Recents in Beach

जिम कर रहे वकील व उसके भतीजे पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला, घायल डबुआ पाली रोड पर अरोड़ा मुर्गी फार्म हाउस के पास स्थित जिम में व्यायाम कर रहे एक वकील व उसके भतीजे पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया। हमलावरों ने भतीजे के दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए हैं। पीड़ित की शिकायत पर डबुआ थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डबुआ कॉलोनी निवासी एडवोकेट राजीव बैसला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपने भतीजे अमित के साथ डबुआ पाली रोड अरोड़ा मुर्गी फार्म हाउस के पास स्थित जिम में व्यायाम कर रहे थे। तभी गाड़ियों में भरकर करीब 15-20 लोग कुल्हाड़ी, रॉड, बेसबाल व हथियार लेकर जिम में घुसे और दोनों पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि हमलावरों ने अमित के दोनों हाथ और पैर तोड़ने के बाद कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर घायल कर दिया। बचाने की कोशिश करने पर वकील राजीव बैसला पर भी रॉड से हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन भी छीन ले गए। उन्होंने बताया सभी हमलावर पाली गांव के हैं। कुछ दिन पहले अमित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर डबुआ पुलिस ने अजब, सम्राट, विष्णु, गजराज, ललित और कृष्ण समेत अन्य अज्ञात लोगों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो

डबुआ पाली रोड पर अरोड़ा मुर्गी फार्म हाउस के पास स्थित जिम में व्यायाम कर रहे एक वकील व उसके भतीजे पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया। हमलावरों ने भतीजे के दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए हैं। पीड़ित की शिकायत पर डबुआ थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

डबुआ कॉलोनी निवासी एडवोकेट राजीव बैसला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपने भतीजे अमित के साथ डबुआ पाली रोड अरोड़ा मुर्गी फार्म हाउस के पास स्थित जिम में व्यायाम कर रहे थे। तभी गाड़ियों में भरकर करीब 15-20 लोग कुल्हाड़ी, रॉड, बेसबाल व हथियार लेकर जिम में घुसे और दोनों पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि हमलावरों ने अमित के दोनों हाथ और पैर तोड़ने के बाद कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर घायल कर दिया। बचाने की कोशिश करने पर वकील राजीव बैसला पर भी रॉड से हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन भी छीन ले गए। उन्होंने बताया सभी हमलावर पाली गांव के हैं। कुछ दिन पहले अमित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर डबुआ पुलिस ने अजब, सम्राट, विष्णु, गजराज, ललित और कृष्ण समेत अन्य अज्ञात लोगों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31EMb0P

Post a Comment

0 Comments