नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में आपसी कहासुनी में एक ट्रक चालक ने अपने ही साथी पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। पीडि़त चालक सड़क पर रगड़ते हुए गिर गया जिससे वो घायल हो गया। घायल चालक की पहचान अनिल के रूप में हुई है। आरोपी चालक ट्रक समेत मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अनिल परिवार के साथ शाहबाद डेयरी इलाके में रहता है। जबकि आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। जिसके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। अनिल के एक अन्य साथी संजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया। वह भी ट्रक चलाया करता है। अनिल और अभिषेक भी उसी के साथी है। वारदात की रात साढ़े नौ बजे वह अपने साथी के साथ ट्रक के कैबिन में बैठकर खाना खा रहा था। उसको चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह ट्रक से उतरकर साथियों के साथ आया। अनिल और अभिषेक आपस में किसी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे थे। मौके पर तैनात गार्ड ने उनको वहां से भगा दिया।
कुछ दूरी पर जाकर दोनों दोबारा से झगड़ा करने लगे थे। बाद में दोनों अपने अपने ट्रक की तरफ चले गए। अभिषेक ट्रक में बैठकर स्टार्ट कर उसकी तरफ गया और फिर उसको गाली देने लगा। अनिल ने चलते ट्रक की कंडेक्टर सीट की खिड़की को पकड़ लिया और अभिषेक को नीचे उतरने के लिए कहा। अभिषेक ने ट्रक को तेजी से इधर उधर चलाने लगा। जिसकी वजह से अनिल सड़क पर काफी दूरी तक रगड़ता हुआ गया। परिवार को वारदात की जानकारी देकर अनिल को खून से लथपथ हालत में महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Eb1Qw
0 Comments