Recents in Beach

Showing posts from October, 2020Show all
ठेकेदार को कर्मचारियों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

नरेला इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को उसी के 2 कर्मचारियों ने शराब के नशे में ड्रिल मशीन और पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर कर्मचारी फरार हो गए। घायल की पहचान नंदलाल के रुप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक और दीपांशु के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित ठेकेदार की बाइक, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार अपने दोनों कर्मचारियों को शराब पिलाकर अन-नैचुरल सेक्स करना चाहता था। जिसको लेकर कर्मचारियों ने मना किया था। जिसके बाद आरोपियों ने ठेकेदार से बचने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नरेला पुलिस को जयपुर गोल्डन अस्पताल से सिर्के कंपनी के ठेकेदार नंद लाल को खून से लथपथ हालत में उसी के कर्मचारियों द्वारा भर्ती करवाने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। नंदलाल के बयान दर्ज करने की कोशिश की। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया।

एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों की धड़पकड़ का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची। लेबर रूम में काफी ज्यादा खून पड़ा था। फर्श पर ही शराब की बोतल, गिलास, कुछ खाना, टूटा हुआ पत्थर और ड्रिल मशीन पड़ी हुई थी। जिन पर खून लगा हुआ था। पुलिस ने सभी को सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
एएसआई से गोदाम किराए परव लिए, फर्जी दस्तावेज बनाकर लिया 2.62 करोड़ का लोन

दिल्ली पुलिस में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने तीन गोदाम किराए पर लेने के बाद फर्जी दस्तावेज बना बैंक से ढाई करोड़ रुपए का लोन ले लिया था। बाद में वह लोन चुकाए बिना अंडरग्राउंड हो गया, जिसका खामियाजा प्रॉपर्टी मालिक को भुगतना पड़ा। बैंक ने उस प्रॉपर्टी को ही सील कर दिया था।

आरोपी पेशेवर जालसाज है, जिस पर कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। आरोपी की पहचान नोएडा यूपी निवासी बृज गोपाल (40) के तौर पर हुई। आर्थिक अपराध शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया साल 2009 में पीड़ित पुलिसकर्मी से आरोपी ने कोंडली गांव में तीन गोदाम किराए पर लिए थे। बकायदा, इसका रैंट एग्रीमेंट भी हुआ था।

विला व फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 5.17 करोड़ रुपए की लगाई चपत
गुड़गांव. विला व फ्लैट बेचने के नाम पर एक बिल्डर द्वारा एक व्यक्ति से करीब 5.17 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुड़गांव डीएलएफ फेज-2 निवासी सतीश सक्सेना ने बताया कि उन्होंने साल 2018 में खोमस रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड व एमके जैन इंटरप्राइजेज के मोहित जैन व कुसुम जैन से फ्लैट व बंगले के लिए सौदा किया था। फ्लैट उन्हें डीएलएफ फेज-2 में दिया जाना था, जबकि विला सेक्टर-106 की इंटरनेशनल सिटी में दिया जाना था।

आरोप है कि ‌बिल्डर ने निर्धारित 5.05 करोड़ रुपए की राशि से करीब 12 लाख रुपए अधिक 5.17 करोड़ रुपए ले लिए। यह राशि लेने के बाद भी उसने फ्लैट और मकान पर कब्जा नहीं दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
कोरोना से 24 घंटे में दो की मौत, 282 नए केस आए, 212 ठीक होकर घर पहुंचे

कोरोना से 24 घंटे में शनिवार को दो मरीजों की मौत हो गई। जबकि 282 नए केस भी आए। इस दौरान ठीक होने वाले 212 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 25295 व ठीक होने वालों का आकड़ा 23794 तक पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 248785 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 223200 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 290 की रिपोर्ट आनी शेष है। इस समय 295 लोग अस्पतालों में दाखिल हैं। जबकि 958 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वाहन चोरी की वारदातें सुलझाई

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वाहन चोरी की वारदातें सुलझाई हैं। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने यूपी के हरदोई निवासी आरोपी राहुल हाल निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ व आदर्श नगर निवासी साहिल पुत्र किरण पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ सेंट्रल थाने में केस दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 7 थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल और आदर्श नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी की है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तीनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पुलिस ने अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अब्दुल करीम निवासी सूर्य विहार पार्ट 2 फरीदाबाद, राहुल उर्फ हैप्पी निवासी मीठापुर बदरपुर दिल्ली, राजू उर्फ राजू डांसर पल्ला फरीदाबाद के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने तीनों आरोपियों को फरीदाबाद के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।

अब्दुल करीम के खिलाफ थाना सेंट्रल, राहुल के खिलाफ थाना पल्ला, एवं राजू के खिलाफ थाना पल्ला में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से दो देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पलवल-सोहना मार्ग पर वाहन की टक्कर से मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के पास वाहन की टक्कर से मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यूपी के बुलंदशहर जिले के कलैना निवासी शिव कुमार ने शिकायत में कहा है कि उनके ताऊ का लड़का कलैना निवासी राज कुमार मिनी ट्रक चलाता था। वह वाहन में सामान लेकर बुलंदशहर से गुड़गांव गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हथियार के बल पर बदमाशों ने दो वाहन चालकों से 68 हजार रुपए लूटे, केस दर्ज

बाइक सवार बदमाशों ने पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हथियार के बल पर दो वाहन चालकों से 68 हजार 400 रुपए लूट लिए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। यूपी के आगरा जिले के शमशाबाद गांव निवासी छतर सिंह ने शिकायत में कहा कि वह 29 अक्टूबर को बोलेरो पिकअप व दूसरी गाड़ी में फिरोजाबाद जिले के फरोल निवासी सोनू फिरोजाबाद से गुड़गांव सब्जी मंडी गोभी लेकर गए थे। 30 अक्टूबर को सुबह सब्जी खाली करने के बाद पेमेंट लेकर घर के लिए चल दिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छापामारी कर बाजरे की खरीद में गड़बड़ी पकड़ी, दो व्यापारियों पर मामला दर्ज

बाजरे की खरीद में फर्जीवाडा की शिकायत पर थाना फर्रुखनगर पुलिस व मार्केट कमेटी की खुफिया टीम ने शनिवार को अनाज मंडी छापामारी की। टीम ने एक व्यापारी को बिना बिल, स्टोक रजिस्टर के बाजरे से भरी एक कैंटर को जब्त किया है। मार्केट कमेटी के सचिव मनिष रोहिल्ला के बयान में दो व्यापारी भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की फर्रुखनगर अनाज मंडी में फर्जीवाड़े से बाजरा लाया व गोदाम में उतारा जा रहा है। 30 अक्टूबर को सांय करीब तीन बजे सूचना के उपरांत पुलिस टीम ने मार्केट कमेटी की टीम को साथ लेकर कर छापेमारी की तो दुकान नंबर 25 फर्रुखनगर के सर्विस रोड पर गाडी अशोका लिलेंड केंटर फर्जी फर्म बिल पर 301 कट्टा बाजरा में से आधा कट्टा उतार चुके थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम मनोहर लाल आज करेंगे नवनिर्मित यू टर्न फ्लाई ओवर का उद्धघाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को हरियाणा दिवस के मौके पर गुड़गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर डीएलएफ फेस 2 के पास नवनिर्मित यू टर्न फ्लाई ओवर का करनाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे शंकर चौक पर एलईडी स्क्रीन लगाकर उद्घाटन कार्यक्रम किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव की स्वामी शर्मा ने बीएससी फाइनल ईयर में हासिल की पहली रैंक

शहर के डीपीजी डिग्री कॉलेज की स्टूडेंट स्वाति शर्मा ने बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा में एमडी यूनिवर्सिटी में पहली रैंक हासिल कर कॉलेज व जिला का नाम रोशन किया है। जबकि परा-स्नातक (पीजी) में बॉटेनी से एमएससी की स्टूडेंट नेहा ठाकरान ने यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है।

बीकॉम के स्टूडेंट गौरव राय और खुशी कुमारी ने क्रमशः पांचवां और आठवां स्थान प्राप्त करके अपने कॉलेज और प्राध्यापकों को गौरवान्वित कर दिया है। एमएससी बॉटनी की स्टूडेंट सेफाली यादव ने छठवां और एमकॉम की स्टूडेंट कविता ने दसवां स्थान हासिल कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेक्टर-9 में किया अंबेडकर भवन एवं बैडमिंटन हॉल का शिलान्यास

नगर निगम की मेयर मधु आजाद व विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को वार्ड-14 के अंतर्गत सेक्टर-9 में अंबेडकर भवन एवं बैडमिंटन हॉल का शिलान्यास किया। भीम राव अंबेडकर भवन पर 2.18 करोड़ की लागत आएगी, वहीं बैडमिंटन कोर्ट 2.42 करोड़ रुपए में तैयार होगा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईटीआई में चौथी ऐडमिशन काउंसलिंग के तहत 10 नवंबर को जारी होगी मेरिट सूची

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चौथी दाखिला काउंसलिंग के तहत मेरिट सूची 10 नवंबर को शाम पांच बजे विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्र विभाग की www.itiharyana.gov.in पर मेरिट सूची देख सकेंगे। सूची में शामिल छात्रों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 12 नवंबर तक किया जाएगा। सूची में शामिल छात्र 14 नवंबर तक ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवा सकेंगे। इसके बाद 16 नवंबर तक सूची में शामिल छात्रों को ट्रेड बदलने का मौका दिया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरियाणा दिवस पर खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का किया गया चयन

हरियाणा दिवस पर खेलों के आयोजन को लेकर शनिवार को शहर के अलग-अलग खेल मैदानों में खेल ट्रायल किया गया। जिसके लिए सभी 8 खेलों के लिए फाइनल खिलाड़ियों का चयन किया गया। दरअसल, कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए खेल मैदानों में कम ही खिलाड़ियों को एकत्रित होने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

ऐसे में खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने के चलते एक दिन पहले ट्रायल किया गया। देवी लाल स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स खेल में खिलाड़ियों की बड़ी संख्या में प्रतिभागीता देखने को मिली। एथलेटिक्स कोच रामनिवास ने बताया कि केवल चुनिंदा गर्ल्स और बॉयस खिलाड़ियों का ही चयन किया जाना है। ऐसे में पहले खिलाड़ियों के बीच ट्रायल किया गया।

बेस्ट खिलाड़ियों का चयन खेल दिवस पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब रविवार को सभी इवेंट के फाइनल राउंड खेले जाएंगे। जिला खेल अधिकारी जेजी बनर्जी ने बताया कि हॉकी टूर्नामेंट के लिए गुड़गांव गांव की टीम का चयन भी किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
त्योहारों पर सिर्फ 10% ट्रेन फ्लाइट 5 गुना तक महंगी

(शरद पाण्डेय) कोरोना काल में इस बार त्योहारों के बावजूद मात्र 10 फीसदी ट्रेन चल रही हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक सामान्य दिनों में लोकल, पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी और दूरंतो मिलाकर करीब 13 हजार गाड़ियों का संचालन होता था, इस बार अभी केवल 1308 ट्रेनें चल रही हैं।

रेलवे बोर्ड के एडीजी जेडी नारायन ने भास्कर को बताया कि रेलवे जरूरत के अनुसार रोजाना ट्रेनों की समीक्षा कर रहा है। दिवाली और छठ के लिए सोमवार को अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है। सफर के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेनें उपलब्ध होंगी।

रेलवे ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वेटिंग टिकट पर सफर की अनुमति नहीं दी है, इसलिए रेलवे विभिन्न रूटों पर 40 क्लोन ट्रेन चला रहा है, जिससे वेटिंग लंबी नहीं जा रही है। दूसरी तरफ हवाई किराया सामान्य के मुकाबले पांच गुना तक अधिक पहुंच गया है। हालांकि सरकार ने किराए पर कैपिंग लगा रखा रखी है, जिससे दूरी के अनुसार 7 श्रेणियों में किराया तय किया गया है।

एयर लाइंस को 40 फीसदी सीटें औसत किराए से कम पर बुक करनी होती हैं। बाकी 60 फीसदी सीटों का किराया तय अधिकतम सीमा तक बढ़ गया है। जिन हवाई रूटों पर अधिक किराया बढ़ा है, उनमें सबसे अधिक दिल्ली से वाराणसी का है जो करीब पांच गुना है।

दिल्ली से पटना और दिल्ली से लखनऊ का किराया करीब चार गुना अधिक हुआ है। मेकमाय ट्रिप के सीओओ विपुल प्रकाश कहते हैं कि ‘दिवाली के कारण 6 नवंबर से 16 नवंबर के बीच ट्रेनों और फ्लाइट पर बुकिंग 20 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली, पटना और कोलकाता के लिए अभी सर्वाधिक बुकिंग हो रही है।

कोरोना ने बदला ट्रैवलिंग ट्रेंड : दिवाली के वक्त भी तेजस में सीटें खाली, यात्रियों के लिए फ्लाइट पहली पसंद

पिछली बार तेजस का किराया फ्लाइट से डेढ़ गुना ज्यादा था
लोग ट्रेन के बजाय फ्लाइट से सफर करना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि दिवाली के आसपास तेजस (दिल्ली से लखनऊ) में सीटें है और डाइनमिक किराया केवल 315 रुपए है, जबकि हवाई किराया तेजस से करीब पांच गुना तक अधिक है। पिछली दिवाली तेजस का किराया फ्लाइट से डेढ़ गुना अधिक था।

21 लाख
लोग सफर करेंगे इस बार दिवाली और छठ के आसपास
1308 ट्रेन
औसतन प्रति ट्रेन 15 सौ यात्रियों के हिसाब से रोजाना 19 लाख लोगों के ट्रेन से सफर करने की उम्मीद है।
सामान्य स्थितियों में दिवाली के तीन-चार दिन पहले तक रोजाना 2.80 करोड़ यात्री ट्रेनों में होते थे।

3.25 लाख
यात्री फ्लाइट से सामान्य दिनों में और दिवाली के आसपास 3.50 लाख यात्री तक आंकड़ा पहुंचता था बीते सालों में।
2 लाख
यात्री के आसपास रहेगा इस बार काेरोना के कारण यह आंकड़ा।

त्योहारी दिनों की सबसे व्यस्त फ्लाइट्स और ट्रेनों की स्थिति

फ्लाइट में यूं किराया बढ़ा
फ्लाइट वर्तमान सामान्य दिनाें में

दिल्ली से पटना 9700 2400

दिल्ली से वाराणसी 8000 1700

दिल्ली से लखनऊ 7700 2000

मुंबई से पटना 11000 4100

दिल्ली से कोलकाता 4600 2700

दिल्ली से रांची 9000 2700

किराया रुपए में

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

दिल्ली से लखनऊ शताब्दी- 40

तेजस (प्राइवेट ट्रेन) वेटिंग 10

दिल्ली से पटना- एसी 150, स्लीपर 280

दिल्ली से वाराणसी- एसी 99, स्लीपर 143

दिल्ली से वाराणसी वंदेभारत- 70

दिल्ली से हावड़ा- एसी 63, स्लीपर 108

गुरुवार 29 अक्टूबर 2020 तक की स्थिति

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
बच्चों के टीकाकरण में गुजरात से बेहतर हैं, बिहार के हालात

कोरोना से बचने देश में इम्यूनाइजेशन, वैक्सीनेशन की बात हो रही है। इसी बीच भारत सहित यूके, आस्ट्रेलिया की 6 यूनिवर्सिटी के 7 प्रोफेसर्स का चिल्ड्रन फुल इम्यूनाइजेशन पर एक चौंकाने वाला शोध सामने आया है। उसकी तीन महत्वपूर्ण बातें हैं। पहली, टीकाकरण के मामले में बिहार का हेल्थ मॉडल गुजरात से बेहतर है।

चिल्ड्रन फुल इम्यूनाइजेशन (सीएफआई) यानी बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले टीकाकरण में गुजरात अपने समकक्ष राज्यों में नीचे से दूसरे पायदान पर है। आर्थिक रूप से सक्षम गुजरात मॉडल में आधे बच्चों का यानी केवल 50 फीसदी का ही फुल इम्यूनाइजेशन हो पाता है, जबकि पिछड़े राज्यों में गिने जाने वाले बिहार में 62 फीसदी बच्चों का टीकाकरण होता है। दूसरी बात, इस दौरान देश का पूर्ण टीकाकरण प्रतिशत 44 से बढ़कर 62 हो गया। वहीं गुजरात 45 से 50% पर ही पहुंचा।

तीसरी और महत्वपूर्ण बात ये है कि स्वास्थ्य में पीपीपी मॉडल बुरी तरह फेल हुआ है और सरकारी मॉडल के बेहतर रिजल्ट आए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के रिसर्चर और जेएनयू के प्रोफेसर श्रीनिवास गोली बताते हैं कि यहां निजीकरण के कारण सरकारी योजनाएं असफल हो रही हैं।

श्रीनिवास बताते हैं कि यूनिवर्सिटी के 7 प्रोफेसर्स ने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे, हेल्थ इंफार्मेशन ऑफ इंडिया, हेल्थ इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम, सभी राज्य सरकारों के डेटा आदि का अध्ययन करने पर देखा कि गुजरात को हेल्थ मॉडल फेल है। यहां निजीकरण के कारण सरकारी योजनाएं असफल हो रही हैं। हमारे सर्वे में सामने आया कि आर्थिक रूप से सक्षम और बड़ी जीडीपी वाले राज्यों में आर्थिक विषमता है।

गरीबों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं हैं, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों में सरकारी अस्पतालों की सुविधाएं बेहतर हो रही हैं और टीकाकरण जैसी बुनियादी जरूरतों पर सरकार खर्च कर रही है। आर्थिक रूप से सक्षम महाराष्ट्र, गुजराज जैसे राज्यों का मॉडल हर तबके को दी जाने वाली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में फेल है, जबकि सामाजिक रूप से सुदृढ़ केरल, बिहार का मॉडल बेहतर काम कर रहा है।

एससी(55%) और एसटी(51%)टीकाकरण का प्रतिशत बेहतर है। वहीं सामान्य जाति का (48%) है। ज्यादातर एससी, एसटी के लोग ग्रामीण क्षेत्रों मे रहते हैं और वहां टीकाकरण का ध्यान रखा जाता है। इस रिसर्च में केंद्र शासित सहित सभी राज्यों के 640 जिलों का भी डेटा देखा गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों में 4-6 माह में आ सकती है हर्ड इम्युनिटी, गांंव में लग सकता है एक साल

(पवन कुमार) पिछले महीने सरकार की एक कमेटी ने मैथमेटिकल मॉडलिंग करके बताया कि भारत की 30% आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है। फरवरी तक यह प्रतिशत 50% तक पहुंच जाएगा, जिसके बाद हर्ड इम्युनिटी जैसी स्थिति हो जाएगी। हालांकि पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट का मत इस पर अलग-अलग है।

नेशनल कोविड टास्क फोर्स के सदस्य प्रोफेसर डीसीएस रेड्डी बताते हैं कि अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, सूरत, कोलकाता, जैसे हाई डेंसिटी वाले शहरों में अगले 4 से 6 माह में 40-50% लोगों में यह संक्रमण हो चुका होगा। ऐसे समय में यहां के लोग हर्ड इम्युनिटी के स्तर पर पहुंच सकते हैं। वहीं गांवों में हर्ड इम्युनिटी आने में एक साल लग सकता है। वहां संक्रमण भी कम है।

वहीं नेशनल कोविड टास्क फोर्स के सदस्य प्रो. के. श्रीनाथ रेड्‌डी का कहना है कि अभी यह स्पष्ट तौर पर नहीं पता है कि कितनी फीसदी आबादी संक्रमित हो जाए तो हर्ड इम्युनिटी कही जा सकती है। यह प्रतिशत 40 से लेकर 80% तक हो सकता है।

डब्ल्यूएचओ ने अभी तक किसी भी देश में हर्ड इम्युनिटी जैसी स्थिति की न तो घोषणा की है और न ही ऐसी कोई बात की है। प्रो.रेड्डी कहते हैं कि हर्ड इम्युनिटी आने के बाद भी खतरा रह सकता है। वे बताते हैं कि यदि यह मान लिया जाए कि किसी शहर की 60% आबादी संक्रमित हो गई है और अब वहां की 40% आबादी खतरे से बची रह सकती है।

हर्ड इम्युनिटी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है
क्या होता है हर्ड इम्युनिटी
हर्ड इम्युनिटी उस स्थिति को कहते हैं जब वहां रह रहे लोग या तो प्राकृतिक तौर पर वायरस से संक्रमित होकर इम्युनिटी हासिल कर लें या उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी टीके से मिल जाए। इसमें जनसंख्या का एक बड़ा भाग संक्रमित हो जाता है और वायरस का प्रसार धीमा पड़ जाता है।

क्या हर्ड इम्युनिटी का समय आ गया है?
किसी भी देश में अभी हर्ड इम्युनिटी नहीं आई है। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि 50% लोगों के संक्रमित होने पर भी हर्ड इम्युनिटी आ सकती है। ब्राजील के मनाउस में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कम हुई। कहा गया कि यहां 66% लोग संक्रमित हुए और लोगों में हर्ड इम्युनिटी विकसित हो गई। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने ऐसा नहीं कहा।

क्या इसमें मौत का खतरा नहीं है?
अमेरिका में ग्रेट बैरिंगटन डेक्लेरेशन हुआ है। इसमें कहा है कि जिन लोगों को मौत का खतरा कम है, उन्हें बिना डरे सामान्य जीवन जीना चाहिए। इससे हर्ड इम्युनिटी जल्दी आएगी। सवाल है कि क्या स्वस्थ्य व्यक्ति संक्रमित होगा तो खतरा नहीं है।

प्रतिष्ठित जामा कार्डियोलॉजी द्वारा 100 रिकवर मरीजों पर किए अध्ययन में कहा है कि 78 लोगों को किसी तरह का हर्ट डैमेज हुआ है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि भविष्य में नुकसान कितना बड़ा हो सकता है। इसके अलावा वायरस रिकवर हो चुके व्यक्ति को दूसरे नुकसान कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
सोने में अगली दीपावली तक 20 फीसदी अधिक रिटर्न की उम्मीद

(धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया) वैश्विक अनिश्चिता भरा माहौल, कोविड-19 की दूसरी लहर और निवेश के अन्य माध्यमों के मुकाबले सोने के अधिक तेजी से बढ़ने के कारण दीपावली के मौके पर सोने के बाजार में रौनक लौट आई है। बीती दीपावली के मुकाबले वर्तमान में सोना के भाव करीब 32 फीसदी अधिक चल रहे हैं। एमसीएक्स में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 50,699 रुपए के स्तर पर है।

सोने के भावों में यह तेजी वर्ष 2011 के बाद सर्वाधिक है, 2010 की तुलना में 2011 में सोने ने दीपावली पर 38 फीसदी का रिटर्न दिया था। विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की यह तेजी अस्थाई नहीं है, बल्कि अगले दो वर्ष तक सोने के भावों में छोटी-मोटी गिरावट को छोड़ दें तो तेजी का रुख देखा जा सकता है। अगली दीपावली तक सोना के भाव में 18 से 20 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है।

यानी कि इस दीपावली पर निवेश करने वालों को अगली दीपावली पर 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। सोने की तेजी से सिर्फ फिजिकल गोल्ड में ही निवेश नहीं बढ़ रहा है बल्कि गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश बढ़ा है। कारोबारियों के मुताबिक नवरात्र से दीपावली तक देश में करीब सौ टन सोने का कारोबार होने की उम्मीद है।

रिद्दी-सिद्दी बुलियन के एमडी और इंडियन बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के नेशनल प्रेसीडेंट पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि बीते वर्ष के मुकाबले सोने के भाव करीब 40 फीसदी बढ़ने के बावजूद त्योहार और शादी सीजन में सोने की ग्राहकी अब दुकानों पर बढ़ने लगी है।

किस प्रकार की मांग अधिक है, पूछने पर विश्व के सबसे बड़ी गोल्ड रिफाइनरी के मालिक और राजेश एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन राजेश मेहता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों और सुरक्षित निवेश के विकल्प के कारण सोने की मांग बढ़ रही है। ईटीएफ के साथ ही बिस्किट, सिक्के और प्लेन ज्वैलरी की मांग बढ़ रही है।

मेहता ने कहा कि सामान्य तौर पर देश में हर वर्ष 800-900 टन सोने का कारोबार होता है। नवरात्र से दीपावली तक के महीने में करीब 20 फीसदी कारोबार हो रहा है। अभी बीते वर्ष के मुकाबले करीब 70 फीसदी कारोबार लौट आया है। ऐसे में उम्मीद है कि देश में एक महीने के दौरान करीब सौ टन सोने का कारोबार होगा। सोने के भावों में तेजी का फायदा गोल्ड ईटीएफ को भी हुआ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
दुनिया में 5 लाख और अमेरिका में नए संक्रमित 1 लाख से ज्यादा मिले

देश में मरीजों का आंकड़ा 82 लाख के करीब पहुंच गया है। राहत इस बात की है कि 28वें दिन भी नए मरीजों से ज्यादा लोग ठीक हुए। साथ ही तीन महीने बाद ऐसा हुआ जब सक्रिय मरीज घटकर 5,74,906 हो गए। सबसे बड़ी राहत महाराष्ट्र से है, जहां चार महीने बाद नए मरीज 6 हजार से कम मिले।

वहां शनिवार को 5,548 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित 16,78,406 हो गए। उधर, अमेरिका और यूरोप में हालात बिगड़ते जा रह हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 101,461 मरीज मिले। ऐसा पहली बार है जब किसी एक दिन में नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार हुआ। वहीं दुनिया में भी पहली बार एक दिन में 5 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले।

आयुर्वेदिक दवा से 6 दिन में रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव हुई

आयुर्वेद की 4 दवाओं से कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज संभव है। आयुष मंत्रालय के दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की केस स्टडी में ये दावा किया गया है। स्टडी में कहा गया है जिन दवाओं से कोरोना मरीज का उपचार किया गया है उसमें शामिल है आयुष क्वाथ, संशमनी वटी, फीफाट्रोल और लक्ष्मीविलास रस।

30 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव मरीज को 3 बार 10 मिली लीटर आयुष क्वाथ, दो बार 250 मिली ग्राम संशमनी वटी और लक्ष्मीविलास रस दिया गया है। फीफाट्रोल की 500 मिलीग्राम की गोली दो बार दी गई। छठे दिन टैस्ट किया तो रिपोर्ट निगेटिव आई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
सोहना रोड पटेल चौक पर वल्लभ भाई की 31 फुट की प्रतिमा का अनावरण

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर फरीदाबाद पटेल सभा ने सोहना रोड स्थित पटेल चौक पर उनकी 31 फुट की प्रतिमा स्थापित की। इसका अनावरण केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व मेयर सुमन बाला ने किया। नेताओं ने सरदार पटेल को नमन करते हुए उन्हें राष्ट्र का जननायक बताया।

केंद्रीय राज्यमंत्री व परिवहन मंत्री ने कहा कि लौह पुरुष पटेल नवीन भारत के निर्माता थे। उन्होंने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया। आज हर देशवासी को सरदार पटेल के पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर पटेल सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव एसएन सिंह, मनोज पटेल आदि मौजूद थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

31-foot statue of Vallabh Bhai unveiled at Sohna Road Patel Chowk
कहासुनी में बाइक सवारों ने ऑटो चालक को चाकुओं से गोदा, हालत गंभीर; केस दर्ज

ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-17 में बाइक सवार युवकों ने मामूली कहासुनी में एक ऑटो चालक को चाकुओं से गोद दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उसे दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर है। इस घटना में चालक का साथी भी घायल हो गया है। पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-29 के ट्यूबवेल नंबर-2 निवासी नारायण ऑटो चलाते हैं। बसेलवा कालोनी निवासी कन्हैया उसका साथी भी ऑटो चलाता है। शुक्रवार शाम दोनों ऑटो से गोवर्धन मथुरा जाने के लिए निकले थे। बताया जाता है सेक्टर-17 बाइपास पर गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई।

इसके बाद दोनों बाइक सवार नारायण और कन्हैया के साथ गाली-गलौच करने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को वापस भेज दिया। विवाद के बाद नारायण और कन्हैया गोवर्धन जाने के बजाय ऑटो में सीएनजी डलवाकर वापस घर जाने लगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
रंजिश में रिटायर्ड सूबेदार के बेटे की ईंट पत्थर मार-मारकर हत्या

रंजिश में मच्छगर गांव में एक रिटायर्ड सूबेदार के बेटे की ईंट व पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची सदर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हत्यारोपी फरार हैं। जानकारी के अनुसार मच्छगर निवासी चंदरपाल सेना से रिटायर सूबेदार हैं। इनके दो बेटे भूषण और अक्षय हैं। दोनों अविवाहित हैं।

पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब 5-6 साल पहले अक्षय पर उसके भतीजे राहुल और अरुण प्रताप ने हमला किया था। इसमें अक्षय की आंख में गोली लगी थी। इस मामले में केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने राहुल व अरुण को दोषी मानते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई थी। वर्तमान में दोनों हाईकोर्ट से जमानत पर हैं।

उन्होंने बताया अक्षय का 25 मई को सौराज से भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अक्षय के खिलाफ केस दर्ज था। अभी अक्षय कोर्ट से जमानत पर है। सूबेदार का आरोप है कि इस बात को लेकर राहुल, अरुण प्रताप, अजब सिंह, दीपक, हेमपाल आदि उनसे रंजिश रखते हैं। शुक्रवार रात अक्षय घर नहीं आया तो परिवार के लोग उसे तलाशने लगे।

चंदरपाल जब बेटे अक्षय को तलाशने जोहड़ की ओर गए तो देखा कि वहां राहुल, अरुण प्रताप, दीपक, हेमपाल, विजय पाल व आकाश उसे ईंट पत्थरों से मार रहे थे। जब तक वह मौके पर पहुंचते हमलावर फरार हो गए। घायल अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
लोन पास कराने के नाम पर 98 लाख की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर सहित 4 पर केस दर्ज

दस लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कह महिला से कागजों पर हस्ताक्षर करा 98 लाख रुपए का लोन पास कराकर धोखाधड़ी करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस की इकोनामिक सेल के इंचार्ज सत्यनारायण के अनुसार पलवल के श्याम नगर तुहीराम कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता गीता रानी गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ समय पहले उन्हें मकान मरम्मत के लिए लोन की जरूरत थी।

उनके पति राजेंद्र प्रसाद गर्ग की मुलाकात फरीदाबाद के सेक्टर-14 निवासी सूबे मलिक से हुई। वह बागपत स्थित पीएनबी शाखा के मैनेजर अनिल शर्मा को लेकर उनके घर आया और दस लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

98 lakh fraud in the name of loan passing, 4 cases filed including bank manager
वीगनिज्म पर भारत में गूगल सर्च दोगुनी, मांसाहार के साथ दूध से बनी हर चीज से तौबा

दुनिया में सबसे ज्यादा वेजिटेरियन आबादी वाले भारत में वीगनिज्म साल दर साल जोर पकड़ रहा है। पिछले कुछ सालों में ही विराट कोहली, अक्षय कुमार, आमिर खान, अनुष्का शर्मा जैसी तमाम हस्तियां वीगन हो गईं, तो आम लोगों ने भी गूगल पर वीगनिज्म या वीगन जैसे शब्दों को दोगुना से ज्यादा सर्च किया। जीव-जन्तु से मिलने वाले हर तरह की चीज को छोडऩे का यह वेस्टर्न लाइफ स्टाइल भारत के लिए यों तो नया है, लेकिन धार्मिक और सांस्कृतिक परपंराओं के चलते एकदम अनजाना नहीं। यहां वेजिटेरियन होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। हां, दूध-दही और देशी घी के दीवाने इस देश में वेजिटेरियन से वीगन होना चुनौती भरा जरूर है। बावजूद इसके भारतीयों के बीच वीगनिज्म ट्रेंड करने लगा है।

वीगन लाइफस्टाइल को लेकर पश्चिमी दुनिया में कई बड़ी रिसर्च हो चुकी हैं। मशहूर मैग्जीन साइंस में प्रकाशित एक बड़ी रिसर्च में दावा किया गया कि गया है कि अगर मांस, दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स की खपत बंद हो जाए तो दुनिया में खेती की जमीन का इस्तेमाल 75% तक कम किया जा सकता है। यह जमीन अमरीका, यूरोपी यूनियन, चीन और ऑस्ट्रेलिया के बराबर होगी। रिसर्च के मुताबिक दुनिया की 83% खेती की जमीन का इस्तेमाल पशुपालन के लिए होता है, जबकि इनसे इंसानी जरूरत की केवल 18 % कैलोरी मिलती हैं।

वीगनिज्म आखिर है क्या?
फिलॉसिफी: जीने का वह तरीका जो भोजन, कपड़े या किसी दूसरे मकसद से जहां तक हो सके जानवरों के इस्तेमाल, शोषण और क्रूरता को रोकता है।

प्रैक्टिकली: ऐसा शाकाहार जिसमें किसी जीव या जंतु से मिलने वाली किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। मधुमक्खियों से मिलने वाला शहद भी नहीं।

मांस के साथ दूध छोड़ना पृथ्वी को बचाने का अकेला सबसे बड़ा रास्ता

76 साल पहले अंग्रेज डॉनल्ड वाटसन ने वीगन शब्द इजाद किया
ब्रिटेन में पशु अधिकारों के पैरोकार डॉनल्ड वाटसन ने सबसे पहले वीगन शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने नवंबर 1944 में अपनी पत्नी डोरोथी और तीन दोस्तों के साथ दी वीगन सोसाइटी बनाई थी। उन्होंने ऐसे शाकाहारियों को वीगन कहा जो डेयरी प्रोडक्ट और अंडे नहीं खाते। मगर 1951 में वीगन सोसाइटी ने हर तरह की पशुक्रूरता को जीवन से खत्म करने को वीगनिज्म में शामिल कर लिया।

14 बरस की उम्र में न्यू इयर रेजोलुशन लेकर मांसाहार छोड़ा
1910 में यूके के यॉर्कशायर में जन्मे वॉटसन के पिता खनन करने वाले समुदाय के हेडमास्टर थे। बचपन में वे अपने चाचा के खेतों पर अक्सर जाते थे। वहीं मांस के लिए सुअर को मारने की घटना ने उन्हें काफी बेचैन कर दिया। 1924 में 14 वर्ष के वॉटसन ने नए साल का प्रण लेकर मांसाहार छोड़ दिया। इसके बाद उन्हें लगा कि दूध के लिए भी मवेशी पालना अनैतिक है। इसके बाद उन्होंने दूध भी छोड़ दिया।

पिछले 5 सालों में देश की कई हस्तियों ने वीगनिज्म को अपनाया

विराट कोहली: 2018 में दक्षिण अफ्रीका के टूर के दौरान रीढ़ की हड्डी में एक नस दबने से हाथ की उंगली तक तेज उठा। जांच हुई तो पता चला कि मांसाहार से शरीर में बहुत ज्यादा यूरिक एसिड बनने लगा। आंतों ने कैल्शियम सोखना बंद कर दिया। शरीर हड्डियों से कैल्शियम खींचने लगा था। इसके बाद ही विराट ने वीगनिज्म को अपना लिया। उनका दावा है कि इन दो वर्षों जैसा पहले कभी महसूस नहीं किया। इससे उनका खेल पहले से बेहतर हुआ है।

अनुष्का शर्मा : 2015 में वीगनिज्म को अपनाया। अक्टूबर 2019 में उन्होंने ट्वीट किया, "लोग अक्सर पूछते हैं कि मैं प्रोटीन कहां से लेती हूं। फिल्म गेम चेंजर उनको मेरा जवाब है।" फिल्म में अरनॉल्ड श्वार्जनेगर समेत तमाम एथलीट्स ने बताया कि मांसाहार से ही प्रोटीन मिलने की बात मार्केटिंग का हथकंडा है।

कंगना रनौत: खुलकर अपनी बात रखने वाली कंगना ने पांच साल पहले ही वीगनिज्म को अपना लिया। मांसाहार छोडऩे पर भी उन्हें एसिडिटी होती रही तो वह पूरी तरह वीगन हो गईं।

अक्षय कुमार: 52 साल के अक्षय कुमार देश के सबसे फिट फिल्म स्टारों में से एक हैं। उन्होंने तीन साल पहले वीगनिज्म को अपनाया था। अक्षय पार्टियों में नहीं जाते। सुबह चार बजे उठकर योग करते हैं।

आलिया भट्टः गर्मी ज्यादा लगने के चलते पहले मांसाहार छोड़ा फिर दूध से बने प्रोडक्ट। आलिया को अब फल और सब्जी अच्छे लगते हैं। कहती हैं कि उन्हें वीगन डाइट का मजा आ रहा है।

आमिर खान-किरण राव: वीगन किरण राव ने आमिर खान को 2015 में एक वीडियो दिखाया, जिसमें दिखाया गया था कि मौत की वजह बनने वाली 15 सबसे आम बीमारियों से डाइट बदलकर बचा जा सकता है। इसके बाद आमिर वीगन हो गए।

सोनम कपूर: पेटा ने 2018 में इंडियाज पर्सन ऑफ द ईयर बनाया। दूध के लैक्टोज को पचाने में परेशानी के चलते वीगन बनीं। बाद में उन्होंने चमड़े से बने प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल बंद कर दिया।

माधवन: पशु अधिकारों के लिए अक्सर आवाज उठाने वाले RHTDM फेम आर माधवन ने हमेशा के लिए वीगनिज्म को अपना लिया है। उन्हें पेटा पर्सन आफ द इयर बना चुका है।

1918 में ही वीगनिज्म का आइडियाः महात्मा की दुविधा, गाय-भैंस का दूध छोड़ा तो बकरी का दूध कैसे पिएं

यह तस्वीर 5 दिसंबर 1931 को लंदन में ली गई थी। लंदन दौरे में भी महात्मा गांधी के लिए दो बकरियों का इंतजाम किया गया था।

भारत में वीगनिज्म को लेकर शायद पहला रिकॉर्डेड किस्सा महात्मा गांधी और दूध को लेकर उनकी दुविधा से जुड़ा है। तब तो दुनिया में ही वीगनिज्म का ऐसा आइडिया नहीं था। हुआ यों कि दक्षिण अफ्रीका से 1915 में भारत लौटे महात्मा गांधी बिहार के चंपारण के बाद 1918 में गुजरात के खेड़ा में बड़ा किसान आंदोलन किया। इसके तुरंत बाद वे गंभीर पेचिश के शिकार हो गए। डॉक्टरों ने सलाह दी कि उन्हें ज्यादा प्रोटीन की जरूरत है। एक तरफ गांधी शाकाहारी थे तो दूसरी तरफ उन्हें दालें पच नहीं रही थीं। प्रोटीन के लिए उन्हें डॉक्टरों ने दूध लेने की सलाह दी। बस यहीं गांधी की वीगन दुविधा सामने आकर खड़ी हो गई है। दरअसल, गांधी दूध के लिए गायों पर की जाने वाली फूंका (काउ ब्लोइंग) नाम की प्रथा के खिलाफ थे। इसमें दूध दुहने के लिए गायों के अंग में हवा भरी जाती थी। वहीं, बछड़े की मौत होने पर उनकी खाल में भूसा भरकर तैयार डमी से गाय-भैंस को जिंदा बछड़े का अहसास दिलाने और दूध दुहने से भी गांधी सहमत नहीं थे। गांधी इन दोनों परंपराओं को गाय-भैंस के साथ हिंसा मानते थे। इसके चलते ही उन्होंने दूध या उससे बनने की सभी चीजें छोड़ दी थीं।
एक तरफ महात्मा अपना प्रण नहीं तोड़ सकते थे तो दूसरी तरफ उनका जीवित रहना भी जरूरी थी। यही थी वीगन महात्मा गांधी की दुविधा। कस्तूरबा ने उन्होंने गांधी से गाय या भैंस की जगह जीने के लिए बकरी का दूध पीने की सलाह दी।
गांधी ने यह बात तो मान तो ली मगर वे जानते थे कि उन्होंने अपने आदर्शों से समझौता कर लिया था। आत्मकथा सत्य के साथ मेरे प्रयोग में उन्होंने लिखा, मेरे इस कार्य का डंक अभी मिटा नहीं है और बकरी का दूध छोडऩे के विषय में मेरा चिंतन चल ही रहा है। बकरी का दूध पीते समय मैं रोज दुख का अनुभव करता हूं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Google search doubling veganism in India, than meat-milk with milk-curd, butter-desi ghee; Animal husbandry accounts for 83% of the world's cultivated land, calories are only 18%,
आतंकियों ने दो परिवारों के इकलौते बेटे छीने; लोग गुस्से में हैं और नेता खौफजदा

घाटी में युवा नेताओं की हत्या की साजिश सिर्फ कुलगाम तक सीमित नहीं है। 370 हटने के बाद बदले हुए माहौल में युवाओं का मुख्यधारा में आना आतंकियों को बड़ा खतरा दिख रहा है। क्योंकि, कश्मीरी युवाओं के दम पर ही सरहद पार बैठे आतंक के आका यहां दहशत बनाए हुए हैं। गुरुवार को भाजपा नेता फिदा हुसैन, उमर राशिद और उमर हाजम की हत्या भी इसी साजिश का हिस्सा है।

आतंकियों ने इस हमले में दो परिवारों के इकलौते बेटे छीने हैं। फिदा हुसैन परिवार का इकलौता सहारा था। मां-बाप बुजुर्ग हैं। दो बहनें हैं। मां ने बिलखते हुए कहा- ‘अब हम किसके सहारे जिएंगे।’ बुजुर्ग पिता भीड़ के बीच बात करने की स्थिति में भी नहीं थे। इसी तरह उमर राशिद ड्राइवर था। वह भी बुजुर्ग मां-बाप और दो बहनों का इकलौता सहारा था। बहनें गहरे सदमे में हैं।

उन्होंने बताया कि वे सिर्फ भाई के लिए इंसाफ चाहती हैं। चीत्कार के बीच उठे तीनों जनाजों में हजारों की भीड़ उमड़ी। अंतिम रस्म अता करते हुए मौलवी कह रहे थे- हे अल्लाह! इस कत्लेआम को रोकें। कश्मीर में और कितने लोग इस तरह मारे जाएंगे? इन हत्याओं से इलाके के लोग बहुत गुस्से में हैं। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से मांग की कि हत्यारों को जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। वहीं, दूसरी ओर इस घटना से नेताओं में खौफ बढ़ गया है।

फिदा हुसैन (बाएं) उमर राशिद (बीच में) उमर हाजम (दाएं)

कुलगाम में ही दर्जनों नेता सुरक्षा मांग रहे हैं। क्योंकि, पंचायत सदस्यों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। इससे खौफजदा कई पंचायत सदस्य इस्तीफा दे रहे हैं। तीनों युवाओं को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के वक्त भाजपा नेता सोफी यूसुफ ने कहा- ‘कुलगाम के एसएसपी और डीसी को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने सुरक्षा नहीं बढ़ाई, इसलिए वारदात हुई। जब तक दोनों अफसरों को हटाया नहीं जाता, तब तक भाजपा इस जिले में किसी भी कार्यक्रम या चुनाव में भाग नहीं लेगी।’

हत्यारे आतंकी भी इसी इलाके के, दोनों लश्कर से जुड़े हैं

आईजी विजय कुमार ने कहा कि हत्या करने वाले आतंकी भी इसी इलाके के हैं। वे अल्ताफ नाम के एक स्थानीय युवक की गाड़ी में आए थे। उनके नाम निसार अहमद खांडे और अब्बास शेख हैं। ये दोनों लश्कर से जुड़े हैं।

पाकिस्तानी संसद में मंत्री के कबूलनामे के बाद भारत अब आईसीजे जाने की तैयारी में

नई दिल्ली. पुलवामा में आतंकी हमला कराने के पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी के कबूलनामे के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) जा सकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा- ‘भारत शुरू से कहता आया है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ है। अच्छा हुआ कि उसने खुद सच्चाई स्वीकार ली है। मुझे यकीन है कि हमारी सरकार इस कबूलनामे का इस्तेमाल दुनिया को यह बताने के लिए करेगी और दुनिया पाक को एफएटीएफ से ब्लैकलिस्ट करने के लिए साथ आएगी।’ अभी पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में है। पिछली बैठक में यह स्टेटस बरकरार रखा गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की गोलियों का निशाना बने तीनों भाजपा कार्यकताओं को शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाजों में हजारों की भीड़ जुटी।