Recents in Beach

शहर को मिला साइबर पुलिस स्टेशन, सीकरी गांव में पीएचसी का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 77.51 करोड़ की विकास परियोजनाएं जिले को समर्पित की। इनमें 42.78 करोड़ की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। जबकि 34.72 करोड़ की चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं में शहर के पहले साइबर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा सीकरी में 3.60 करोड़ की लागत से बनी पीएचसी, एचएसआईआई डीसी की ओर से आईएमटी में 708.59 लाख व 459.75 लाख की लागत से तैयार पानी व सीवर, बिजली कार्य, बाउंड्री वाल आदि विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि जिला जेल में 62 लाख 5 हजार की लागत से बने ओपन एयर कैंपस, पब्लिक हेल्थ एवं इंजीनियरिंग विभाग की महाग्राम योजना के तहत सोतई गांव में 412.38 लाख व 224.35 लाख की लागत की दो अलग-अलग स्कीमों से हुए विकास कार्यों, पीडब्लूडी द्वारा 951.33 लाख की लागत से बादशाहपुर से देलीपुर तक 7.66 किलोमीटर बनी सड़क का उद्घाटन भी किया गया। इसके अलावा सिकरोना गांव में 516.47 लाख की लागत से बनी आईटीआई, 360 लाख की लागत से बनी सीकरी की पीएचसी व स्टाफ क्वार्टर, 3.60 करोड़ की लागत से पाली में बने सीएचसी के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री के अनुसार चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाईल फोटो

सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 77.51 करोड़ की विकास परियोजनाएं जिले को समर्पित की। इनमें 42.78 करोड़ की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। जबकि 34.72 करोड़ की चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

इन योजनाओं में शहर के पहले साइबर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा सीकरी में 3.60 करोड़ की लागत से बनी पीएचसी, एचएसआईआई डीसी की ओर से आईएमटी में 708.59 लाख व 459.75 लाख की लागत से तैयार पानी व सीवर, बिजली कार्य, बाउंड्री वाल आदि विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया गया।

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि जिला जेल में 62 लाख 5 हजार की लागत से बने ओपन एयर कैंपस, पब्लिक हेल्थ एवं इंजीनियरिंग विभाग की महाग्राम योजना के तहत सोतई गांव में 412.38 लाख व 224.35 लाख की लागत की दो अलग-अलग स्कीमों से हुए विकास कार्यों, पीडब्लूडी द्वारा 951.33 लाख की लागत से बादशाहपुर से देलीपुर तक 7.66 किलोमीटर बनी सड़क का उद्घाटन भी किया गया।

इसके अलावा सिकरोना गांव में 516.47 लाख की लागत से बनी आईटीआई, 360 लाख की लागत से बनी सीकरी की पीएचसी व स्टाफ क्वार्टर, 3.60 करोड़ की लागत से पाली में बने सीएचसी के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री के अनुसार चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाईल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mwrFqO

Post a Comment

0 Comments