बदमाश पति को छोड़ पत्नी अलग रहने लगी। यह बात उसके पति को बर्दाश्त नहीं हुई। उसने पहले पत्नी को डराने के लिए चाकू के साथ की तस्वीर भेज दी, फिर उसे सबक सीखाने के लिए घर पहुंच मोबाइल लूट की वारदात की। पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से बारह मोबाइल, एक बटनदार चाकू भी बरामद हुआ। आरोपी के ऊपर 51 अपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस का दावा है फिलहाल आरोपी के पकड़े जाने पर पांच मामले सुलझा लिए गए हैं। डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक आरपी मीणा ने बताया आरोपी की पहचान गौतमपुरी बदरपुर निवासी विनोद उर्फ बाली (38) के तौर पर हुई।
वह जिले के टॉप टेन अपराधियों की श्रेणी में शामिल है। छह अगस्त को एक महिला ने घर में घुसकर चाकू के बल मोबाइल लूटने की शिकायत दी। पुलिस को बताया गया यह वारदात उसी के पति ने की है। वह फरीदाबाद हरियाणा में रह रहा है। मामले में लूट का केस दर्ज कर लिया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष विजयपाल दहिया की टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटायी। उसे बसंतपुर फरीदाबाद में देखा गया। जिसके बाद लखपत कॉलोनी के पास ट्रैप लगा इसे दबोचा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kowTVz
0 Comments