Recents in Beach

आउटर सर्कल से बिना किसी रोक-टोक स्टेशन परिसर में पहुंच रहे हैं लोग (शेखर घोष) नर्दन रेलवे चीफ क्लेम ऑफिस के अधिकारियों के लापरवाही के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को सुरक्षा को खतरा है। कोरोना संक्रमितों से लेकर कोई भी बाहरी व्यक्ति नर्दन रेलवे चीफ क्लेम ऑफिस के अधिकारियों के लापरवाही के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेरोक-टोक धड़ल्ले से पहुच रहे हैं। आउटर सर्कल पर स्टेट एंट्री रोड और मिंटो ब्रिज के बीच भंडारी होम्योपैथी मेडिकल शॉप के पास बने एनडीसीआर भवन नई दिल्ली के इस गेट को एनडीसीआर भवन के अधिकारी अपने और रेलवे कर्मचारियों के सुविधा के लिए दिन में खुले रखते है। रेलवे कर्मचारियों के आड़ में यहां से बड़ी संख्या में लोग बिना रोक टोक सीपीआरओ कार्यालय होते हुए वाशिंग डीपो को क्रॉस कर टी स्टॉल होते हुए प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर 16 तक पहुच रहे हैं। आउटर सर्कल पर स्टेट एंट्री रोड और मिंटो ब्रिज के बीच भंडारी होम्योपैथी मेडिकल शॉप के पास बने एनडीसीआर भवन नई दिल्ली के इस गेट को एनडीसीआर भवन के अधिकारी अपने और रेलवे कर्मचारियों के सुविधा के लिए दिन में खुले रखते है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुच रहे है बताया जा रहा है रेलवे के इंटेलिजेंस ने सुरक्षा के मद्दे नजर इस गेट को बंद रखने की सिफारिश भी किया था। जब इस संवाददाता की नजर गेट पर पड़ी तो एनडीसीआर भवन के एडमिन ऑफिसर से जब बात की उन्होंने कहा कि ऑफिस टाइम में कर्मचारियों के सुविधा के लिए गेट खोली जाएगी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी लोग इस गैलरी में यहां से गुजरने वाली महिलाओं से छेड़खानी की घटना से लेकर नशेड़ी छीना झपटी की वारदात को अंजाम दे चुके है। जांच कर इस मामले में कार्रवाई करेंगे अगर इस तरह का मामला है यह बड़ी लापरवाही है। अभी यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और हम कल एसआई भेजकर मामले की जांच कर इस मामले में कार्रवाई करेंगे। डीके दीक्षित, एसएचओ आरपीएफ, नई दिल्ली Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो

(शेखर घोष) नर्दन रेलवे चीफ क्लेम ऑफिस के अधिकारियों के लापरवाही के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को सुरक्षा को खतरा है। कोरोना संक्रमितों से लेकर कोई भी बाहरी व्यक्ति नर्दन रेलवे चीफ क्लेम ऑफिस के अधिकारियों के लापरवाही के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेरोक-टोक धड़ल्ले से पहुच रहे हैं।

आउटर सर्कल पर स्टेट एंट्री रोड और मिंटो ब्रिज के बीच भंडारी होम्योपैथी मेडिकल शॉप के पास बने एनडीसीआर भवन नई दिल्ली के इस गेट को एनडीसीआर भवन के अधिकारी अपने और रेलवे कर्मचारियों के सुविधा के लिए दिन में खुले रखते है।

रेलवे कर्मचारियों के आड़ में यहां से बड़ी संख्या में लोग बिना रोक टोक सीपीआरओ कार्यालय होते हुए वाशिंग डीपो को क्रॉस कर टी स्टॉल होते हुए प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर 16 तक पहुच रहे हैं। आउटर सर्कल पर स्टेट एंट्री रोड और मिंटो ब्रिज के बीच भंडारी होम्योपैथी मेडिकल शॉप के पास बने एनडीसीआर भवन नई दिल्ली के इस गेट को एनडीसीआर भवन के अधिकारी अपने और रेलवे कर्मचारियों के सुविधा के लिए दिन में खुले रखते है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुच रहे है
बताया जा रहा है रेलवे के इंटेलिजेंस ने सुरक्षा के मद्दे नजर इस गेट को बंद रखने की सिफारिश भी किया था। जब इस संवाददाता की नजर गेट पर पड़ी तो एनडीसीआर भवन के एडमिन ऑफिसर से जब बात की उन्होंने कहा कि ऑफिस टाइम में कर्मचारियों के सुविधा के लिए गेट खोली जाएगी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी लोग इस गैलरी में यहां से गुजरने वाली महिलाओं से छेड़खानी की घटना से लेकर नशेड़ी छीना झपटी की वारदात को अंजाम दे चुके है।

जांच कर इस मामले में कार्रवाई करेंगे

अगर इस तरह का मामला है यह बड़ी लापरवाही है। अभी यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और हम कल एसआई भेजकर मामले की जांच कर इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
डीके दीक्षित, एसएचओ आरपीएफ, नई दिल्ली



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G7kLsG

Post a Comment

0 Comments