फतेहपुर बेरी इलाके में बैरिकेड पर तैनात हेड कांस्टेबल को टक्कर मारकर फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान राम भरोसे उर्फ राजेश के तौर पर हुई। पुलिस को अब इस केस में उसके फरार साथी अमित लोहिया की तलाश है। ।
साउथ डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 26-27 मई की रात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल जयकांत, भीम सिंह गदईपुर इलाके में पिकेट चैकिंग ड्यूटी पर थे। पुलिस ने इस दौरान जौना पुर की ओर से तेज रफ्तार कार को आते देखा।
पुलिस ने संदेह होने पर इस कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा वहां से भागने की कोशिश की। इस वजह से कार बैरिकेड से जा टकरायी और हेड कांस्टेबल राजेश के पैर में चोट लग गई। कार चालक वहां से भाग गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा डालने आदि तमाम धाराओं के तहत फतेहपुर बेरी थाने में केस दर्ज किया।
एसएचओ दलीप कुमार की टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक की। पुलिस को एक गाड़ी का पता चला। वह गुडगांव में एक कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड मिली। पुलिस जांच के दौरान रघुवीर से होते हुए मुख्य आरोपी राम भरोसे तक पहुंच गई। राम भरोसे को पुलिस ने राजस्थान से अरेस्ट किया।
आरोपी ने बताया कि वह अमित के साथ हरियाणा से अवैध शराब लेकर साउथ दिल्ली में सप्लाई के लिए पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने जब उसे रोका तो भागने के लिए पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी और बैरिकेड को टक्कर मारते हुए फरार हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A8DGAu
via IFTTT
0 Comments