नार्थ एमसीडी ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन मंगलवार को सितंबर महीने तक का वेतन जारी कर दिया है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों और डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स का अगस्त तक का वेतन जारी किया है।
निगम ने नर्सों का जुलाई तक और हेल्थ वर्कर्स का जून तक का वेतन दिया है। इसके अलावा शिक्षकों और अन्य ग्रुप ए, बी, सी व अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगियों का जून तक के वेतन को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही अप्रैल तक की पेंशन को भी मंजूरी दे दी गई है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन समय पर देने की हरसंभव प्रयास कर रही है। फंड की व्यवस्था के अनुसार चरणबद्ध तरीके से शेष श्रेणियों के कर्मचारियों को वेतन जारी करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
दिल्ली के अस्पतालों के डॉक्टरों काली पटटी बांध कर जताया विरोध
वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों के समर्थन में दिल्ली व केंद्र सरकार के अस्पतालों के डॉक्टरों ने मंगलवार को 2 घंटे के लिए पेन डाउन स्ट्राइक की और काली पटटी बांधकर विरोध दर्ज कराया। इनमें लोक नायक जय प्रकाश नारायण, यूसीएमसी, बाबा साहब अंबेडकर, संजय गांधी, सफदरजंग, दीन दयाल उपाध्याय, गुरु तेग बहादुर, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी समेत अन्य अस्पताल शामिल रहे। अस्पतालों में काम काज ठप्प रहा, जिसके चलते मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hxocd7
0 Comments