![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/26/orig_corona-test_1593123380.jpg)
कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेंटर जाकर जांच कराने की अनिवार्यता का निर्णय वापस ले लिया गया है। अब पॉजिटिव व्यक्ति के घर डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर टीम भेजकर मरीज के लक्षण और अन्य बीमारी के संबंध में जांच करेगे। इसके बाद मरीज को होम आईसोलेशन की अनुमति दी जाएगी।
गुरुवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में कोविड मरीज के लिए होम आईसोलेशन की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में बदलाव कर दिया गया। इसको लेकर दिल्ली सरकार लगातार निर्णय वापस लेने के लिए दबाव बना रही थी।
बता दें उपराज्पाल ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम आईसोलेशन से पहले कोविड केयर सेंटर जाकर जांच कराने का नियम बना दिया था। इसका दिल्ली सरकार लगातार विरोध कर रही थी। सरकार का कहना था कि पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेंटर ले जाने में मौजूदा संसाधनों पर भार बढ़ रहा है साथ ही निजी गाड़ी से जाने से दूसरे लोगों को भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
इससे अफरा तफरी की स्थिति बन गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल और केन्द्रीय गृहमंत्री को निर्णय वापस लेने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए पत्र भी लिखा था।
घर आकर टीम करेंगी जांच
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर्स की तरफ से भेजी टीम आकलन के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज को होम आईसोलेशन की अनुमति देगी। इसके लिए मरीज के लिए उसके आवास पर तय दिशा- निर्देश के अनुसार दो कमरे का आवास/अलग कमरा तथा अलग शौचालय की सुविधा होना जरूरी है। साथ ही मरीज हल्के या बिना लक्षण होने और कोई दूसरी बीमारी नहीं होने पर ही अनुमति दी जाएगी। ऐसे मरीज को कैट एंबुलेंस समेत परामर्श के लिए एक संपर्क नंबर दे दिया जाएगा। जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत मरीज को अस्पताल में भर्ती किया जा सके।
रैपिट टेस्ट में सेंटर पर ही हो जाएंगी जांच
दिल्ली में कोविड-19 की टेस्टिंग दो तरीकों से की जा रही है। एक कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट और दूसरा आरटी-पीसीआर टेस्ट। बैठक मे निर्णय लिया गया कि रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की बीमारी का आकलन जैसे प्रीसिम्टोमेटिक/एसिम्टोमेटिक/हल्का या गंभीर लक्षण की जांच टेस्टिंग सेंटर पर पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी करेंगे।
वहीं, आरटी-पीसीआर टेस्ट के बारे में यह बताया गया कि वर्तमान व्यवस्था के तहत सभी जिलों को आरटी-पीसीआर पोर्टल से कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त की जाती है। साथ ही जीएसडीएल टीम भी पॉजिटिव पाए गए लोगों को चिन्ह्ति कर डिस्ट्रिक्ट के अनुसार स्टेट नोडल अधिकारी से इलैक्ट्रोनिक रूप से डाटा साझा किया जाता है। वहीं, जो लोग होम आईसोलेशन में है उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय केंद्र सरकार के निर्धारित होम आईसोलेशन के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31iSWFS
via IFTTT
0 Comments