Recents in Beach

कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं, 109 नए केस आए, 142 मरीज ठीक हुए कोरोना से 24 घंटे में मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई। लेकिन 109 नए केस जरूर आए। इस दौरान ठीक होने वाले 142 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 22946 व ठीक होने वालों का आकड़ा 21883 पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 230175 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 206969 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 260 की रिपोर्ट आनी शेष है। इस समय अभी 248 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 576 पॉजिटिव घरों पर आइसोलेट हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो

कोरोना से 24 घंटे में मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई। लेकिन 109 नए केस जरूर आए। इस दौरान ठीक होने वाले 142 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 22946 व ठीक होने वालों का आकड़ा 21883 पहुंच गया।

डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 230175 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 206969 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 260 की रिपोर्ट आनी शेष है। इस समय अभी 248 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 576 पॉजिटिव घरों पर आइसोलेट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ocihu7

Post a Comment

0 Comments