हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने बुधवार को 1983 पीटीआई की बहाली, छात्रों, अध्यापकों की समस्याओं का समाधान नही करने के विरोध में संघ ने जिला प्रधान सुभाष यादव की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का पुतला फूंका व जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि शिक्षा जगत छात्रों एवं अध्यापकों की मांग, मुद्दे एवं समस्याएं तो पहले से ही अनेक लंबित हैं। लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी दौर के दौर में हरियाणा सरकार एवं शिक्षा विभाग ने इन सब के प्रति निरंतरता में इतने कठोर निर्णय एवं हमले किए हैं कि हरियाणा का अध्यापक,दोहरी, तिहरी मार झेल रहा है।
शारीरिक व आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित परेशान व चिंतित है। अध्यापकों को आम जनमानस की तरह इस करोना महामारी के संक्रमण होने का खतरा तो है ही, साथ ही पिछले 3 माह से बिना किसी स्वास्थ्य किट के अपनी जान जोखिम में डालकर दर्जन भर से अधिक प्रकार की ड्यूटिया दे रहे हैं।
इसके अलावा अध्यापकों ने अपनी स्वेच्छा से एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया, जो सभी विभागों के कर्मचारियों से बहुत अधिक है एवं स्वयं पहल कदमी करते हुए अपनी ओर से चंदा इकट्ठा करते हुए जमीनी स्तर पर गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद व प्रवासी मजदूरों की हर प्रकार से सहायता भी की।
लेकिन सरकार ने न केवल इन सब की अनदेखी की बल्कि अध्यापकों व कर्मचारियों पर जबरी आर्थिक कटौतियों की मार भी डाल दी। धरने को सर्व कर्मचारी संघ के सुरेश नौरा, कवरलाल यादव, राजेंदर सरोहा, अद्यापक संघ के सुरेंदर गुलिया, कुलदिप खटाना, नरेश, रविंदर ठाकरान, सत्यनारायण, मनोज कुमार, सुनील यादव, पीटीआई सुमन, सोनू यादव, रजनी, पवन, राजेंदर, वेदपाल, महाराम आदि ने सम्बोधित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fUVYUT
via IFTTT
0 Comments