Recents in Beach

Showing posts from September, 2020Show all
31 मार्च तक लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकते हैं नर्सिंग होम संचालक

दिल्ली के नर्सिंग होम संचालक अब 31 मार्च तक लाइसेंस का नवीनीकरण करवा सकेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बाद डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस दिल्ली सरकार की तरफ से बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए। बता दें कोरोना महामारी के कारण कई नर्सिंग होम लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करा सके थे।

इस संबंध में नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था। आदेश के तहत अब 31 मार्च 2021 तक एक्सटेंशन सभी को दिया गया है। दिल्ली में 1100 के करीब नर्सिंग होम है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
दिल्ली के खेतों में पराली को पूसा इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार खाद बनाने सरकार डी-कंपोसर घोल का मुफ्त में छिड़काव करेगी

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर किसानों को पराली जलाने की जगह पूसा इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किए गए कैप्सूल से बने घोल का अपने खेत में छिड़काव करने का विकल्प दिया है। बुधवार को प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार पूसा इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए कैप्सूल से घोल बनवा कर पराली को खाद में बदलने के लिए किसानों के खेतों में खुद छिड़काव करेगी।

दिल्ली सरकार, दिल्ली के एक-एक किसान के पास जाएगी और उनसे खेत में घोल के छिड़कने की अनुमति मांगेगी, जो किसान तैयार होंगे, उनके खेत में निशुल्क छिड़काव किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार 5 अक्टूबर से पूसा इंस्टीट्यूट की निगरानी में कैप्सूल से घोल तैयार कराएगी, इस घोल को तैयार करने में करीब 20 लाख रुपए की लागत आएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में पराली जलने से होने वाला प्रदूषण किसानों, शहर के लोगों और ग्रामीणों समेत सभी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए मैंने केंद्र सरकार से भी पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह अन्य राज्य सरकारों को भी जितना हो सके, इसी साल से इसको लागू करने की अपील करें।

गुड और बेसन के साथ घोल बना कर करते है छिड़काव
केजरीवाल ने कहा कि पूसा रिसर्च इंस्टिट्यूट ने एक कैप्सूल बनाया है, एक हेक्टेयर खेत में अगर उनके चार कैप्सूल गुड़ और बेसन के घोल में मिलाकर छिड़क दिए जाएं तो खेत में पराली का जो डंठल होता है, वह काफी मजबूत होता है, वह 15 से 20 दिन में गल जाता है और उससे खाद बन जाती है। केजरीवाल ने कहा कि इस बार थोड़ी देर हो चुकी है। इसलिए सरकार ने खुद ही छिड़काव का निर्णय लिया है।

800 हेक्टेयर जमीन पर निकलती है पराली : केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर करीब 800 हेक्टेयर जमीन है, जहां पर गैर बासमती चावल उगाया जाता है, जहां पर उसके बाद यह पराली निकलती है। हमें उम्मीद है कि 12-13 अक्टूबर के आसपास घोल बनकर तैयार हो जाएगा सरकार खुद अपने ट्रैक्टर किराए पर करके हर किसान के यहां फ्री में उसका छिड़काव करेगी।

यह होगा फायदा: केजरीवाल ने कहा कि पूसा रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों का कहना है कि डंठल के खाद में बदलने के बाद खेत में उगाई जाने वाली अगली फसल में खाद भी कम लगेगा और मिट्टी की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। साथ ही उस खेत में फसल की अधिक पैदावार भी बढ़ेगी। जिस पराली को किसान जलाया करते थे, उसे जलाने की वजह से जमीन के अंदर जो उपयोगी बैक्टीरिया होते थे, वह जल जाया करते थे, इससे खेत की मिट्टी को भी नुकसान होता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण प्रवासी मजदूरों ने दिल्ली छोड़ी : गौतम गंभीर

कोरोना संकट के समय “सेवा ही संगठन“ मंत्र के साथ पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों से संकलित ई-बुक का लोकार्पण बुधवार को किया किया। कड़कड़डूमा में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद गौतम गंभीर, और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

इस अवसर पर विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मोनिका पंत, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, अनिल बाजपेई, प्रदेश प्रवक्ता टीना शर्मा, पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन, ई-बुक कार्यक्रम संयोजन के सह प्रभारी हर्ष मल्होत्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट के समय दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर जो उत्कृष्ट कार्य किया है वह बेहद ही सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना किसी देरी के सेवा कार्यक्रमों को शुरू किया जिसका परिणाम है कि दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक करोड़ से ज्यादा फूड पैकेट, 32 लाख से ज्यादा राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, काढ़े के पैकेट का वितरण किया।

दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़ कर जा रहे थे तब भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमें बहुत गर्व है कि हमारे पास ऐसे संगठन मंत्री सिद्धार्थन हैं जिन्होंने पिछले 6 महीनों में प्रतिदिन जनता के बीच में जाकर उनकी सेवा की है और भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि असली देशभक्ति लोगों की सेवा करना ही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Migrant laborers leave Delhi due to failure of Delhi government: Gautam Gambhir
भ्रष्टाचार और नाकामियों को छुपाने के लिए टैक्स थोप रही है एमसीडी : दुर्गेश

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर अपने भ्रष्टाचार और नाकामियों को छुपाने के लिए दिल्ली की जनता पर टैक्स थोपने का आरोप लगाया है। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने बुधवार को कहा कि एसडीएमसी ने विकास शुल्क खाली प्लॉट में कार्यक्रम करने पर शुल्क लगाने का फैसला लिया है, जिससे व्यापारियों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 14 वर्षों में जमकर भ्रष्टाचार करके दिल्ली एमसीडी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। भाजपा ने भ्रष्टाचार और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए टैक्स में वृद्धि की है। पाठक ने कहा कि आप टैक्स में वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेगी। उन्होंने दिल्ली के भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता और महापौरों से इस मामले में हस्तक्षेप करने और इस अमानवीय टैक्स वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
समग्र कल्याण अस्तित्व की ओर चलने की है आवश्यकता : जैन, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीआईआई वैलनेस समिट को संबोधित किया

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली वैलनेस समिट को संबोधित किया। जैन ने समग्र कल्याण अस्तित्व की दिशा में अपने आप को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य पर काउंसलिंग का एक बेहतर स्तर है और एक मजबूत अस्पताल प्रणाली और अन्य पहलूओं को मजबूत करने का आधार है।

साथ ही बेघरों को आश्रय प्रदान करना, मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा जैसे विशेषाधिकार प्रदान करना महामारी में बड़ी राहत देने वाला है। जैन ने कहा कि बीमारी को आराम करके ठीक किया जा सकता है और बाहरी आराम की बजाय इसकी शुरूआत अंदरूनी आराम से होती है। जैन ने कहा कि केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक व सामाजिक देखभाल भी समान रूप से आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनका मंत्र केवल अपने मन को विश्राम देना है। एक सवाल पर जैन ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक, शेल्टर होम व बेहतर इलाज के साथ-साथ मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जैसी सुविधाओं ने इस महामारी के दौरान दिल्ली वासियों को राहत प्रदान की है। जैन ने वैलनेस सीधे तौर से अर्थव्यवस्था से संबंधित है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन
निकाले गए कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, 500 से ज्यादा कर्मचारियों को किया गया है नौकरी से बर्खास्त

नगर निगम द्वारा नौकरी से निकाले गए तृतीय व चतुर्थी श्रेणी के 500 से ज्यादा कर्मचारियों ने बुधवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नगर पालिका संघ हरियाणा ने प्रशासन से मांग की कि निकाले गए सभी कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लिया जाए और सभी की नौकरी रेगुलर बेसिस और निगम रोल पर लेने के लिए सरकार को फाइल के माध्यम से आवेदन भेजा जाए।

निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने नारे लगाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार निगम कमिश्नर से लगाई। सभी जिले के डीसी अमित खत्री से भी मिले। डीसी ने आश्वासन दिया कि वह निगम कमिश्नर से बात करेंगे। इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान राजेश सारवान ने कहा कि बीते समय में भी कई बार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है।

जिसके लिए हम समय-समय पर अपने हक की लड़ाई लड़ते आए हैं बहुत से कर्मचारी ऐसे भी हैं, जोकि आंदोलन व हड़ताल करके ठेकेदारी प्रथा से डायरेक्ट निगम रोल पर आए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो।
किसानों के हित के लिए डिप्टी सीएम को तुरंत देना चाहिए इस्तीफा: सांसद डॉ. सुशील

आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं सह-प्रभारी हरियाणा डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल तथा किसानों के हितैषी होने का दम भरने के नाम पर चुनाव जीत कर सत्ता में भागीदार बने बैठे हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

बुधवार को प्रैसवार्ता में डॉ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा एवं पंजाब दोनों ही राज्यों में पिछले सात दशक से मंडी बोर्ड सिस्टम के जरिये खरीद प्रणाली जारी है। अकेले हरियाणा प्रदेश में करीब 113 अनाज मंडियां,168 सब यार्ड एवं 196 खरीद केंद्र हैं। हरियाणा में लगभग 35 हजार आढ़ती है, 70 हजार मुनीम और करीब 20 लाख किसान परिवार हैं।

मंडी सिस्टम से करीब 4 लाख मजदूर परिवार भी इससे जुड़े है तो हरियाणा सरकार काले बिलों को लाकर इन लाखों लोगों का मुहं का निवाला क्यों छीन रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार को ऐसी क्या एमरजेंसी थी जिसके लिए उसे ये अध्यादेश लाने पड़े ?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता (फाइल फोटो)
India moves terrain-hugging Nirbhay missiles with 1,000-km range to defend LAC
The Nirbhay subsonic cruise missile will be inducted into the army and navy after the seventh trial next month
October 01, 2020 at 06:36AM
Another Dalit woman gang-raped, dies in Uttar Pradesh's Balrampur
This is the second incident of gang-rape and death reported just a day after another Dalit victim of gang-rape and brutality from Uttar Pradesh’s Hathras died on Tuesday, sparking angry protests in the country.
October 01, 2020 at 06:31AM
UK Covid rules may be working, 80,000-person mass survey shows
Researchers from Imperial College London and Ipsos MORI tested more than 80,000 volunteers in England between Sept. 18-26 as part of the country’s largest survey into Covid-19.
Oxford-Astra Covid vaccine review to start in Europe
The death toll from the disease exceeded 1 million this week, while the infection rate has rapidly picked up again in Europe.
Northern California wildfire death toll rises to 4 as crews scramble to beat wi...
Diminished winds across northern California assisted fire crews in making some initial headway on Tuesday against both blazes, which have scorched well over 100,000 acres (40,000 hectares) combined since they erupted about 200 miles (320 km) apart on Sunday.
निजी शिक्षण संस्थान संचालक पर महिला कर्मी ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

| एक शिक्षण संस्थान संचालक ने शादी का झांसा देकर महिला कर्मचारी के साथ चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी पहले से विवाहित है और उसने पीड़िता को पत्नी को तलाक देकर विवाह करने का वायदा किया था, लेकिन अब मुकर गया। उधर पति के अवैध संबंधों का पता लगने पर संचालक की पत्नी ने महिला कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी।

सेक्टर-51 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-54 निवासी महिला ने बताया कि वह द्वारका दिल्ली निवासी सतीश बिष्ट के शिक्षण संस्थान में कई साल से कार्यरत हैं। साल 2016 में सतीश के साथ उनकी दोस्ती गहरी हो गई और प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे से शादी का वायदा किया।

महिला ने बताया कि सतीश ने शादी का वायदा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने अपने पति को तलाक देने व सतीश ने अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद एक दूसरे से शादी करने का वायदा किया था। आरोप है कि करीब चार साल तक चले संबंधों की जानकारी सतीश की पत्नी को लग गई। इससे खफा होकर सतीश की पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि अब उसने सतीश को अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का दबाव बनाया तो सतीश ने मना कर दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो।
तिहाड़ में विचाराधीन कैदी की धारदार से वार कर हत्या, जेल में बंद कैदियों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर खोली पोल

तिहाड़ जेल के अंदर एक विचाराधीन कैदी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस वारदात को प्रशासन ने छिपाने और दबाने की कोशिश की, जिसकी पोल वहीं की जेल में बंद कैदियों ने खोलकर रख दी। जेल के अंदर मोबाइल पर प्रतिबंध है, इस सबके बावजूद कैदियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

जेल की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अधिकारियों पर तमाम सवाल उठाए। अब इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, आखिर कैदियों तक मोबाइल कैसे पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को तिहाड़ जेल नंबर एक में बंद विचाराधीन कैदी सन्नी डोगरा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।

इस वारदात का पता पीड़ित परिवार को एक जानकार के माध्यम से चला। अगले दिन इस युवक का पोस्टमार्टम डीडीयू अस्पताल में कराया गया। मामले में सन्नी डोगरा की बहन वंदना डोगरा का कहना है उसके भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई और जेल प्रशासन आंख मूंदे पड़ा रहा। बड़ा सवाल है कि आखिर जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंच रहे हैं।

वहीं, तिहाड़ जेल में बंद कैदियों ने मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है यहां बंद कैदी सुरक्षित नहीं है।कब किसका मर्डर हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। कुछ मिनट का मोबाइल से वीडियो बना कैदियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। सबसे बड़ा सवाल तो यही है आखिर जेल के अंदर धारदार हथियार या फिर मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर होगी तेरह भाषाओं में प्रतियोगिता, छात्रों की सहभागिता को लेकर नोटिफिकेशन किया जारी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 13 भाषाओं में राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें भारत केंद्रित शिक्षा, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं को लेकर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों की सहभागिता को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 2 मिनट का भाषण, हस्त निर्मित पोस्टर, प्रधानमंत्री के नाम पत्र, 300 शब्दों का निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। छात्रों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर तक किया जाना है। राष्ट्रीय स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 10 हजार,5 हजार और 3 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके साथ ही हजार का पुरस्कार उल्लेखनीय तौर पर छात्रों को मिलेगा। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्रों को www.mynep.in पर खुद को पंजीकरण कराना होगा। प्रतिभागियों को अपने प्रविष्टियों को इस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा और #newnepnewindia के साथ अपने सोशल हैंडल फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट भी करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो।
विदेशी घड़ियों की तस्करी करने वाले चार को गिरफ्तार किया गया

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने महंगी घड़ियों की स्मगलिंग करने के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक महंगी घड़ियों की स्मगलिंग करने वाले 2 यात्रियों और उनसे घड़ी खरीदने वाली एक कंपनी के दो डायरेक्टर्स को भी गिरफ्तार किया है। कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दुबई से आए दोनों यात्रियों की कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर तलाशी ली।

जिनके पास से चार महंगी घड़ियां बरामद हुई, जिसकी कीमत 51 लाख 55 हजार रुपए थी। पूछताछ में दोनों यात्रियों ने बताया कि वह अपनी पिछली यात्राओं के दौरान भी 1 करोड़ 40 लाख की घड़ियों की स्मगलिंग कर महंगी विदेशी घड़ियों का कारोबार करने वाली एक कंपनी को बेच चुके हैं।

दोनों की निशानदेही पर कस्टम अधिकारियों ने उस कंपनी पर छापेमारी कर 29 घड़ियां बरामद की। जिनका कंपनी के पास कोई भी हिसाब नहीं था। पूछताछ में पता चला कि इन घड़ियों की कीमत 2 करोड़ 38 लाख रुपए है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो
कैनविन फाउंडेशन ने 100 लोगों से कराया प्लाज्मा डोनेट, जिला प्रशासन ने डोनर्स को सम्मानित

चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी सामाजिक संस्था कैनविन फाउंडेशन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 100 लोगों का प्लाज्मा डोनेट कराकर रिकॉर्ड बनाया है। इसी कड़ी में बुधवार को रोटरी ब्लड एवं प्लाज्मा बैंक परिसर में जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त अमित खत्री, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरपर्सन एवं गुरूजल प्रोजेक्ट की प्रोग्राम मैनेजर शुभि, कैनविन के संस्थापक डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल मौजूद रहे।

जिला उपायुक्त खत्री ने कहा कि रक्त और कोरोना में यह कहा जा सकता है कि रक्त शायद जान बचा सकता हो, लेकिन प्लाज्मा कोरोना संक्रमित की जान बचाता है। यहां प्लाज्मा बैंक बनने के बाद कैनविन, लायंस, रोटरी क्लब समेत अनेक संस्थाओं ने इसमें जान डाली और प्लाज्मा डोनेट कराए हैं। फलस्वरूप, गुड़गांव न केवल हरियाणा में बल्कि अन्य प्रदेशों में भी अग्रणी है।

यही कारण है कि गुड़गांव ने दूसरे राज्यों के मरीजों को भी प्लाज्मा दिया है। कार्यक्रम में पहला प्लाज्मा डोनर कृष्ण मुरारी समेत कई डोनर्स को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद सबसे पहले और अधिक काम गुड़गांव ने ही किए हैं। सबसे अधिक प्लाज्मा डोनेट यहीं पर हुए हैं। चार जिलों में प्लाज्मा बैंक खुले, जिसमें गुड़गांव में सबसे पहला प्लाज्मा डोनेट हुआ। सबसे अधिक डोनेशन भी यहीं पर हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ाने की जरूरत है। अबतक 325 मरीजों को प्लाज्मा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुड़गांव में अगर मरीज बढ़ते भी हैं तो बेडों की संख्या पर्याप्त है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गुड़गांव. जिले के पहला प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित करते डीसी।
सितंबर महीने में रिकॉर्ड 92554 लोगों की सैंपलिंग हुई, 8782 केस मिले, 325 मरीजों को दिया प्लाज्मा

सितंबर महीने में गुड़गांव में 8782 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जबकि इस महीने में रिकॉर्ड 92554 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई है। 42 फीसदी से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं कुल टेस्टिंग व सैंपलिंग से गुड़गांव में पॉजिटिविटी रेट भी 9 फीसदी से अधिक रहा है। मौत के मामलों में कमी आई और मृत्यु दर 0.5 फीसदी से भी कम रहा है। जिला में सितंबर महीने में कोरोना के संदिग्ध पेशेंट की सैंपलिंग व टेस्टिंग बढ़ाई गई।

पहले दस दिन में ही 25573 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई, जिनमें से 2378 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं 11 सितंबर से 20 सितंबर तक 35924 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें से 3533 पॉजिटिव केस मिले। जबकि 21 सितंबर से 30 सितंबर तक कुल 2589 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं औसत की बात करें तो पूरे महीने में रोजाना औसतन 300 पॉजिटिव केस मिले हैं। सितंबर से पहले सबसे अधिक पॉजिटिव केस जून महीने में मिले थे। जून में कुल 4573 केस मिले थे, जबकि सितंबर महीने में 8782 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया। हालांकि मौत के मामले में सितंबर महीने में मरीजों के मिलने के बावजूद मौत के मामले कम रहे।

बुधवार को 2 की मौत
जिले में बुधवार को 282 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 173 हो गया। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 20699 हो गई है।

मेवात में कोरोना के 15 केस मिले, 5 मरीज ठीक हुए

बुधवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए। वही 5 मरीज ठीक हुए। नए मामले में तावडू में 6, खोरीकलां में एक, पुन्हाना में दो, हसनपुर तावडू एक, ढिढारा में एक, मोहलाका में एक, सुड़ाका में एक, उजीना में एक व घाटा शमशाबाद से एक केस सामने आया है। जिले में कोरोना के अब 74 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1117 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 1021 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो।
दिल्ली के तीसरे सीरो सर्वे में 25.1 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी, करीब 300 पॉजिटिव लोगों में से 35% में नहीं मिली एंटीबॉडी

दिल्ली के तीसरे सीरो सर्वे में करीब 25.1 प्रतिशत लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली है। जबकि दिल्ली सरकार के दूसरे सीरो सर्वे में 29.1 प्रतिशत लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली थी। एंटीबॉडी मिलने का मतलब ऐसे लोग जो संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है और उनके शरीर में वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन चुकी है।

इस मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया गया कि तीसरे सर्वे में कम लोगों में एंटीबॉडी मिलने का कारण हो सकता है कि वह 40 से 50 दिन पहले संक्रमित हुए हो। इस समय अंतराल के दौरान शरीर से एंटीबॉडी खत्म होने के मामले सामने आए है। तीसरे सीरो सर्वे में ही करीब 300 कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लगभग 35 प्रतिशत में एंटीबॉडी नहीं मिली है।

दिल्ली सरकार मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर सीरो सर्वे करा रही है। तीसरे सीरो सर्वे में करीब 17 हजार लोगों का सैंपल 1 से 5 सितंबर के बीच लिया गया। इसमें 18 से 50 वर्ष की उम्र के बीच के लोग कम संक्रमित पाए गए है। वहीं, 18 से कम उम्र के उससे ज्यादा और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ज्यादा संक्रमित पाए गए।

वहीं, महिला एवं पुरुष में महिलाओं में ज्यादा एंटीबॉडी मिली है। बता दे दिल्ली सरकार के दूसरे सीरो सर्वे में 1 से 7 अगस्त के बीच 15 हजार सैंपल लिए गए थे। जिनमें 29.1 लोगों में एंटीबॉडी मिली थी। वहीं, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) की तरफ से 27 जून से 10 जुलाई के बीच किए गए पहले सीरो सर्वे में करीब 21 हजार लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें करीब 22 प्रतिशत लोगों के शरीर में एंटीबॉडी मिली थी।

हाई कोर्ट की फटकार, पूछा- टेस्टिंग कैपेसिटी को क्यों बर्बाद कर रहे?
दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना गाइडलाइंस से जुड़ी एक जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सीरो सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट से छिपाने और मीडिया में पहले रखने पर दिल्ली सरकार की कड़ी खिंचाई की। उसने रिपोर्ट के आधार पर सरकार से पूछा कि वह अपनी टेस्टिंग कैपेसिटी को क्यों बर्बाद कर रही है?

दिल्ली सरकार ने दावा किया कि उसने सीरो सर्विलांस की रिपोर्ट मीडिया को नहीं दी। अडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली सरकार की आरटीपीसीआर टेस्ट करने की इच्छा नहीं है, ऐसा नहीं माना जाना चाहिए। सरकार अपनी क्षमता के हिसाब से ज्यादा से जयादा टेस्ट करवा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Antibodies found in 25.1 percent of people in Delhi's third sero survey, 35% of nearly 300 positive people did not get antibodies
आंकलन कर दिल्ली सरकार से टैक्स वसूलने की तैयारी में तीनों नगर निगम

दिल्ली के तीनों नगर निगम दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों से कर वसूलने की तैयार कर रहा है। इसके लिए निगम ने उसका आकलन शुरु कर दिया है। यह बात उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश, दक्षिणी नगर निगम की महापौर अनामिका और पूर्वी नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के समय कही।

उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 6600 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया होने की बात कहने के बाद दिल्ली नगर निगम ने भी कर का आकलन शुरू कर दिया है।
दिल्ली सरकार की विभिन्न संपत्तियों पर बकाया संपत्तिकर का आकलन कर दिल्ली की तीनों निगम जल्द कार्यवाही करेंगी।

जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग, दिल्ली सचिवालय, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड, विद्यालय, अस्पताल, दिल्ली जल बोर्ड सहित अन्य विभाग की संपत्तियों पर निगम को कभी भी संपत्तिकर नहीं दिया है, जिसे वसूलने के लिए निगम जल्द कार्यवाही शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार व दिल्ली की तीनों निगमों पर लगभग 6600 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया बताया है, जिसमें से उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर लगभग 2466 करोड़ रुपए बकाया बताया गया हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चुनावों में पानी का बिल माफ करने का वाद नागरिकों से किया था। लेकिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत 700 विद्यालयों, 6 अस्पतालों, 17 पॉली क्लीनिक व निगम के सरकारी दफ्तरों पर पानी के बिल पर कमर्शियल रेट लगाया गया है। निगम गरीब नागरिकों को बच्चों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की मानसिकता को दर्शाता है कि कैसे ये दिल्ली में अव्यवस्था को फैलाना चाहते है। इस मौके पर नार्थ एमसीडी में स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, पूर्वी दिल्ली से सतपाल सिंह, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन नरेंद्र चावला सहित अन्य उपस्थित थे।

पूर्वी दिल्ली का 126 करोड़ बकाया : निर्मल जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर 126 करोड़ रुपए देने को कहा है। उन्होंने कहा कि निगम का 175.52 करोड़ रुपए का बकाया है] इसमें से दिल्ली जल बोर्ड का पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर बकाया 49 करोड़ रुपए की राशि काट कर शेष 126 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करें।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम का 1050 करोड़ रुपए अभी तक नहीं दिया है] जिसके कारण सभी विकास के कार्य रुक गए है व कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में भी परेशानी हो रही है।

जल बोर्ड ने नहीं दिया पैसा

जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पर नार्थ एमसीडी का 216 करोड़ रुपए का संपत्तिकर और रोड कटिंग का 293 करोड़ रुपए बकाया है। साथ ही दिल्ली सरकार पर पहली और दूसरी तिमाही का 955.84 करोड़ रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वित्तीय आयोग की सिफारिशों के अनुसार 968.91 करोड़ रुपए बकाया है। दिल्ली सरकार पर नार्थ एमसीडी को कुल 1924.81 करोड़ रुपए बकाया है।

सीएम नहीं देते हैं मिलने का समय : अनामिका ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी बार मिलने का समय मांगा, लेकिन मिलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया की दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत 4 जोन है और प्रत्येक जोन में दिल्ली सरकार की संपत्तियों पर लगभग 2500 करोड़ रुपए का संपत्तिकर बनता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम का फंड ना दे कर विकास कार्यों को रोकना चाहती है।

इधर डीजेबी ने पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना 31 दिसंबर तक बढ़ाई

डीजेबी ने पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना की समय सीमा 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है। इससे पहले यह योजना 30 सितंबर 2020 तक लागू थी। इसके तहत उपभोक्ता 31 मार्च 2020 तक का मूल बकाया 31 दिसंबर 2020 तक जमा करा देते है तो उनको लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता के घर पर पानी का फंक्शनल मीटर होना जरूरी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

All the three municipal corporations are preparing to collect tax from the Delhi government after assessing
साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति की मांग लेकर भाजपा का सीएम आवास पर प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में 2700 स्थानों के साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति देने या फिर उनसे जुड़े परिवारों को साप्ताहिक भत्ता देने की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संयोजन साप्ताहिक बाजार यूनियन संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने किया।

इस प्रदर्शन में दक्षिणी दिल्ली जिलाध्यक्ष रोहताश बिधूड़ी, सहित साप्ताहिक बाजार के माध्यम से रोजी-रोटी कमाने वाले कामगारों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी व दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष बब्बर के नेतृत्व में साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सीएम निवास पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ज्ञापन भी सौंपा।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि साप्ताहिक बाजार बंद होने से दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले 2700 बाजारों से जुड़े 3.5 लाख परिवारों पर आर्थिक संकट छाया हुआ है। अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धीरे दिल्ली सरकार ने सभी व्यापारिक गतिविधियों को वापस खुलने का मौका दिया। यहां तक की शराब के ठेके खोलने की भी अनुमति दी गई लेकिन मेहनत करके साप्ताहिक बाजार के जरिए रोजी-रोटी कमाने वालों के लिए दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी है।
केजरीवाल को कोई परवाह नहीं है- बिधूड़ी
बिधूड़ी ने कहा कि साप्ताहिक बाजारों के माध्यम से 3.5 लाख लोग मेहनत करके रोजी-रोटी कमाते हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सरकार रोजगार नहीं दे सकती उसे रोजगार छीनने का भी कोई अधिकार नहीं है, इसलिए केजरीवाल सरकार को जल्द से जल्द साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति देनी चाहिए ताकि 3.5 लाख लोगों का रोजगार फिर से शुरू हो सके।

उन्होंने कहा कि 2014 में ही केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तहत राज्य सरकारों को निर्देशित किया था। कि रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले लोगों को स्टॉल बना कर दिए जाए जिससे कि वह इज्जत से रोजी-रोटी कमा सकें। लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने आज तक एक भी स्टॉल बनवाकर नहीं दिया।

राजीव बब्बर ने कहा कि 7 माह से बंद पड़े साप्ताहिक बाजारों के कारण उससे जुड़े लोगों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिस तरह से होटल, शराब के ठेके, रेस्तरां, जिम खोलने की अनुमति दी गई है उसी प्रकार से केजरीवाल सरकार को साप्ताहिक बाजार खोलने की भी अनुमति देनी चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

BJP's demonstration at CM residence demanding permission to open weekly market
FOX NEWS: Real life Russell Stover given chocolate-themed wedding by candy brand
FOX NEWS: Actress stuns TikTok by revealing her age in viral video: 'I just don't believe it'
क्या लद्दाख में लैंड कर चुके हैं भारतीय पैराट्रूपर? 8 महीने पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विमान से कुछ सैनिक पैराशूट के जरिए उतरते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये भारतीय पैराट्रूपर्स हैं, जो लद्दाख में अपना मूवमेंट बढ़ा रहे हैं।

एक तरफ भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए जहां सैन्य और राजनयिक स्तर की बातचीत का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो को भारतीय पैराट्रूपर्स का बताकर सीमा विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Indian paratroopers @Ladakh pic.twitter.com/XQLIRpePx3

— Ladakh News Updates (@LadakhNews) September 24, 2020

और सच क्या है?

अलग-अलग की-वर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि हाल में भारतीय पैराट्रूपर्स ने लद्दाख में कोई सैन्य अभ्यास किया है।

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। असल में ये वायरल हो रही एक छोटी क्लिप का पूरा वीडियो है।

वीडियो में पहले सैनिक एयरक्राफ्ट में बैठे दिख रहे हैं। फिर एक-एक करके पैराशूट के जरिए हवा में छलांग लगाते हैं। यूनिफॉर्म और सैनिकों को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि ये भारतीय वायुसेना के जवान या पैराट्रूपर्स नहीं हैं। यूट्यूब पर ये वीडियो 23 जनवरी 2020 को ही अपलोड किया जा चुका है। इससे साफ है कि वीडियो का वर्तमान में चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद से कोई संबंध नहीं है।

इस यूट्यूब वीडियो के कैप्शन के अनुसार, ये स्पैनिश फोर्स का वीडियो है। स्पैनिश फोर्स द्वारा लगाई गई पहली पैराशूट जंप की 72वीं सालगिरह सेना ने ऐसे मनाई थी। चूंकि ये किसी न्यूज एजेंसी या स्पेन की सेना का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल नहीं है। इसलिए ये पुष्टि नहीं होती कि कैप्शन की जानकारी सही है या। लेकिन, ये स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Fact Check: Did Indian Paratroopers Landed in Ladakh? 8 month old video goes viral with false claim
चीन में पाया जाने वाला 'कैट क्यू वायरस' भारत में संक्रमण फैला सकता है, 883 में से दो भारतीयों में मिली इसके खिलाफ एंटीबॉडीज

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक और वायरस का खतरा जताया है। ICMR के मुताबिक, चीन और वियतनाम में पाया जाने वाला कैट क्यू वायरस भारत में भी संक्रमण फैला सकता है।

देश में 883 लोगों के सीरम सैम्पल की जांच की गई, इसमें दो लोगों में कैट क्यू वायरस के खिलाफ काम करने वाली एंटीबॉडीज मिली हैं। एंटीबॉडीज शरीर में तभी मिलती हैं जब उससे जुड़े वायरस का संक्रमण हुआ हो।

मच्छर और सुअर से फैलता है कैट क्यू वायरस
ICMR के संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के मुताबिक, इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले चीन और वियतनाम में देखे गए हैं। यह वायरस क्यूलेक्स मच्छरों और सुअरों से फैलता है। देश में 2014 से 2017 के बीच सीरम कलेक्ट किया गया था।

इसकी जांच के दौरान 2 लोगों में कैट क्यू वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज मिलीं। इससे एक बात साफ है कि इनमें इस वायरस का संक्रमण हुआ है। हालांकि, अब तक भारत में यह वायरस किसी भी इंसान या जानवरों में नहीं मिला है।

दोनों ही मामले कर्नाटक से जुड़े
जिन दो लोगों में कैट क्यू वायरस की एंटीबॉडी (Anti-CQV IgG) मिली हैं, वो कर्नाटक से हैं। ICMR के मुताबिक, इंसानों और सुअरों के सीरम सैंपल्स की जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि कहीं यह वायरस हमारे बीच पहले से ही मौजूद तो नहीं है। भारत में क्यूलेक्स मच्छर की प्रजाति का विस्तार होने से इस वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है।

कितना खतरनाक है कैट क्यू वायरस
यह खासतौर पर चीन और वियतनाम में क्यूलेक्स मच्छरों और सुअरों में पाया जाता है। यह वायरस खतरनाक है या नहीं, अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसका संक्रमण इंसेफेलाइटिस और मेनिनजाइटिस जैसे रोगों की वजह बन सकता है। मरीजों में बुखार, सिरदर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

चीन के सुअरों में बड़े पैमाने पर इसके खिलाफ एंटीबॉडीज मिल चुकी हैं। यह इस बात का संकेत है कि वहां वायरस फैल रहा है। इसमें मच्छरों और सुअरों के जरिए दूसरे जानवरों में फैलने की भी क्षमता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

cat Que Virus Icmr Warns Of Another Chinese Virus Which Could Spread Disease In Country all you need to know about cat Que Virus
लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली रॉयल्स 5 साल में केकेआर के खिलाफ एक ही मैच जीत सकी; यूएई में दो हाईस्कोर भी इसी टीम के नाम

आईपीएल के 13वें सीजन का 12वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। वहीं, केकेआर ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। पिछले 5 साल की बात करें, तो राजस्थान की टीम केकेआर के खिलाफ सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। इस दौरान दोनों के बीच 5 मुकाबले खेले गए।

वहीं, इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसने अपने दोनों मैच शारजाह में खेले हैं। दोनों बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाकर मैच जीते। केकेआर ने सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

दुबई में पिछले मैच में सुपर ओवर से निकला नतीजा
दुबई में खेले गए पिछले मैच में का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को हराया। आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ रन बनाने के बावजूद कोई मैच टाई हुआ है। इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया पर रहेगी नजर
पंजाब के शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया से इस मैच में भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेवतिया ने पिछले मैच में शानदार फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया था।

रॉयल्स टीम में स्मिथ, सैमसन और आर्चर की-प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट बड़े प्लेयर रहेंगे।

केकेआर के लिए गिल, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

हेड-टु-हेड
आईपीएल में राजस्थान और कोलकाता के बीच बराबरी की टक्कर रही है। दोनों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए। राजस्थान और कोलकाता ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26

पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144

दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

आईपीएल दोनों टीमों का सक्सेस रेट लगभग बराबर
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 149 मैच खेले, जिसमें 77 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 180 में से 93 मैच जीते और 87 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 52.04% और कोलकाता का 52.50% रहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

KKR Vs RR Head To Head Record IPL Dream Playing 11 Match Preview Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals
क्या लद्दाख में लैंड कर चुके हैं भारतीय पैराट्रूपर? 8 महीने पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विमान से कुछ सैनिक पैराशूट के जरिए उतरते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये भारतीय पैराट्रूपर्स हैं, जो लद्दाख में अपना मूवमेंट बढ़ा रहे हैं।

एक तरफ भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए जहां सैन्य और राजनयिक स्तर की बातचीत का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो को भारतीय पैराट्रूपर्स का बताकर सीमा विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Indian paratroopers @Ladakh pic.twitter.com/XQLIRpePx3

— Ladakh News Updates (@LadakhNews) September 24, 2020

और सच क्या है?

अलग-अलग की-वर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि हाल में भारतीय पैराट्रूपर्स ने लद्दाख में कोई सैन्य अभ्यास किया है।

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। असल में ये वायरल हो रही एक छोटी क्लिप का पूरा वीडियो है।

वीडियो में पहले सैनिक एयरक्राफ्ट में बैठे दिख रहे हैं। फिर एक-एक करके पैराशूट के जरिए हवा में छलांग लगाते हैं। यूनिफॉर्म और सैनिकों को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि ये भारतीय वायुसेना के जवान या पैराट्रूपर्स नहीं हैं। यूट्यूब पर ये वीडियो 23 जनवरी 2020 को ही अपलोड किया जा चुका है। इससे साफ है कि वीडियो का वर्तमान में चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद से कोई संबंध नहीं है।

इस यूट्यूब वीडियो के कैप्शन के अनुसार, ये स्पैनिश फोर्स का वीडियो है। स्पैनिश फोर्स द्वारा लगाई गई पहली पैराशूट जंप की 72वीं सालगिरह सेना ने ऐसे मनाई थी। चूंकि ये किसी न्यूज एजेंसी या स्पेन की सेना का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल नहीं है। इसलिए ये पुष्टि नहीं होती कि कैप्शन की जानकारी सही है या। लेकिन, ये स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Fact Check: Did Indian Paratroopers Landed in Ladakh? 8 month old video goes viral with false claim
बाबरी मामले में सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला आज; लॉकडाउन में अंबानी ने हर घंटे कमाए 90 करोड़; दीपिका-श्रद्धा के खातों की जांच होगी

देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी बोले हैं कि अब कुछ लोग किसान बिलों का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनकी काली कमाई का एक और जरिया खत्म हो गया है। बहरहाल, शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 4 इवेंट्स पर रहेगी नजर

1. IPL में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। शाम सात बजे टॉस होगा। मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा।

2. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आएगा। इस केस में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती आरोपी हैं।

3. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आज आखिरी तारीख है।

4. 2018-19 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की भी आज आखिरी तारीख है।

अब कल की 6 महत्वपूर्ण खबरें

1. 6 महीनों से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। यह जानकारी हुरुन इंडिया और आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में दी है। 31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा संपत्ति वाले 828 भारतीयों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। मुकेश अंबानी की कुल इनकम 6,58,400 करोड़ रुपए है।

-पढ़ें पूरी खबर

2. दलित लड़की से गैंगरेप, रीढ़ की हड्डी तोड़ी, जीभ काट दी

उतर प्रदेश के हाथरस जिले में जिस दलित लड़की का गैंगरेप हुआ था, उसने मंगलवार तड़के 3 बजे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में अंतिम सांस ली। 14 सितंबर को दरिंदों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी थी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। पिता ने बताया कि ये लोग गांव के ठाकुर हैं। मेरे पिता से भी मारपीट कर चुके हैं। पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट...

-पढ़ें पूरी खबर

3. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग

चुनाव आयोग ने मंगलवार को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होंगे।

-पढ़ें पूरी खबर

4. एम्स ने सीबीआई को सौंपी सुशांत की विसरा रिपोर्ट

एम्स की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम को विसरा में किसी तरह का जहर नहीं मिला है। सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए 21 अगस्त को डॉ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप में एम्स के पांच डॉक्टर्स की टीम बनाई गई थी।

-पढ़ें पूरी खबर

5. बाबरी मस्जिद विध्वंस केस पर केंद्रित भास्कर एक्सप्लेनर

अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को गिराए जाने के करीब 28 साल पूरे हो गए हैं। ढांचे को गिराने के क्रिमिनल केस की सुनवाई लखनऊ में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चल रही थी। विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले में 32 आरोपी हैं। इनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार और साक्षी महाराज आरोपी हैं।

-पढ़ें पूरी खबर

6. ड्रग्स मामले में दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुलप्रीत के बैंक खातों की जांच होगी

​​​​​​​सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह के बैंक खातों से हुए लेन-देन की जांच करेगा। इन एक्ट्रेस से NCB के अधिकारी ड्रग्स से जुड़ी वॉट्सऐप चैट के बारे में कई घंटे की पूछताछ कर चुके हैं।

-पढ़ें पूरी खबर

अब 30 सितंबर का इतिहास

1898ः अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर की स्थापना हुई।

1993ः भारत के महाराष्ट्र में भूकंप के कारण 10,000 हजार से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि लाखों बेघर हो गए।

2010: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन को रामलला, निर्मोही अखाड़े और वक्फ बोर्ड में बराबर हिस्से में बांटने का फैसला सुनाया।

अब जाते-जाते जिक्र पांच बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का। 2003 में आज ही के दिन भारतीय शतरंज के बादशाह विश्वनाथन ने विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीती थी। पढ़िए उन्हीं के शब्दों में जीत का मूल मंत्र...

​​​​​​​

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Big decision of CBI court in Babri case today; Ambani earned 90 crores every hour in lockdown; Deepika-Shraddha's accounts will be investigated
19 साल पहले माधवराव सिंधिया का प्लेन क्रैश हुआ था, 1984 में ग्वालियर सीट पर अटल जी को हराया था

हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में गए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया का प्राइवेट प्लेन 30 सितंबर 2001 को क्रैश हो गया था। वे कुछ पत्रकारों के साथ यूपी के मैनपुरी में एक सभा को संबोधित करने जा रहे थे, तब उनके सेसना सी-90 एयरक्राफ्ट ने आग पकड़ ली थी।

खास बात यह थी कि उस समय देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनका पार्थिव शरीर लाने के लिए विशेष विमान दिल्ली भेजा था। यह महत्वपूर्ण है कि सिंधिया ने ही 1984 में वाजपेयी को ग्वालियर में लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी।

ग्वालियर के सिंधिया राजवंश में माधवराव का जन्म 10 मार्च 1945 को हुआ था। शुरुआती पढ़ाई सिंधिया स्कूल से और फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उन्होंने हायर स्टडीज की। सिंधिया उस समय कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब इंदिरा गांधी ने सत्ता गंवा दी थी। उन्हें सबसे सफल रेल मंत्रियों में से एक माना जाता है। उनके कार्यकाल में ही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई थी।

नरसिम्हा राव की कैबिनेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी हवाला कांड की वजह से 1996 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने मध्यप्रदेश विकास कांग्रेस बना ली थी। हालांकि, सीताराम केसरी के कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही वे पार्टी में लौट आए थे।

1999 में जब सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठा तो सिंधिया को कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद का तगड़ा दावेदार समझा जाता था। सिंधिया लोकसभा में डिप्टी फ्लोर लीडर थे और उन्हें कांग्रेस प्रेसिडेंट और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी का विश्वासपात्र समझा जाता था। 1971 से 1999 तक वे सांसद रहे।

फर्राटेदार हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले ग्वालियर के पूर्व श्रीमंत सिंधिया की जमीनी पकड़ बेहद मजबूत थी। एक और खास बात यह है कि वे हमेशा खेलों से जुड़े रहे। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहे।

2010: राम जन्मभूमि केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 30 सितंबर 2010 को विवादित बाबरी मस्जिद मामले में जमीन के मालिकाना हक को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट ने 2:1 के बहुमत से विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बांटकर रामलला, निर्मोही अखाड़े और वक्फ बोर्ड को एक-एक हिस्सा देने का फैसला सुनाया।

हालांकि, बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया। पिछले साल नवंबर में फैसला आया कि विवादित जमीन पर राम जन्मभूमि बनना चाहिए और अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके लिए भूमिपूजन किया है।

आज की तारीख को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है...

1687ः औरंगजेब ने हैदराबाद के गोलकुंडा के किले पर कब्जा किया।

1841ः अमेरिका के मशहूर वैज्ञानिक सैमुएल स्लॉकम ने 'स्टेप्लर' का पेटेंट कराया।

1846: डॉ. विलियम मॉर्टन ने एनेस्थेशिया का इस्तेमाल कर पहली बार दांत निकाला।

1947ः पाकिस्तान और यमन संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल हुए।

1967ः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मौद्रिक प्रणाली में सुधार किया।

1975: AH-64 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर ने पहली बार उड़ान भरी।

1984ः उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएं खोली गईं।

1993ः महाराष्ट्र के लातुर में भूकंप के कारण 10,000 से अधिक लोग मारे गए। लाखों बेघर हुए।

1996: तमिलनाडु की राजधानी का नाम मद्रास से बदलकर चेन्नई रखा गया।

2001ः इजरायल की आतंरिक मंत्रिपरिषद ने फिलीस्तीन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दी।

2008: जोधपुर में मेहरानगढ़ फोर्ट के देवी मंदिर में भगदड़ से 200 से ज्यादा मौतें हुई थी।

2013: कोर्ट ने चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Today History for September 30th/ What Happened Today | Madhav Rao Scindia Private Plane Crashed| Allahabad High Court Ordered Three Divisions of Disputed Land In Ayodhya | Earthquake in Latur Maharashtra in 1993