करावल नगर में लूट का विरोध करने पर एक कारोबारी पर फायरिंग की गई। गोली उनके बजाय एक बाइक सवार राहगीर के सिर में जा लगी। घटना बीती रात की है। घायल सोनू बंसल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच बदमाश कारोबारी का बैग ले गए, जिसमें करीब 15 हजार रुपये थे।
पुलिस ने बताया 30 वर्षीय सचिन कुमार शाहदरा के बलबीर नगर एक्सटेंशन में रहते हैं। वह अपने पिता और बड़े भाई के साथ जौहरीपुर में मिठाई की दुकान चलाते हैं। बीती रात सचिन दुकान बंद कर रहे थे, जबकि पिता जुगल किशोर अपनी थैली बाइक पर रखकर हेलमेट सही कर रहे थे। थैली में टिफिन, 15 हजार रुपये थे। था। तभी एक बदमाश बाइक से थैली उठाकर भागने लगा। सचिन ने शोर मचा दी दिया।
उसके पिता बदमाश के पीछे भागे। थोड़ी दूरी पर बदमाश ने मुड़कर जुगल किशोर पर गोली चलाने की धमकी दी। वह रुक गए। बदमाश अपने साथी के पास पहुंचा बाइक पर बैठ गया। जुगल किशोर ने दौड़कर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़ खींचने का प्रयास किया। इस बदमाश ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी।
जुगल किशोर झुक गए और गोली वहां से बाइक लेकर निकल रहे सोनू बंसल के कान के पास सिर में जा लगी। बदमाश करावल नगर चौक की तरफ भाग गए। घायल सोनू को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से डॉक्टरों ने आरएमएल के लिए रेफर कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35AswA5
0 Comments