साइंस व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बच्चों के नए व रचनात्मक आइडिया को राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड मिलेगा। इससे बच्चों को जोड़ने की पहल करते हुए और कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार ने अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। https://ift.tt/2iwEUHf वेबसाइट पर अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा परियोजना की ओर से इस संबंध में डीईओ और डीईईओ को समग्र शिक्षा अभियान को निर्देश दिया है। सरकारी व निजी स्कूल के कक्षा छह से 10वीं तक के बच्चे इसमें शामिल हो सकते हैं। राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने डीईओ को निर्देश दिया है कि जिले के सभी स्कूल से कम से कम दो से तीन बच्चों के आइडिए भेजे जाएं।
ऑनलाइन आवेदन में बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए डीईओ जिलास्तर पर अलग से एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। वे सभी आवेदनों की मॉनिटरिंग करेंगे। इंस्पायर अवार्ड बच्चों के मूल और रचनात्मक विचारों को बढ़ावा देगा। इस योजना के तहत राशि दोगुनी हो गई है।
बच्चों को पांच हजार की बजाए अब 10 हजार रुपये मिलेंगे। यही नहीं, देश के उच्च वैज्ञानिक संस्थानों से चुने गए बच्चों को गाइडेंस भी मिलेगा। जिले में पिछले दो साल से बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। कोविड-19 के चलते छात्र अभी स्कूलों में नहीं जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CFbRRd
via IFTTT
0 Comments