉलोनी निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले अपनी बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन पोस्ट किया था। सागर नामक युवक ने बाइक के लिए बातचीत की। आरोपी ने पीड़ित को अग्रिम भुगतान के लिए पेटीएम नम्बर मांगा।

पीड़ित ने अपने पिता का नम्बर उसे दिया। आरोपी ने पीड़ित के पिता को कहा कि वो रुपए ट्रांसफर कर रहा है और आपको बटन दबाकर पेटीएम ऐप से रुपए लेने होंगे। तभी ये रुपए खाते में आएंगे। बुजुर्ग उसकी बातों में आ गया। उन्होंने जैसे ही क्लिक किया उनके खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया।

दूसरे मामले में सेक्टर-48 निवासी नवीन बिष्ट ने बताया कि 14 मार्च को मेरे एसबीआई खाते से तीन बार में 18 हजार 46 रुपए निकल गए। जबकि उसने कहीं भी कोई ट्रांजेक्शन नहीं की। पीड़ित का कहना है कि उनके पास रुपये ट्रांसफर के लिए कोई ओटीपी भी नहीं आई। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुजुर्ग महिला की 20 करोड़ की प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए बनायी फर्जी वसीयत

आर्थिक अपराध शाखा ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसने एक बुजुर्ग महिला की लगभग बीस करोड़ की प्रॉपर्टी और 20 लाख की एफडी को हड़पने की कोशिश की थी। महिला की मौत हो चुकी है, जिसकी आरोपी ने फर्जी वसीहत बनायी थी। आरोपी की पहचान साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन निवासी अरविंद ढींगरा (51) के तौर पर हुई। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी मिश्रा ने बताया वर्ष 2014 में दिल्ली सरकार के एडमिनिस्ट्रेशन जनरल ऑफिशयल ट्रस्टी संजय दीवान ने शिकायत दी थी। पुलिस को बताया गया था ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी 64 साल की कृष्णा खन्ना की 24 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। महिला के तीन अविवाहित बेटों की भी मौत हो चुकी है। बुजुर्ग महिला की दिल्ली में कई जगह करोडों रुपए की प्रॉपर्टी पर कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया साकेत कोर्ट में भक्ती वेदांता महाराज और स्टेट का केस चल रहा है। महिला का लाखों रुपए की एफडी भी थी। उसके बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गया। साथ ही रवेनयू डिपार्टमेंट को विकासपुरी, सराय जुलैना, उतम नगर और ईस्ट ऑफ कैलाश की चार प्रॉपर्टी पर नजर रखने के लिए कहा गया था। पुलिस ने कोर्ट से बुजुर्ग महिला की वसीयत की फॉरेसिंक जांच के लिए भिजवाया, जो फर्जी पायी गई।

इसके बाद खुलासा हुआ यह वसीयत ईस्ट ऑफ कैलाश के एक दुकानदार अरविंद कुमार ढिंगरा ने बनवायी थी। चश्मदीद के तौर पर वह खुद गवाह बना था। जिसके हस्ताक्षर भी हैं। उतम नगर की चार प्रॉपर्टी को तिलक नगर निवासी कंवलजीत सिंह ने फर्जी जीपीए के माध्यम से अपने नाम करवा लिया था। बाद में ये प्रॉपर्टी बिल्डर को बेच दी गयीं। इस मामले में अब पुलिस को कवंलजीत सिंह की तलाश है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निगम द्वारा लगाए गए प्रोफेशनल टैक्स विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष का साथ देने नहीं पहुंचे बड़े नेता

प्रदेश कांग्रेस में गुटवाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस आलाकमान भले ही चौधरी अनिल कुमार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया हो पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के लगातार उपेक्षा के कारण पार्टी द्वारा शक्ति परीक्षण के दौरान लगातार अलग-थलग पड़ते जा रहे है। विरोधी पाटिर्यों को शक्ति प्रदर्शन कर एक जुटता दिखाने के दौरान भी बड़े नेता के साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ भी कम होती जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दक्षिणी निगम द्वारा प्रोफेशनल टैक्स लगाने और अन्य टैक्सों में बढ़ौतरी के खिलाफ सिविक सेन्टर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला।

इस प्रदर्शन के दौरान भी उन्हें वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का साथ उन्हें नहीं मिल रहा है। प्रदर्शन में उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष जय किशन, अभिषेक दत, मुदित अग्रवाल, , पूर्व विधायक अमरीश गौतम, भीष्म शर्मा जैसे नेताओं का साथ तो मिला। पर इस बार भी भाजपा शासित दक्षिण निगम के विरूद्ध प्रदर्शन के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली, डा. वालिया, मुकेश शर्मा जैसे अग्रिम पंक्ति के नेता उनसे दूरी बनाए रखी। हाथों में भाजपा विरोधी बैनर और प्लेकार्ड लिए नारे लगाते प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिविक सेन्टर की ओर बढ रहे थे उन्हें पुलिस ने रोक दिया।

अनिल कुमार ने अपने प्रदर्शनकारियों को कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार को दबाने का हर संभव प्रयास कर रही है, परंतु कांग्रेस किसी भी दवाब में नही आएगी। निगम असंवेदनशील तरीके से काम करके व्यावसायिक कर, अनधिकृत कॉलोनी टैक्स और स्टैंप ड्यूटी टैक्स लगाकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है जबकि लोगों को इस कोरोना काल में अपनी जीविका चलाने में मुश्किले हो रही है। टैक्स में संशोधित बढ़ौत्तरी करने की बजाय मोदी सरकार और अरविन्द सरकार से उन्हें स्पेशल वित्तिय पैकेज की मांग करनी चाहिए ताकि दिल्ली नगर निगम को दिल्लीवालों पर कोई नया टैक्स न थोपना पड़े।

पर इस बारे में प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने बताया कि ऐसी बात नहीं है, अजय माकन राजस्थान है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 65वर्ष से अधिक नेताओं को पब्लिक फोकस में पार्टी नहीं ला रही है। वंही सूत्रों का कहना है किसी तरह से पद पाने में कामयाब हो गए पर उन्हें पार्टी के बड़े नेता तबज्जो नही दे रहे है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Congress protest against professional tax imposed by corporation, big leaders did not reach to support state president
लूट की वारदात में शामिल दो नाइजीरियन गिरफ्तार

अब नाइजीरियन मूल के नागरिक ड्रग रैकेट या जालसाजी का ही धंधा नहीं कर रहे, बल्कि लूटपाट की वरदात को भी अंजाम देने लगे हैं। साउथ दिल्ली के तिगड़ी इलाके में हुई लूट की एक वारदात में शामिल दो विदेशी नागरिकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। दोनों भारत में अवैध रुप से रह रहे थे। आरोपियों की पहचान उसमान और इमका के तौर पर हुई। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं।

डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया 30 जुलाई को तड़के पौने तीन बजे मोबाइल झपटमारी की सूचना मिली। पुलिस ने देवली रोड निवासी पीड़ित के पास पहुंच बात की। जिसने बताया वह अपने दोस्त के साथ उक्त रोउ पर एक दोस्त के साथ टहल रहा था। तभी वहां आए दो लोगों ने उन पर हमला कर दिया और जबरन दो मोबाइल लूट लिए। इसके बाद वे फरार हो गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी करने का प्रयास किया लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। इस घटना की बाबत तिगड़ी थाने में लूट का केस दर्ज किया गया।

संगम विहार सब डिवीजन एसीपी अखिलेश स्वरुप की देखरेख में पुलिस टीम ने ममले की जांच शुरु की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई, लोकल मुखबीर तंत्र के जरिए बदमाशों के बारे में जानकारी जुटायी गई। जानकारी मिली इस वारदात में विदेशी नागरिकों का हाथ शामिल है। पुलिस ने दो संदिग्धों को चिन्हित किया।

जांच उन पर केंद्रित हुई, टैक्नीकल सर्वलांस की मदद ली गई, जिसके बाद पुलिस ने कृष्णा पार्क एरिया से कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी भारत में वैध तरीके से रहने को लेकर कोई प्रूफ नहीं दिखा सके। दोनों ही आरोपी नाइजीरियन मूल के नागरिक हैं, जो यहां कृष्णा पार्क एरिया में किराए के मकान में रह रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेलकम इलाके में महिला टीवी एंकर ने की खुदखुशी

पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक महिला एंकर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लॉक डाउन के वक्त उसकी नौकरी छूट गयी थी। मृतका की पहचान प्रिया जुनेजा उर्फ पूजा जुनेजा (24) के तौर पर हुई। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रिया ने कई टीवी न्यूज चैनल में एंकर के रूप में काम किया था। उनकी कई बॉलीवुड स्टार के साथ तस्वीरें भी हैं। पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद से वह काफी हताश थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया प्रिया टी ब्लॉक वेलकम में परिवार के साथ रहती थी। परिवार में पिता पवन कुमार जुनेजा, मां अनीता के अलावा दो बहने हैं। बृहस्पतिवार को वह खाना खाने के बाद सोने के लिए चली गई। शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे परिजनों ने उसे चुन्नी के सहारे फंदे से लटके हुए देखा, जिसे नीचे उतार अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसकी बॉडी परिवार के हवाले कर दी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा

स्वरुप नगर इलाके में प्लॉट के दरवाजे के सामने रेहडी खड़ा करने से मना किया ताे दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई। घायल की पहचान निखिल मल्होत्रा (32) के रुप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। निखिल मलहोत्रा परिवार के साथ शक्ति नगर में रहता है। वह खुद का प्राइवेट परफ्यूम का काम करता है। निखिल ने पुलिस को बताया कि गली नंबर-5 में उनका एक प्लॉट है। उसके सामने एक युवक जितेंद्र अपनी रेहडी खडी करता था।

उन्होंने प्लॉट पर काम कराया तो निखिल ने बुधवार को उसे गेट के सामने रेहडी खडा करने से मना किया। इस की जितेंद्र ने गाली गलौच शुरु कर दी और पास ही पडी ईंट उठाकर निखिल काे मार दी। इसके बाद जितेंद्र ने अपने भाई समेत दो तीन लोगों को और बुला लिया। निखिल बचने के लिए घर में घुस गया तो दबंगों ने उसके घर में ही घुसकर उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US Congressman condemns Chinese aggression in Ladakh
Indian and Chinese troops have been locked in a bitter standoff in several areas along the LAC in eastern Ladakh since May 5.
5 Baloch terrorists killed in Pakistan
The security forces received a tip-off that eight heavily-armed terrorists were present at Arbi Tibba road in Rajanpur and were planning to attack government installations and law enforcement agencies in the province.
FOX NEWS: Trump campaign temporarily pauses ad spending to rework messaging
Executive
FOX NEWS: Sanders trying to galvanize progressive support for Biden; Jacqui Heinrich reports.
Politics
FOX NEWS: White House, Democrats at impasse over COVID relief packages
Executive
FOX NEWS: President Trump doubles down on mail-in ballot concerns, predicts voting chaos
Politics
FOX NEWS: Cotton stirs 2024 speculation with New Hampshire trip to help Republicans
Politics
FOX NEWS: Fauci: Trump restrictions on travel from China, Europe, UK saved American lives early in pandemic
Politics
FOX NEWS: Chris Wallace says Biden campaign will reveal VP pick closer to convention
Politics
FOX NEWS: Bipartisan leaders of Problem Solvers Caucus predict deal on horizon for coronavirus stimulus bill
Politics
FOX NEWS: Fox Business Flash top headlines for July 31
Technology
FOX NEWS: Kanye West stands by abortion remarks: 'I’m concerned for the world that feels you shouldn’t cry'
Politics
ईद मुबारक! उम्मीदों वाले अगस्त में स्वागत है; अयोध्या से उठेगी राम लहर और वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई तो कोरोना से आजादी दूर नहीं

नए महीने की पहली तारीख, गुड मॉर्निंग और ईद मुबारक!

सबसे पहले थोड़ी बात इस खास महीने की कर लेते हैं। 2020 के गर्भ में ये 8वां महीना है। इसे बिगड़े हालात में उम्मीद का महीना भी कह सकते हैं। उम्मीद इसलिए कि इस महीने कोरोना वैक्सीन अंतिम परीक्षा पास कर लेगा। ईद के साथ महीने में आमद दी है और अब आगे अयोध्या से राम लहर उठेगी, श्रीकृष्ण जन्म लेंगे और गणपति बप्पा विराजेंगे और आजादी के 73वें साल का जश्न भी मनेगा। हां, मानसून सबके मजे ले रहा है, लेकिन उम्मीद है कि जैसे-तैसे कोटा पूरा कर जाएगा।

बहरहाल, नए महीने में बढ़ते कोरोना आंकड़े, उलझे राजस्थान, अस्पताल में भर्ती अमिताभ और सुशांत केस की नाटकीयता के साथ देखते हैं कि आज की मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में आपके लिए क्या खास है-

नए महीने के साथ राजस्थान का सियासी घमासान चौथे हफ्ते में प्रवेश कर गया। होटल बंदी के बाद अब शहर बंदी होने लगी है। शह और मात में वक्त लगेगा इसलिए चालें सोच-समझकर चली जा रही हैं।

1. राजनीति की बिगड़ी रेलगाड़ी, अब जयपुर- टू- जैसलमेर रूट पर

इस बीच, गहलोत खेमे के 90 विधायकों को 3 स्पेशल प्लेन से जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया गया। मजेदार बात यह रही कि प्लेन में जगह नहीं होने के कारण 2 विधायक होटल लौट आए। जाते-जाते गहलाेत अमित शाह पर निशाना साध गए और बोले, ‘अमित जी आपको यह क्या हो गया है? हर वक्त सोचते हैं कि सरकार कैसे गिराऊं?’ ये सभी विधायक 13 जुलाई से जयपुर की फेयरमॉन्ट होटल में जमे थे और अब इन्हें जैसलमेर में फाइव स्टार होटल सूर्यगढ़ में ठहराया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र की मंजूरी दी है और तब तक उठापटक की खबरें जयपुर-टू-जैसलमेर रूट से आएंगी।

पढे़ं: पूरी खबर

अब इस महीने के सबसे बड़े इवेंट की बात, जिसकी चर्चा दुनियाभर में है। सबको 5 अगस्त का इंतजार है और इस दिन की तैयारियां अंतिम दौर में है-

2. अयोध्या में रामजी का काज, देशभर में बंटेंगे घी के लड्‌डू

अयोध्या में पीएम मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखेंगे और इस शुभ दिन की मिठास बढ़ाएंगे शुद्ध घी में बने बेसन के लड्डू जो प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे। इसके लिए विंध्याचल के हलवाई 1.11 लाख लड्डू बना रहे हैं। यह काम देवराहा बाबा संस्था के माध्यम से किया जा रहा हैं।

चार अगस्त तक लड्डू बनकर तैयार हो जाएंगे। 5 अगस्त को श्रीराम लला को भोग लगाया जाएगा। इसके बाद प्रसाद को अयोध्या व देश के सभी तीर्थ स्थलों तक पहुंचाया जाएगा। संत तुषारदास ने बताया कि 15 कारीगर लड्डू बना रहे हैं और इन्हें डिब्बों में पैक किया जा रहा है। 2 अगस्त को सीएम योगी तैयारियां देखने अयोध्या पहुंचेंगे।

पढे़ं: पूरी खबर

अब थोड़ी खबर सुशांत सुसाइड केस की जिसने बॉलीवुड की सांसें चढ़ा रखी हैं। खत्म होते जुलाई में इस केस ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि बड़े सितारे ही नहीं, दो राज्य भिड़ गए हैं-

3. हे ईश्वर! सुशांत की आत्मा को शांति देना, अब केस तो लंबा चलेगा

तेजी से बदलते घटनाक्रम में शुक्रवार को सुशांत के पिता के गंभीर आरोपों के बाद पहली बार उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हाथ जोड़े रोते हुए सामने आईं। रिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें भगवान और न्यायपालिका पर अटूट विश्वास है। उन्हें भरोसा है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा। इसके बाद रिया ने कहा- सत्यमेव जयते, सच की जीत होगी।

रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने पटना में खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। बुधवार को पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके मुंबई वाले घर पहुंची। लेकिन, वहां कोई नहीं मिला।

पढे़ं: पूरी खबर

अब बात कोरोना की। डरते-डरते और सहते-सहते अगस्त आ गया लेकिन महामारी एक बड़ी लहर बनकर सबको बहाए ले जा रही है। उम्मीद यही है कि बस, एक बार वैक्सीन आ जाए तो जिंदगी पटरी पर लौटे-

4. पौने दो करोड़ हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, कब आएगी वैक्सीन?

दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 1 करोड़ 74 लाख 76 हजार 105 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 9 लाख 39 हजार 477 ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 6 लाख 76 हजार 759 की मौत हो चुकी है। नंबर 1 पर अमेरिका, 2 पर ब्राजील और 3 पर भारत है। कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों के मामले में भारत अब इटली को पछाड़कर 5वें नंबर पर पहुंच गया है।

अमेरिका में जहां दो वैक्सीन के फेज-3 का ट्रायल शुरू हो चुका है। भारत और इजराइल के वैज्ञानिक साथ मिलकर रैपिड टेस्टिंग किट विकसित करने पर बीते 3 दिन से काम कर रहे हैं। प्रयोग सफल हुआ तो सिर्फ 30 सेकेंड के अंदर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। हालांकि, दूसरी ओर चीन फिर से डरा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं।

पढे़ं: पूरी खबर

कोरोना के बीच भास्कर डेटा स्टोरी की ऐसी बात जो चौंकाती है क्योंकि इसमें साल 2100 तक भारत और चीन की आबादी बढ़ने की बजाए, घटने के संकेत हैं-

5. साल 2048 का अनुमान, भारत नहीं बढ़ाएगा दुनिया की आबादी

हाल ही में जारी की गई नामी संस्था लैंसेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की आबादी 2064 में पीक पर होगी। इसके बाद ये घटने लगेगी। इससे पहले यूएन ने 2100 में इसके पीक पर पहुंचने का अनुमान लगाया था। रिपोर्ट के मुताबिक 2064 में दुनिया की आबादी 973 करोड़ हो जाएगी। 2100 तक ये घटकर 879 रह जाएगी।

भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होगा। लेकिन, उसकी आबादी 2048 के बाद घटने लगेगी। ग्लोबल फर्टीलिटी रेट 2100 तक घटकर 1.66 हो जाएगा। भारत समेत दुनिया के उन देशों में फर्टिलिटी रेट 70% तक कम होगा जिनकी आबादी ज्यादा है।

पढे़ं: पूरी खबर

अब हालचाल जान लेते हैं बॉलीवुड के बिग बी का, जिन्हें अस्पताल में आज पूरे 21 दिन पूरे हो चुके हैं। उनकी बहू और पोती घर जा चुकी हैं, लेकिन बेटा अभिषेक साथ है-

6. गेट वेल सून अमित जी, जल्दी ठीक होकर घर पहुंचिए

शुक्रवार को अस्पताल में अमिताभ का 21वां दिन था। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड से अपना हाल साझा किया है। अपने दार्शनिक अंदाज में उन्होंने ब्लॉग पर लिखा, “दिन में उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार उस वक्त का रहता है, जब वार्ड में डॉक्टर्स और नर्सेस का दौरा होता है, क्योंकि उन पर ही उनकी उम्मीद टिकी होती है। आइसोलेशन, क्वारैंटाइन, एकांत, मेडिकल केयर रूम...और कुछ नहीं।"

वे आगे लिखते हैं, "सोचते हैं कि अब एक घंटे में नर्स आ जाएंगी, इंजेक्शन के जरिए दवा दी जाएगी, फेफड़ों की जांच होगी, शरीर की जांच होगी। कितनी सांस ली, कितनी देर सांस रोकी...पिछले दिन की टाइमिंग को पछाड़ना है...बेहतर करना है...।"

पढे़ं: पूरी खबर

अब खबरों से दूर, जान लेते हैं कि शनिवार का यह दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है, क्योंकि भविष्य बांचने वाले भी उसी उम्मीद के सहारे हैं जिसमें जिंदगी जीतती है-

आज का राशिफल: एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार आज चंद्रमा पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में रहेगा। जिससे मातंग नाम का शुभ योग बन रहा है। इस शुभ योग का फायदा मेष, वृष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वाले लोगों को मिलेगा। बाकी 4 राशि वालों को संभलकर रहना होगा।

पढे़ं: पूरा राशिफल

आज का अंकफल: न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार 1 अगस्त का मूलांक 1, भाग्यांक 4, दिन अंक 8, मासांक 8 और चलित अंक 1, 4 है। शनिवार को अंक 1, 4 के साथ अंक 8 की परस्पर प्रबल विरोधी युति बनी है। अंक 1 की अंक 4 के साथ विरोधी युति बनी हुई है।

पढे़ं: पूरा अंकफल

आज का टैरो राशिफल: टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज कहती हैं कि 12 में से 9 राशियों के लिए दिन कई मामलों में भाग्य का साथ मिलने का है। मेष राशि वालों के लिए सहायता और संसाधन दोनों मिलने के संकेत हैं, वृष राशि वालों के लिए दिन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का हो सकता है।

पढे़ं: पूरा टैरो राशिफल

आखिर में, आज का दिन क्यों है खास और क्या-क्या बदलेगा आज से: 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसका असर सीधा आपकी जिंदगी और जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में कुछ खास हैं-

1. नाइट कर्फ्यू आज से खत्म

देशभर में नाइट कर्फ्यू आज से खत्म हो जाएगा। अनलॉक-1 में रात 9 बजे से और अनलॉक-2 में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी थी। अब इसे पूरी तरह हटा लिया गया है।

2. वाहन इंश्योरेंस से जुड़े नियम बदलेंगे

भारतीय बीमा विकास व नियामक प्राधिकरण (इरडा) के निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त से गाड़ी खरीदते समय कार के लिए 3 साल का और टू व्हीलर्स के लिए 5 साल का थर्ड पार्टी कवर लेना जरूरी नहीं रहेगा।

3. बैंकिंग नियमों में बदलाव

कई बैंकों ने 1 अगस्त से अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस न होने पर चार्ज लगाने की घोषणा की है। तीन मुफ्त लेनदेन के बाद शुल्क भी वसूला जाएगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक में सबसे पहले यह चार्ज लगने लगेगा।

4.बताना होगा प्रॉडक्ट कहां बना है

1 अगस्त से ई-कॉमर्स कंपनियों को यह बताना जरूरी होगा की वो जिस प्रॉडक्ट को बेच रही हैं वो कहां बना हैं। इस तरह से ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने सभी न्यू प्रॉडक्ट लिस्टिंग के साथ कंट्री ऑफ ओरिजिन के बारे में अपडेट करना होगा।

5. PM-Kisan की छठी किश्त मिलेगी

किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की छठवीं किस्त डाली जाएगी। दावा है कि मोदी सरकार ने योजना की शुरुआत से लेकर अब तक देश के 9.85 करोड़ किसानों को नकद राशि देकर लाभ पहुंचाया है।

6. आज से 12% EPF कटेगा

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत छूट की सीमा खत्म हो रही है और आज से ईपीएफ 12% कटेगा।। मई में मोदी सरकार ने लॉकडाउन के महा पैकेज में ईपीएफ में मासिक योगदान 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया था, पर अब ये पुराने स्तर पर आ जाएगा।

7. आज युवा दिमागों के बीच मोदी

पीएम मोदी एक अगस्‍त को शाम 7 बजे से दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले में करीब 10 हजार युवा दिमागों से रूबरू होंगे। हैकेथॉन एक नॉन स्टॉप डिजिटल प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रतियोगिता है जिसमें नई चुनौतियों के समाधान खोजे जाते हैं और टेक्नोलॉजी इनोवेशंस की पहचान की जाती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

01 august 2020 EID Mubarak|Corona virus, Rajasthan politics|High court Sushant singh case|News Brief/Dainik Bhaskar Morning Latest [Updates]; Rajasthan, Ashok Gehlot, Sachin Pilot, Ram Mandir & Aaj Ka Rashifal
कोरोना के चलते भारत में 24 करोड़ स्कूली बच्चे घर पर कर रहे पढ़ाई, लेकिन कई परिवारों के पास स्मार्टफोन खरीदने के नहीं हैं पैसे, इंटरनेट भी नहीं

भारत में स्कूल बंद होने के कारण बच्चे स्मार्टफोन के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास स्मार्टफोन खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। यही नहीं धीमा इंटरनेट भी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा बन रहा है। कोरोना के चलते भारत में करीब 24 करोड़ स्कूली बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

पालमपुर के किसान कुलदीप कुमार ने अपनी गाय बेचकर स्मार्टफोन खरीदा ताकि उनके बच्चे ऑनलाइन क्लास में हिस्सा ले सकें। पिछले चार महीनों से लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद है। कुमार के ऊपर पहले से ही कर्ज था और गाय ही उनकी एकमात्र संपत्ति थी। पिछले हफ्ते उन्होंने इस गाय को 6,000 रुपए में बेच दिया और करीब-करीब पूरा पैसा स्मार्टफोन में लग गया।

कुमार रॉयटर्स से बातचीत में कहते हैं, "मेरे पड़ोसी के पास स्मार्टफोन है, लेकिन मेरे बच्चे हर दिन वहां जाने के खिलाफ हैं, मैं उनकी पढ़ाई को लेकर चिंतित था, इसलिए मैंने गाय बेच दी।' चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। भारत में करीब एक अरब आबादी के पास ऐसे फोन हैं जो इंटरनेट की सुविधा से लैस हैं।

कुमार और उनकी पत्नी के लिए स्मार्टफोन एक नई चीज है। ना ही कुमार और ना ही उनकी पत्नी कभी ऑनलाइन हुए हैं और इसलिए उनके बच्चे ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

स्कूल बंद होने के चलते बच्चों के लिए इंटरनेट सबसे अहम

स्कूल बंद होने के कारण इंटरनेट तक पहुंच बच्चों के लिए सबसे अहम चीज हो गई है, जिससे वे अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें। इसी वजह से कई गरीब या कम आय वाले परिवार सस्ता या फिर सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। भारत में करीब 24 करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं। इनकी वजह से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की बिक्री और बढ़ सकती है। उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल हो चुके हैंडसेट की बिक्री बढ़ी है।

टीचर स्मार्टफोन डोनेट करने की अपील कर रहे हैं

पुणे के एक शिक्षक नागनाथ विभूते ने अपने ब्लॉग के जरिए लोगों से इस्तेमाल किए हुए स्मार्टफोन दान करने की अपील की, जिसका इस्तेमाल ऐसे बच्चे कर सकें जो गरीब परिवार से आते हैं।

गांवों में इंटरनेट की धीमी स्पीड बच्चों के लिए मुसीबत से कम नहीं

शिक्षक वॉट्सऐप के जरिए घर पर किए जाने वाला सबक दे रहे हैं या वर्चुअल क्लास ले रहे हैं। लेकिन, स्मार्टफोन की कमी ऑनलाइन स्कूली शिक्षा के लिए एकमात्र बाधा नहीं है। महाराष्ट्र के पंचगनी में केमिस्ट्री की टीचर मौमिता भट्टाचार्जी को धीमे इंटरनेट के साथ काम करना पड़ता है। भट्टाचार्जी ने बच्चों को क्लासरूम का अहसास देने के लिए दीवार पर ब्लैकबोर्ड भी लगाया है। मौमिता सबक को रिकॉर्ड करती हैं और बाद में बच्चे उसे इंटरनेट के जरिए डाउनलोड कर लेते हैं।

सरकार ने वन क्लास वन चैनल की शुरुआत की

खराब कनेक्शन, फोन की लागत और महंगे डाटा प्लान के अलावा स्क्रीन पर अत्यधिक समय बिताने की चिंताओं के बीच पढ़ाने के तरीके को वापस ऑफलाइन की तरफ जाने पर विचार करने पर मजबूर किया जाने लगा है। हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय ने 'वन क्लास वन चैनल' की शुरूआत की थी। इसके तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए टीवी और रेडियो का सहारा लिया जाता है।

46 फीसदी परिवारों ने अपने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया है

ऑनलाइन शिक्षा होने के कारण गरीब परिवारों के लाखों बच्चों की पढ़ाई छूट गई है। गैर लाभकारी संस्था कैरिटास इंडिया द्वारा 600 से अधिक प्रवासी श्रमिकों पर किए गए एक सर्वे में पता चला कि उनमें से 46 फीसदी परिवारों ने अपने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया है। पुणे स्थित शिक्षक विभूते बताते हैं कि ईंट भट्टों में काम करने वाले उन मजदूरों के बच्चों से उनका संपर्क टूट गया जो लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

शिक्षक अब व्हाट्स-ऐप के जरिए घर पर किए जाने वाला सबक दे रहे हैं या वर्चुअल क्लास ले रहे हैं।
कोरोनाकाल में सिर्फ भारत में बिजनेस करने वाली जियो को ढाई हजार करोड़ का फायदा; 18 देश में ऑपरेट करने वाली एयरटेल को 16 हजार करोड़ का घाटा

कोरोना के चलते भारत में तीन महीने का लॉकडाउन रहा। मार्च के आखिरी हफ्ते से लेकर जून तक लोगों की डिजिटल डिपेंडेंसी और भी बढ़ गई। लोगों ने इंटरनेट के जरिए घर से ही सारा काम किया और इससे टाइम पास भी किया। इस बात की चर्चा भी थी कि लॉकडाउन के चलते, इंटरनेट यूज बढ़ेगा और टेलीकॉम कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ेगा।

हाल ही में रिलायंस जियो और एयरटेल ने वित्त वर्ष 2020-2021 के पहले तिमाही के लिए अपने आंकड़े जारी किए। जियो को लॉकडाउन में नए यूजर भी मिले और हर यूजर से उसकी कमाई भी बढ़ी। इसके साथ ही उसका फायदा भी बढ़ा।

लेकिन, एयरटेल के साथ ऐसा नहीं हुआ। लॉकडाउन में बीती इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके यूजर घट गए। एयरटेल का बिजनेस 18 देशों में है उसके बाद भी उसका ये हाल है। वहीं, जियो सिर्फ भारत में बिजनेस करके भी एयरटेल के 18 देश के यूजर बेस के लगभग बराबरी पर आ खड़ी हुई है। एयरटेल को हर यूजर से उसकी कमाई में थोड़ा इजाफा तो हुआ लेकिन, उसका घाटा दो गुने से ज्यादा बढ़ गया।

अप्रैल-जून तिमाही इन दोनों कंपनियों की परफॉर्मेंस कैसी रही? दोनों कंपनियों के यूजर्स का डेटा कंजम्पशन कितना बढ़ा? दोनों के यूजर्स कितने बढ़े या घटे? लॉकडाउन में लोगों की कॉलिंग कितनी बढ़ी? इस रिपोर्ट में हम इन सभी सवालों का जवाब देंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Jio Vs Airtel; Mukesh Ambani Reliance Jio Profit Vs Airtel Revenue 2020 | Who is the Biggest? How Many Reliance Jio Airtel User (Subscriber Base) In India
ऑनलाइन शिक्षा में पेरेंट्स की बड़ी भूमिका है जिन्होंने घर को स्कूल बना दिया : सिसोदिया

कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन शिक्षा में पेरेंट्स की बड़ी भूमिका है, जिन्होंने घर को ही स्कूल बना दिया। उन्होंने कहा कि कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, हम अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे। यह कहना है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को स्कूलों में सेमी-ऑनलाइन शिक्षा की समीक्षा की और शिक्षकों अभिभावकों से फीडबैक भी लिया। इस दौरान सिसोदिया ने एसकेवी, शंकर नगर में शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद किया।

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में जारी सेमी ऑनलाइन शिक्षा की समीक्षा करते हुए इसे बेहतर करने के सुझाव मांगे। संवाद में अधिकांश पेरेंट्स में ऑनलाइन शिक्षा को काफी उपयोगी बताते हुए कहा कि शिक्षकों ने बच्चों का अच्छा मार्गदर्शन किया। जिस पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने इस बार 98 प्रतिशत रिजल्ट ला कर इतिहास कायम किया है।

पांच साल पहले जब 88 प्रतिशत रिजल्ट आया था, तब हमने 90 प्रतिशत का टारगेट रखा था। आज रिजल्ट 98 प्रतिशत पहुंच गया। लेकिन हम इससे आत्ममुग्ध न हों, बल्कि और आगे बढऩे की सोचें। उन्होंने कहा कि कुछ अच्छा होने पर हम खुश हों, लेकिन हमेशा आगे की तरफ सोचना चाहिए। जब हम कार चलाते हैं, तो आगे की तरफ देखने का शीशा बड़ा होता है, पीछे का छोटा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेडी हार्डिंग अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

लेडी हार्डिंग अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को वेतन में कटौती, काम से निकालने व सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस के दिल्ली राज्य सचिव सूर्य प्रकाश ने कहा कि अस्पताल में काम कर रहे अनुबंधित कर्मचारियों को काम से निकाला जा रहा है। लेडी हार्डिंग अस्पताल व मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार के अधीन है, बावजूद इसके इन कर्मचारियों की समस्याओं पर केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

देशभर में स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई और अन्य सुरक्षा उपकरणों की भारी किल्लत के बीच काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां कर्मचारियों विशेषकर कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को ठीक से वेतन तक नहीं दिया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेलवे पार्सल के जरिए बिहार तक पहुंच रही शराब पकड़ी

बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है, ऐसे में शराब तस्कर मुनाफा कमाने के लिए शराब दिल्ली से वहां पहुंचा रहे हैं। वो भी रेलवे पार्सल के माध्यम से। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने एक शख्स को दबोच लिया। इसके पास से अवैध शराब की तीन पेटियां मिली। मूलरुप से मधुबनी बिहार के रहने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद युसुफ के तौर पर हुई। आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शराब को पार्सल के जरिए बिहार भेजने के लिए बुकिंग कराने जा रहा था।

यह तस्कर रेलवे की लापरवाही का फायदा उठा इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बताया आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ वह शराब फरीदाबाद से लेकर आता था। जिसे वह बिहार भेज ज्यादा मुनाफा कमा लेता था। रेलवे पार्सल की वजह से चैकिंग में पकड़े जाने का भी कोई डर नहीं होता।

शराब को थर्माकोल से बढ़िया ढंग से पैक किया जाता था, ताकि पार्सल के नीचे गिरने पर भी बोतल नहीं टूट सके। वह रेलवे की पर्ची कटवाकर पार्सल उनके हवाले करवा देता था, यही शराब जब बिहार पहुंच जाती तो वह उसे पार्सल से छुड़वा लेता। आरोपी से पूछताछ कर अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह इस तरह से अभी तक कितनी पेटी शराब बिहार भेज चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केंद्र पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि वापस लें : आप

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली में डीजल की कीमतें कम करने के दिल्ली कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतों में कटौती एक निर्जीव अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में “संजीवनी बूटी” के रूप में कार्य करेगी। डीजल भारतीय अर्थव्यवस्था और आर्थिक विकास के चालक का जीवनदाता है। केवल एक शिक्षित और ईमानदार राजनेता ही इसके महत्व को महसूस कर सकते है।

लॉकडाउन में वैट में बढ़ा कर लूटे पैसे वापस करें केजरीवाल सरकार : गुप्ता

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। जिसे गुरुवार को वापस ले लिया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली के लोग आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहे थे। तब दिल्ली सरकार का डीजल और पेट्रोल पर वैट बढ़ाना सरासर अनुचित था। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली भाजपा की ओर से बार-बार दबाव बनाने के बाद अब जाकर केजरीवाल सरकार ने डीजल के वैट को वापस लेने का फैसला लिया है। जो कि देर से लिया हुआ फैसला है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान में जांच प्रक्रिया में लगते हंै छह से आठ घंटे

दिल्ली के (आईजीआई) एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों का अब बोर्डिंग, सुरक्षा जांच में आधा समय ही लगेगा। वर्तमान समय में यात्रियों के इमिग्रेशन, कस्टम, स्वास्थ्य जांच व क्वारेंटाइन को लेकर की जाने वाली प्रक्रिया में जांच में प्रति यात्री छह से आठ घंटे का समय लग रहा है।

आईजीआई एयरपोर्ट ने यात्रियों के जांच में लगने वाले समय को दूर करने के लिए दो बड़े बदलाव किया है। यहां इमिग्रेशन काउंटर पर प्रोटेक्टिव ग्लास शील्ड लगाई गई है। इससे इमीग्रेशन काउंटर पर अधिक संख्या में इमिग्रेशन अधिकारी बैठ सकेंगे और इससे यात्रियों की जांच में लगने वाला समय पचास प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है। इसके साथ एयरपोर्ट प्रशासन ने गेट के बाहर लगी करीब 8 यूवी बैगेज स्कैनर मशीन को हवाईअड्डा परिसर के अंदर बैगेज बेल्ट के पास शिफ्ट कर दिया है। वर्तमान समय में इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्री की जांच में 6 से 8 घंटे का समय लग रहा है।

अभी मिल रही है यात्रियों को चार श्रेणियों में छूट
विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को सात दिन का संस्थागत क्वारेंटाइन व सात दिन का घर में क्वारेंटाइन अवधि पूरी करनी होती है। किसी यात्री के साथ में 10 साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारी, घर में किसी की मौत व गर्भवती महिला चार श्रेणियों में आने वाले लोगों रियायत रखी गई है।

इमिग्रेशन काउंटर पर लगाई गई 150 ग्लास शील्ड
एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर पर 150 प्रोटेक्टिव ग्लास शील्ड लगाई गई हैं। इससे अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपना काम कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते अभी इमिग्रेशन, कस्टम, स्वास्थ्य जांच व क्वारेंटाइन को लेकर की जाने वाले प्रक्रिया में समय लग रहा है।

यूवी बैगेज स्केनर स्थानांतरित
काेरोना से बचाव के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रवेश गेट के बाहर लगी सभी यूवी बैगेज स्केनर मशीन दिल्ली हवाईअड्डे के अंदर बैगेज बेल्ट के पास स्थानांतरित की जाएंगी। ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो।

इमिग्रेशन जांच के दौरान इंतजार करने वाले लोगों के लिए सिटिंग एरिया के आसपास फूड काउंटर लगाया गया है। जिससे उन्हें पानी, चाय आदि स्नैक्स की परेशानी न हो। हाल ही में लोगों ने शिकायत की थी कि फूड काउंटर न होने से परेशानी होती है। -विदेह कुमार जयपुरियार,डायल, सीईओ

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फरीदाबाद-गुड़गांव मेट्रो की तैयार हुई डीपीआर, लेकिन विरोध के कारण इसमें होगा बदलाव

शहरवासियों को फरीदाबाद से गुड़गांव तक मेट्रो से सफर करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक व अन्य संगठनों के विरोध के कारण सरकार ने अब इसके फाइनल रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया है। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए परिवहन एवं खनन मंत्री ने भी रूट बदलाव करने पर सहमति जताई है। क्योंकि फाइनल रूट में एनआईटी क्षेत्र इसमें नहीं जुड़ा है। अब सरकार ने फाइनल रूट का दोबारा सर्वे कर 10 अगस्त तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। ऐसे में अब यह प्रोजेक्ट और लेट हो जाएगा। क्योंकि वर्ष 2014 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी। चार साल बाद 2018 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट को मंजूरी दी थी। दो साल बाद 2020 में फाइनल डीपीआर बनकर तैयार हुई। लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया। ऐसे में मार्च 2021 तक मेट्रो रेल सेवा शूरू नहीं हो पाएगी।

यह है पूरा मेट्रो प्रोजेक्ट
फरीदाबाद-गुड़गांव मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर केंद्र एवं राज्य सरकार करीब 5900 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दिसंबर 2018 में दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने टेक्नो फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर इसकी मंजूरी दी थी। ये मेट्रो रेल बाटा चौक से सेक्टर 45 गुड़गांव से जुड़ेगी। मार्च 2021 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन डीपीआर फाइनल होने में देरी और फिर अब विरोध होने के कारण प्रोजेक्ट पूरा होने में विलंब होगा। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा तैयार की गई फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ट्रैक की कुल दूरी 30.38 किलोमीटर होगी। पूरा रूट एलिवेटेड होगा। बाटा चौक से गुड़गांव के सेक्टर-45 तक कुल छह स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें बाटा चौक से पहला स्टेशन बड़खल एंक्लेव, पाली स्टोन क्रेशर जोन, भाटी माइंस, मांडी, सुशांत लोक सेक्टर 54 गुड़गांव और सेक्टर 45 गुड़गांव है। इस प्रोजेक्ट में स्पीड लिमिट 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। लेकिन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई जा सकती है। मेट्रो काॅरपोरेशन के मुताबिक शेड्यूल लिमिट 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है।

सरकार ने दोबारा से सर्वे का आदेश जारी किया

हाल ही में डीएमआरसी ने डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को फाइनल कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एनआईटी के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उनका तर्क है कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी आबादी रहती है। ऐसे में मेट्रो रूट को प्याली चौक से ले जाया जाए। जिससे बल्लभगढ़, बड़खल समेत एनआईटी क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। विधायक ने विधानसभा में भी इसका विरोध किया और सरकार से रूट में बदलाव कर प्लायी चौक रूट को जोड़ने की मांग की। इस विरोध के साथ ही एनआईटी क्षेत्र के कई सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया। विधायक ने इस मामले को परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के सामने भी रखा। साथ ही प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की। सरकार ने दोबारा से सर्वे का आदेश जारी किया है। 10 अगस्त तक इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

प्रॉजेक्ट की डेडलाइन 3 साल

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिसंबर 2018 में घोषणा की थी कि इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन 31 मार्च 2021 है। एक अप्रैल 2021 रेवेन्यू ओपनिंग डेट होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी वाले रूट से प्रतिदिन करीब 1.50 लाख लोग गुजरते हैं। 2021 तक यह संख्या 1.72 लाख हो सकती है। ऐसे में इस रूट से मेट्रो को फायदा होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो।
चार दिन पहले हुई युवती हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

चार दिन पहले बल्लभगढ़ की दौलत कॉलोनी में भारती नामक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पीआरओ धारणा यादव के अनुसार इस मामले में फतेहपुर बिल्लौच निवासी सागर, अमित और रिंकू को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सागर का भाई पवन नीमका जेल में बंद है। पवन की दोस्ती मृतका भारती से थी। जो उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन पवन के जेल में बंद होने से उसके भाई सागर से दोस्ती हो गई थी। लेकिन कुछ समय पहले मृतका ने सागर से नाता तोड़ किसी और से शादी कर ली थी। इसका बदला लेने के लिए सागर ने अपने साथी अमित और रिंकू के साथ मिल 25-26 जुलाई की रात वारदात को अंजाम दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना से 2 मौत, 24 घंटे में नए केस से दोगुना मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

फरीदाबाद| कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई। लेकिन राहत की बात यह है कि 24 घंटे में नए केस से दो गुना मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। गुरुवार को 184 नए केस आए। अभी तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8479 तक पहुंच गया। जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 6915 तक पहुंच गया। गुरुवार को कुल 394 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।

नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में 70352 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 61458 की निगेटिव रिपोर्ट आई।

जबकि 415 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 8479 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 293 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 1141 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। हेल्थ विभाग के मुताबिक 43 मरीजों की हालत गंभीर है। जबकि 2 को आईसीयू में रखा गया है। डबुआ कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय पुरुष और बल्लभगढ़ निवासी 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

फाइल फैक्ट

फरीदाबाद में कोरोना: कुल 70352 सैंपल

निगेटिव-61458

पॉजिटिव-8479

रिपोर्ट पेंडिंग-415

ठीक हुए-6915

अस्पताल में आइसोलेट-293

घर में आइसोलेट 1141

कोरोना से मौत-130

वन विभाग ने अरावली को हराभरा बनाने के लिए ड्रोन से बीजों का छिड़काव किया

वन विभाग ने ड्रोन का प्रयोग करते हुए बड़खल क्षेत्र में 5 हेक्टेयर एरियल सीडिंग द्वारा पौधरोपण करने का नया प्रयोग किया गया। इसका शुभारंभ प्रधान मुख्य वन संरक्षक डा. अमरिन्द्र कौर ने किया। अरावली पहाड़ी क्षेत्र में ऐसे बहुत से दुर्गम क्षेत्र हैं, जहां आसानी से पहुंच पाना संभव नहीं है। इन स्थानों पर मिट्टी तथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। इस कार्य हेतु विशेष रूप से डिजाइन किए गए ड्रोन का प्रयोग कर अरावली की पहाड़ियों के अनुकूल स्थानीय प्रजातियों का पौधरोपण करने की योजना को अंजाम दिया गया। यह पूर्णत: ईको-फ्रेंडली तकनीक है। इसमें न्यूनतम मशीनरी का प्रयोग कर अधिक से अधिक क्षेत्र को हरा-भरा किया जा सकता है। एरियल सीडिंग के माध्यम से पौधरोपण करने के लिए स्थानीय प्रजातियों जैसे खैरी, रोंज, बेरी, जंगल जलेबी, इन्द्रजो आदि प्रजातियों के बीज तथा मिट्टी, खाद, जले हुए कोयले की राख आदि के मिश्रण से सीड बॉल्स तैयार की गई। ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर इन सीड बॉल्स का अरावली की पहाड़ियों पर ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
63 दिन में सबसे कम 77 पॉजिटिव केस, जून के मुकाबले जुलाई में 900 केस कम मिले

कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर सामने आई है। गुड़गांव में 63 दिन बाद 24 घंटे में 77 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 10 दिन बाद एक्टिव केस भी घटकर एक हजार से कम हो गए हैं। जून महीने के मुकाबले गुड़गांव में संक्रमण काफी कम हुआ है। जहां जून महीने में कोरोना संक्रमण के कारण तेजी से मौतें हुई थी और 30 दिन में 90 लोगों की जान संक्रमण ने ले ली थी।

वहीं जुलाई महीने के 30 दिन में 31 मौत हुई हैं। जुलाई में 69062 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें से मात्र 3642 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि 3907 पेशेंट ठीक भी हुए हैं। जून के 30 दिनों में 19 हजार लोगों के सेम्पल लिए गए थे, वहीं अब जुलाई महीने के 30 दिनों में ही 69 हजार लोगों के सेम्पल लिए जा चुके हैं।

सैंपलिंग बढ़ने से पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार कम हुई है। जहां जून महीने में 4573 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं जुलाई महीने के 30 दिन 3642 पॉजिटिव केस मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुड़गांव में यदि लोगों जागरुकता दिखाएं और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें तो आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और कम हो जाएगी।

गंभीर मामलों में आई कमी और मौत के मामले भी घटे

गुड़गांव में जून महीने में जहां 90 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी, वहीं जुलाई महीने में तेजी से सैंपलिंग व जांच किए जाने से गंभीर मामलों में कमी आई और मौत के मामले घटे हैं। जुलाई महीने के 30 दिन में 31 मौत हुई हैं। जहां जुलाई महीने में 3642 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं 30 दिन में 3907 पेशेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैब चालक के दो बैंक खातों से 46 हजार रुपए निकाले

कैब चालक के दो बैंक खातों में से अलग-अलग सात ट्रांजेक्शन कर 46 हजार रुपए निकाल लिए। कैब चालक मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके दो बैंक खातों से 7 बार में 46 हजार 400 रुपए निकल गए।

एचडीएफसी बैंक खाते से ऑनलाइन टूर पैकेज की बुकिंग के नाम पर मेक माई ट्रिप के जरिए रुपए निकाले गए, जबकि एसबीआई खाते से गो आईबिबो कंपनी के जरिए 6 ट्रांजेक्शन में रकम निकली। उनके पास ट्रांजेक्शन के लिए कोई ओटीपी या मैसेज नहीं आया। साइबर सेल में प्राथमिक जांच में मामला सही पाया जिस पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

फोन-पे ऐप से 36 हजार रुपए निकाले
राजीव नगर कॉलोनी निवासी विजय कौशिक ने पुलिस को शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर ऐप का कोड पूछा और ऐप से जुड़े खाते में रुपए डलवाने की बजाय 36 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत में पुलिस में कर मामला दर्ज करवाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिना एनओसी जमीन व प्लाॅट की रजिस्ट्री में संलिप्त अफसरों पर होगी कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री

एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना सम्बन्धी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि रूल 7ए अधिसूचित क्षेत्र (कंट्रोल्ड एरिया) में बिना एनओसी के जमीनों व प्लाॅट की रजिस्ट्री करने के मामलों की जांच की जा रही है और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

केवल निलंबन तक सीमित नहीं रहेगा। उन्हें निलंबित करने के साथ साथ उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज होगा और विजीलेंस इंक्वायरी भी करवाई जाएगी ताकि भविष्य में कोई व्यवस्था में खामियों का फायदा उठाते हुए इस प्रकार का दुस्साहस ना कर सके। उन्होंने कहा कि अनियमितता की वजह से हुई रजिस्ट्रीयों को भी रिवाइज किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 माह में कान्ट्रैक्ट लेबर वाले संस्थानों के पास एचयूएम नंबर होना जरूरी

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला की अध्यक्षता में स्टेट एडवाइजरी कान्ट्रैक्ट लेबर बोर्ड की दूसरी बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि कांट्रेक्ट लेबर रखने वाली सभी पंजीकृत साइटों तथा संस्थानों को हरियाणा उद्योग मेमोरेंडम (एचयूएम) के साथ जोड़ा जाएगा।

इसके लिए श्रम विभाग अगले 6 महीने के दौरान सभी संस्थानों की समीक्षा करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले 6 महीने में कान्ट्रैक्ट लेबर रखने वाले संस्थानों के पास एचयूएम नंबर होना जरूरी है, जिसके अंतर्गत ठेकेदारों तथा श्रमिकों का पंजीकरण उनके आधार नंबर के साथ किया जा रहा है। श्रम विभाग यह पुष्टि करेगा कि ऐसे हर संस्थान का रजिस्ट्रेशन हो और 1 फरवरी 2021 के बाद यदि कोई ठेकेदार अथवा संस्थान पंजीकृत नहीं पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
बैठक में दूसरा महत्वपूर्ण एजेंडा रबर उद्योग से जुड़ी इकाईयों में कान्ट्रैक्ट लेबर रखने के बारे में था । इस मामलें में सभी औद्योगिक एसोसिएशनों तथा ट्रेड यूनियनों से सुझाव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया कि वे रबर उद्योग में कान्ट्रैक्ट लेबर रखवाने के पक्ष में हैं अथवा नहीं। सुझाव मिलने के बाद ही बोर्ड की अगली बैठक में इस एजेंडा बिंदु पर निर्णय लिया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव में बूंदाबांदी, पटौदी में हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, तापमान 5 डिग्री सेल्सियस लुढ़का

गुड़गांव में गुरुवार को मौसम बदला और सुबह 9.30 बजे काले बादल छा गए। इस दौरान जहां गुड़गांव, सोहना व फर्रुखनगर में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं पटौदी में झमाझम बारिश हुई। वहीं बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया। जहां बुधवार को 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी बादल छाए रहने व बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बदमाशों ने नीतू दाबोदिया गैंग के गुर्गे पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, गंभीर घायल

कंझावला इलाके में नीतू दाबोदिया नामक गैंगस्टर के करीबी बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने बीती रात अंधाधुंध गोलियां चलाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। परिवार वालों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल की पहचान संदीप के रुप में हुई है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। शुरूआती जांच में पुलिस गैंगवार और वारदात का तिहाड़ जेल से लिंक की आशंका से इंकार नहीं कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे पुलिस को कंझावला तटेसर श्मशान घाट के पास संदीप नामक बदमाश को गोली मारने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को संदीप सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था। पास ही उसकी बाइक और आधा दर्जन से ज्यादा कारतूस के खोल पड़े थे। संदीप को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिवार वालों को वारदात की जानकारी दी। डॉक्टरों ने संदीप की हालत बिगड़ता देखकर उसे सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया।
संदीप कंझावला इलाके का बीसी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप कंझावला पुलिस का घोषित बदमाश है। वह बवाना में अजय उर्फ सोनू दादा के अपहरण और उसकी हरियाणा में ले जाकर हत्या के बाद शव को जलाने की वारदात समेत आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है। बीती रात वह अपने खेत से बाइक से घर की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसपर 2 पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चलाई। करीब 3 से 4 गोली संदीप को लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंच पाते। बदमाश मौके पर से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गैंगस्टर नीतू का करीबी रह चुका है संदीप
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप गैंगस्टर नीतू दाबोदिया का करीबी रह चुका है। जबकि नीतू की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया से दुश्मनी है। दोनों की दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। सूत्रों की मानें तो संदीप नीरज बवानिया के साथी अजय उर्फ सोनू उर्फ पंडि़त उर्फ दादा की सुल्तानपुर डबास से अपहरण कर हरियाणा में पहले गोली मारकर हत्या की बाद में लाश को जला दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेटे को बंधक बनाकर घर में डाली थी डकैती,तीन गिरफ्तार

नंद नगरी इलाके में मां-बेटे को बंधक बनाकर डकैती की वारदात करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में 3.77 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान मोहम्मद चांद, जावेद और सलीम के तौर पर हुई, जो लोनी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस को इस केस में अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक 26 जुलाई पौने चार बजे सुनील शर्मा ने इस घटना की सूचना दी थी। पुलिस को बताया गया वह घर में बुजुर्ग मां के साथ मौजूद थे। तभी पांच हथियारबंद बदमाश घर में घुसकर 35 से 40 तोला सोना और लगभग सवा 14 लाख रुपये कैश और आधा किलो चांदी लूट ली। उनका मोबाइल भी बदमाश साथ ले गए।

घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी मां को भी चोट पहुंचाई। इस घटना की बाबत दयालपुर थाने में डकैती का केस दर्ज किया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष वेद प्रकाश से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई और टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से संदिग्धों के मोबाइल नंबर को जांच के दायरे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 30 जुलाई को वजीराबाद रोड पर चांद बाग के नजदीक ट्रैप लगाकर तीन बदमाशों को लूट के सामान के साथ दबोच लिया। आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला मोहम्मद चांद जुए का आदि है। उस पर काफी कर्ज हो चुका था। कर्जदाता रकम का तकाजा कर रहे थे। यही कर्ज उतारने के लिए उसने अपने दोस्तों जावेद, सलीम और राजू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। राजू ने बाद में शरीक और रहीस को भी अपने साथ मिला लिया था। 26 जुलाई को सभी नेहरू विहार की गली नंबर छह के मकान नंबर बी-46 पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

फैक्ट्री से तिजोरी तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार

आउटर नार्थ जिला के स्पेशल स्टॉफ ने बवाना स्थित एक फैक्ट्री से तिजोरी तोड़कर ले जाने वालों में से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश खत्री उर्फ गोलू के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर तिजोरी और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी की निशानदेही पर उसके सरगना को पकडऩे की कोशिश की जा रही है। दरअसल बवाना स्थित एक फैक्ट्री में कुछ समय पहले बदमाशों ने एक तिजोरी लूटने की कोशिश की थी। जब तिजोरी नहीं खुली तो बदमाश उसे काटकर ही साथ ले गए थे। लेकिन जब बदमाशों ने तिजोरी को ठिकाने पर ले जाकर खोला। उसमें कुछ ही हजार रुपए थे। जिसके बाद बदमाशों ने एक दूसरे को काफी खरी खोटी सुनाई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नरेश खत्री पंजाब खोड़ का रहने वाला है। जबकि उसका सरगना पारूल जयखेड़ा का रहने वाला है, जो कई वारदातों में शामिल रहा है। स्पेशल स्टॉफ को नरेश के बारे में जानकारी मिली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिटायर्ड वाइस प्रिसिंपल से एक लाख की ठगी का नौंवी पास आरोपी अरेस्ट

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक के साइबर सेल ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसने एक बुजुर्ग को एक लाख पांच हजार रुपए की चपत लगाई थी। उसने बुजुर्ग के सामने खुद को पेटीएम का एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बताकर जाल में फंसाया था। आरोपी की पहचान सूरत, गुजरात निवासी अब्दुर रहमान है। अभी तक की जांच में पुलिस को उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस उसके साथ को तलाश रही है। डीसीपी आरपी मीणा ने बताया पिछले साल 14 नवंबर को एक स्कूल से वाइस प्रिंसिपल पद से रिटायर 70 वर्षीय सिद्दिकी ने खुद के साथ धोखाधडी की शिकायत दी थी। यह मामला जामिया नगर थाने में दर्ज किया गया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया आरोपी ने उन्हें पेटीएम केवाईसी के नाम पर क्विक सपोर्ट एप्लिकेशन डाउनलोड करने की बात कहीं थी। उन्होंने अपना कार्ड व सीवीवी नंबर उक्त शख्स से शेयर किया था। इसके बाद उनके पेंशन अकाउंट से एक लाख रुपये कट गये। पुलिस ने आरोपी को सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी महज नौंवी पास है। आरोपी ने पुलिस को बताया उसके पास कोई नौकरी नहीं थी। दो साल पहले वह ताहिर के संपर्क में आया और फिर ऑनलाइन फ्रॉड करने लगा। उसका साथी भी सूरत का रहने वाला है। ठगी के धंधे में इन दोनों की बराबर की हिस्सेदारी था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brazil President Bolsonaro says on antibiotics after feeling weak
The president fell ill with the novel coronavirus earlier this month, but has subsequently recovered and tested negative.
New York City steels itself for Covid-19 to return in the fall
The city has been a success story in combating Covid-19 since March and April, when the pandemic swept through its boroughs killing thousands of people.
राम मंदिर के गर्भगृह में 200 फीट गहराई में रखा जाएगा टाइम कैप्सूल, इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी ऐसा पहले भी कर चुके हैं

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। इससे पहले राम मंदिर नींव के भीतर टाइम कैप्सूल रखे जाने को लेकर खूब चर्चा है। यह कैप्सूल क्या है? क्या ऐसा पहली बार हो रहा है? ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि राम मंदिर का इतिहास हजारों साल तक मौजूद रहे, इसके लिए मंदिर के गर्भगृह की 200 फीट गहराई में टाइम कैप्सूल रखा जाएगा।

इस टाइम कैप्सूल पर मंदिर का पूरा विवरण और इतिहास लिखा रहेगा, ताकि भविष्य में जन्मभूमि और राम मंदिर का इतिहास देखा जा सके और कोई विवाद न हो। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने मीडिया को सबसे पहले यह जानकारी दी थी।

बिहार के रहने वाले कामेश्वर चौपाल वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में उन्हें सदस्य भी बनाया गया है।

1989 में भी भूमि के नीचे दबाया गया था ताम्र लेख
राम मंदिर के चीफ आर्किटेक्ट निखिल सोमपुरा बताते हैं कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उनके मुताबिक 200 मीटर गहराई की मिट्टी का सैंपल लिया गया था, लेकिन अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के आधार पर ही मंदिर का निर्माण करने वाली कंपनी एलएनटी नींव की खुदाई शुरू कर देगी।

टाइम कैप्सूल क्या होता है?

टाइम कैप्सूल एक कंटेनर की तरह होता है और हर तरह के मौसम को सहन करने की इसमें क्षमता होती है। अयोध्या में राम मंदिर के नीचे डाला जाने वाला टाइम कैप्सूल कुछ सदियों के बाद एक ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में जाना जाएगा। टाइम कैप्सूल को एक ऐसे ऐतिहासिक महत्व के दस्तावेज के रूप में जाना जाता है, जिसमें किसी काल की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक स्थिति का उल्लेख हो। यह दस्तावेज ताम्र पत्र पर लिखा जाएगा।

टाइम कैप्सूल पर क्या लिखा जाएगा?

इस ताम्र पत्र पर मंदिर का संक्षिप्त इतिहास, शिलान्यास की तारीख, भूमिपूजन करने वाले मुख्य अतिथि, उपस्थित विशिष्टजन का नाम, निर्माण की शैली तथा वास्तुविद का नाम लिखा रहेगा। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के अनुसार, ताम्र लेख तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी को सौंपी गई है।

1989 में भी जब राममंदिर का शिलान्यास हुआ था, तब भी एक ताम्र लेख भूमि के नीचे दबाया गया था

इस बीच, यह जानकारी भी सामने आई है कि साल 1989 में जब गर्भगृह के सामने राममंदिर का शिलान्यास हुआ था, उस वक्त भी एक ताम्र लेख भूमि के नीचे दबाया गया था। रामलला की ओर से मुकदमे की पैरवी करने वाले वकील त्रिलोकीनाथ पांडेय बताते हैं कि उस वक्त ताम्र लेख विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव अशोक सिंहल ने तैयार कराया था। पांडेय बताते हैं कि ताम्रपत्र तांबे से बनाया जाता है, क्योंकि इस धातु में जंग नहीं लगती है। यह लेख मिट्टी में भी हजारों साल तक सुरक्षित रहेगा।

जब इंदिरा गांधी ने बनवाया टाइम कैप्सूल
भारत में पहले भी ऐसे टाइम कैप्सूल ऐतिहासिक महत्व की इमारतों की नींव में डाले जा चुके हैं। 1973 में इंदिरा गांधी सरकार ने लालकिले की नींव में ऐसा ही एक टाइम कैप्सूल डाला था। तब इसे काल-पत्र का नाम दिया गया था। उस वक्त विपक्ष के लोगों ने इंदिरा गांधी के इस कदम की काफी आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि इस काल-पत्र में इंदिरा गांधी ने अपने परिवार का महिमामंडन किया है।

इंदिरा सरकार के काल-पत्र में क्या लिखा था, उसका राज आज तक नहीं खुल सका

इंदिरा गांधी की सरकार ने अतीत की अहम घटनाओं को दर्ज करने का काम इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च यानी आईसीएचआर को सौंपा था और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज के इतिहास के प्रोफेसर एस कृष्णासामी को पूरी पाण्डुलिपि तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन यह काम पूरा होने से पहले ही विवादों में फंस गया और इंदिरा सरकार के इस काल-पत्र में क्या लिखा था, उसका राज आज तक नहीं खुल सका।

1977 में कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो गई और मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार बनी। सरकार गठन के कुछ दिनों बाद टाइम कैप्सूल को निकाला गया, लेकिन जनता पार्टी की सरकार ने इस बात का रहस्योद्घाटन नहीं किया कि उस टाइम कैप्सूल में क्या था? बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय से मांगी गई एक जानकारी में बताया गया था कि पीएमओ को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है।

मोदी भी बनवा चुके हैं टाइम कैप्सूल
टाइम कैप्सूल के विवाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी जुड़ा रहा है। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो 2011 में उन पर भी टाइम कैप्सूल दफनाने का विपक्ष ने आरोप लगाया था। विपक्ष का कहना था कि गांधीनगर में निर्मित महात्मा मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल दफनाया गया है, जिसमें मोदी ने अपनी उपलब्धियों का बखान किया है।

2017 में स्पेन में 400 साल पुराना टाइम कैप्सूल निकला था
30 नवंबर 2017 को स्पेन के बर्गोस में करीब 400 साल पुराना टाइम कैप्सूल निकला था, जो ईसा मसीह की मूर्ति के रूप में था। मूर्ति के भीतर साल 1777 के आसपास की आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जानकारियां थीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। इससे पहले राम मंदिर नींव के भीतर टाइम कैप्सूल रखे जाने को लेकर खूब चर्चा है।