Recents in Beach

आईपीएल क्रिकेट मैच पर लग रहे सट्टे में 5 बुकी अरेस्ट आईपीएल ट्वंटी ट्वंटी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने पांच बुकी को पकड़ा है, जिनके पास से नौ मोबाइल फोन और 21200 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान सदर बाजार दिल्ली कैंट निवासी तरुण कुमार, लाजवंती गार्डन निवासी संजय यादव, गुडगांव निवासी संजय कुमार आहूजा, गुड़गांव निवासी कृष्ण और वीरेंद्र नगर निवासी अंकित के तौर पर हुई। पुलिस ने उस लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल एक विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से अकांउट को मेनटेन करने में किया जा रहा था। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया 23 अक्टूबर को स्पेशल स्टाफ को खबर मिली तरुण कुमार और उसके दोस्त आईपीएल क्रिकेट मैच पर एक घर में सट्टा खेल रहे हैं। इस जानकार पर पुलिस ने सदर बाजार स्थित एक घर पर दबिश डाली जहां से सभी आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके खिलाफ दिल्ली कैंट थाने में गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी डाली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो

आईपीएल ट्वंटी ट्वंटी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने पांच बुकी को पकड़ा है, जिनके पास से नौ मोबाइल फोन और 21200 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान सदर बाजार दिल्ली कैंट निवासी तरुण कुमार, लाजवंती गार्डन निवासी संजय यादव, गुडगांव निवासी संजय कुमार आहूजा, गुड़गांव निवासी कृष्ण और वीरेंद्र नगर निवासी अंकित के तौर पर हुई।

पुलिस ने उस लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल एक विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से अकांउट को मेनटेन करने में किया जा रहा था। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया 23 अक्टूबर को स्पेशल स्टाफ को खबर मिली तरुण कुमार और उसके दोस्त आईपीएल क्रिकेट मैच पर एक घर में सट्टा खेल रहे हैं। इस जानकार पर पुलिस ने सदर बाजार स्थित एक घर पर दबिश डाली जहां से सभी आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके खिलाफ दिल्ली कैंट थाने में गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी डाली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kxRpCT

Post a Comment

0 Comments