माता-पिता ने स्कूटी नहीं दिलवाई तो शौक पूरा करने के लिए युवक वाहनों की चोरी करने लगा। आदर्श नगर पुलिस ने ऐसे युवक को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके गैंग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पकड़ा गया युवक विकास जहांगीरपुरी इलाके में रहता है।
आदर्श नगर पुलिस एरिया में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी युवक को आदर्श नगर इलाके में से चोरी स्कूटी के साथ पकड़ा था। युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह कुछ ही समय से वाहन चोरी कर रहा है। वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसको दोपहिया वाहन चलाने का शौक था। लेकिन माता पिता उसको वाहन नहीं दिलवा रहे थे। जिसकी वजह से वह अपने शौक पूरा नहीं कर पा रहा था।
अपना शौक पूरा करने के लिए उसने एरिया में सुनसान जगह पर खड़ी स्कूटी चोरी करनी शुरू कर दी थी। जब वह स्कूटी चलाकर थक जाता था या फिर स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो जाता था, तो वह स्कूटी को वहीं पर छोड़ देता था।
उसने बताया कि गत 30 जून को जब वह मॉडल टाउन मेंघूम रहा था। उसने एक नीले रंग की स्कूटी को खड़े देखा, जिसके बाद कई चाबियों से प्रयास कर वह उसे चोरी करके वहा से ले गया। स्कूटी चलाने के शौक को पूरा करता रहा परंतु जब वह जहांगीरपुरी से आजादपुर की तरफ तरफ आ रहा था। आदर्श नगर पुलिस ने केवल पार्क पर युवक को चोरी की गई स्कूटी सहित पकड़ लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eAfuFT
via IFTTT
0 Comments