Recents in Beach

बिना एनओसी जमीन व प्लाॅट की रजिस्ट्री में संलिप्त अफसरों पर होगी कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना सम्बन्धी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि रूल 7ए अधिसूचित क्षेत्र (कंट्रोल्ड एरिया) में बिना एनओसी के जमीनों व प्लाॅट की रजिस्ट्री करने के मामलों की जांच की जा रही है और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। केवल निलंबन तक सीमित नहीं रहेगा। उन्हें निलंबित करने के साथ साथ उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज होगा और विजीलेंस इंक्वायरी भी करवाई जाएगी ताकि भविष्य में कोई व्यवस्था में खामियों का फायदा उठाते हुए इस प्रकार का दुस्साहस ना कर सके। उन्होंने कहा कि अनियमितता की वजह से हुई रजिस्ट्रीयों को भी रिवाइज किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना सम्बन्धी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि रूल 7ए अधिसूचित क्षेत्र (कंट्रोल्ड एरिया) में बिना एनओसी के जमीनों व प्लाॅट की रजिस्ट्री करने के मामलों की जांच की जा रही है और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

केवल निलंबन तक सीमित नहीं रहेगा। उन्हें निलंबित करने के साथ साथ उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज होगा और विजीलेंस इंक्वायरी भी करवाई जाएगी ताकि भविष्य में कोई व्यवस्था में खामियों का फायदा उठाते हुए इस प्रकार का दुस्साहस ना कर सके। उन्होंने कहा कि अनियमितता की वजह से हुई रजिस्ट्रीयों को भी रिवाइज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33iiSCu

Post a Comment

0 Comments