Recents in Beach

225 रुपए वाली कोरोना वैक्सीन की खबर के बीच केरल प्लेन हादसे ने दिल दहला दिया, आज याद करेंगे भारत छोड़ो आंदोलन और होंगे 8 ग्रहों के दर्शन 8 अगस्त। 2020 का 221वां दिन। 78 साल पहले आज ही के दिन महात्मा गांधी ने मुम्बई से भारत छोड़ो आंदोलन की ऐसी लाठी घुमाई कि अंग्रेजों को भागना ही पड़ा। उसकी खुशी अगले हफ्ते आज ही के दिन मनाएंगे, लेकिन इस बार साथ मिलकर नहीं, जरा दूर-दूर रहकर मनाएंगे। बहरहाल, आज के दिन को और खास बना रही है वह दुर्लभ घटना, जिसमें आप रात को पूर्व दिशा में एक साथ एक-दो नहीं, पूरे 8 ग्रह देख पाएंगे। तो है ना यह कमाल का दिन, तो सबसे पहले उन खबरों की बात कर लेते हैं जो घटी तो कल हैं, पर आज आपके दिन को नॉलेज, रोमांच और जानकारियों से भरेंगी - सबसे पहली खबर बारिश के उस प्रकोप की जिससे ईश्वर की अपनी भूमि यानी God's Own Country केरल में बहुत नुकसान पहुंचा, वहां से आई ये दो खबरें डराने और उदास करने वाली हैं- सुबह की खबर: 15 गरीब मजदूरों को लील गई धरती, 12 बचा लिए गए शुक्रवार सुबह केरल के इडुक्की जिले के राजमाला में जमीन धंसने से 15 गरीब मजदूरों की मौत हो गई। 12 को बचा लिया गया है। 60 से ज्यादा के फंसे होने की आशंका है। यह इलाका मशहूर पर्यटन स्थल मुन्नार से 25 किमी दूर है। जिस जगह पर भूस्खलन हुआ, वहां पर चाय के बागान में काम करने वाले तमिलनाडु के मजदूरों की कॉलोनी थी। इस खबर को डिटेल में नीचे पढ़ लीजिए, ताकि आपको समझ आए कि कैसे अचानक सबकुछ तबाह हो गया- पढ़ें पूरी खबर शाम की खबर: लैंडिंग के समय फिसला प्लेन; 17 की मौत,163 बचा लिए गए सुबह के जमीन धंसने के हादसे से उबरे ही नहीं थे कि केरल के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर शाम को बड़ा हादसा हो गया। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का एक प्लेन टेबल टॉप (पहाड़ी) एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसल कर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। उसमें 180 यात्री सवार थे। हादसे में दोनों पायलटों समेत 17 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हैं। हादसे की तस्वीरें डराने वाली हैं। क्योंकि बुरी तरह टूटा-फूटा प्लेन दो टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है। ईश्वर से बाकी यात्रियों की सलामती की प्रार्थना के साथ लिंक पर क्लिक करके आप जान लीजिए कि ये हादसा कितना भयंकर था - पूरी खबर पढ़ने का लिंक हादसे की तस्वीरों का लिंक अब खबर उस क्रांतिकारी कोरोना वैक्सीन की बात जिसके लिए पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार हो रहा है, और अच्छी बात यह है कि भारत में कोरोना वैक्सीन खूब बन रहे हैं- 225 रुपए वाले वैक्सीन तुम कब आओगे? भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन तैयार कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट वाले अदार पूनावाला को खूब भरकर दुआएं, इसलिए क्योंकि वह सिर्फ 225 रुपए में वैक्सीन देने की तैयारी कर रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं अपने कंप्यूटर वाले दानी उद्योगपति बिल गेट्स और उनकी पत्नी की फाउंडेशन। ये सब कैसे होगा, तो इसके लिए आप नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके खुद ही समझ लेंगे तो ज्यादा आनंद आएगा- पढ़ें पूरी खबर ऊपर की खबर पढ़कर आनंद आया हो तो दूसरे नंबर पर एक और बढ़िया खबर पढ़ाते हैं आपको जो सोने-चांदी की तेजी से जुड़ी है, देखिए कैसे एकदम दिमाग की बत्ती जली ना - 60 हजारी सोना बहुत सोणा लगने वाला है? तो साहब खबर ये है कि इस बार त्योहारी सीजन में चांदी 90 हजार रुपए किलो तो सोना 60 हजार रुपए तोला (10 ग्राम) के लेवल पर पहुंच सकता है। जाहिर सी बात है, जब कोरोना ने सबकी चमक फीकी कर दी, तो भला हो सोना-चांदी का जिनसे उम्मीदें कायम हैं। हम भारतीयों की समझदारी वाली बचत से जुड़ी ये खबर यकीनन आपको आगे प्लानिंग करने में मदद करेगी, इसे नीचे सुकून से पढ़ लीजिए- पढ़ें पूरी खबर अब आगे बढ़ते हुए उस सुशांत की बात करते हैं जो वाकई सोने जैसा ही चमकीला था, उसके सुसाइड केस में सीबीआई-ईडी का डबल पॉवर वाला जेट इंजन लग गया है- रिया एंड फैमिली vs ईडी एंड सीबीआई, मामला गंभीर है शुक्रवार को ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और उनके भाई को जमकर घेरा। मामला पैसों का जो है। 9 घंटे पूछताछ चली। सामने आया कि रिया मैडम बिफर गईं और कहने लगीं कि 15 करोड़ रुपए उड़ाने की बात मनगढ़ंत है। उन्होंने ये तक कह दिया कि मैंने भी 7 फिल्मों में काम किया है और पैसे कमाए हैं। कल कैसे ये मामला चढ़ा-उतरा, नीचे पढ़ लेंगे तो आगे की कहानी समझ आएगी - पढ़ें पूरी खबर क्रिकेट का रोमांच लौटने के दिन करीब आ रहे अब खबर खेल की दुनिया से क्योंकि कोरोना के लॉकडाउन ने जिंदगी से रोमांच ही छीन लिया है, ऐसे में क्रिकेट शुरू हो तो कम से कम देश की धड़कने तेज हों -टी20 के घमासान वाली आईपीएल को यूएई में कराने को लेकर केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई ने दावा किया कि केंद्र सरकार यूएई में टूर्नामेंट कराने को लेकर राजी है। आईपीएल के सभी पत्ते इस महीने में खुल जाएंगे और रोमांच की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। कैसे-क्या होगा, इस लिंक पर क्लिक करके जान लीजिए - पढ़ें पूरी खबर दूसरी ओर, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग में शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना से पैदा हुए हालात को देखते हुए यह तय किया गया कि 2021 में होने वाला टी-20 विश्व कप भारत मे होगा जबकि इस साल टाले गए विश्व कप का आयोजन 2022 में ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। फैसले को और तारीखों को समझने के लिए नीचे वाला लिंक अच्छा है- पढ़ें पूरी खबर अब चलते-चलते जान लेते हैं कि अगस्त के दूसरे शनिवार के सितारे, अंक और कार्ड आपके लिए क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं। सितारों की चाल, आज का मंत्र, राहुकाल और कौन से कामों के लिए है आज शुभ मुहूर्त- पढ़िए कैसा रहेगा आज का दिन - एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 8 अगस्त, शनिवार को चंद्रमा मीन राशि में मंगल के साथ रहेगा। इन दो ग्रहों के एक ही राशि में होने से महालक्ष्मी योग बन रहा है। जिसके प्रभाव से रुका हुआ पैसा मिलता है। आज 12 में से 6 राशियों के लिए दिन शुभ रहेगा। पढ़ें अपना राशिफल टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज के मुताबिक, आज का दिन 12 में से 8 राशियों के लिए दिन काफी सफलता और लाभ देने वाला रह सकता है। वहीं, 4 राशियों के लिए समय धोखे और चोट से बचने का है। कुछ लोगों को अचानक बड़े लाभ का मौका मिल सकता है। पढ़ें अपना टैरो राशिफल अब चलते-चलते देख लेते हैं कि आज दिन भर में किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर- स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज से 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान शुरू हो रहा है। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नेतृत्व में इसका आगाज 8 अगस्त को नई दिल्ली में राजघाट स्थित गांधी दर्शन परिसर से होगा। वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाए जा रहे हवाई यात्रियों की मदद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एयर सुविधा पोर्टल तैयार किया है जिसकी लॉन्चिंग आज होगी। इस पोर्टल की मदद से भारत आने वाले यात्रियों को क्वारैंटाइन में लगने वाली लंबी प्रक्रिया से छूट मिलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर-39 में बने 420 बेड वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए योगी एक दिन पहले नोएडा आ गए थे ताकि 12वीं बार उस नोएडा मिथक को तोड़ सके जो कहता है कि यहां जो भी यूपी सीएम रात में ठहरता है, उसकी कुर्सी चली जाती है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पश्चिम बंगाल में आज संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके कारण बंगाल जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं। फिल्म बाहुबली के मशहूर भल्लाल देव यानी राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी हैदराबाद में घर पर ही तेलुगू-मारवाड़ी रीति से होगी और इसमें सिर्फ 30 मेहमान शिरकत करेंगे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें 08 august 2020 Kerala Plane Crash|Corona virus, politics|CBI Sushant singh case|News Brief/Dainik Bhaskar Morning Latest [Updates]; IPL | Yogi| Modo| Lockdown| Ram Mandir & Aaj Ka Rashifal

8 अगस्त। 2020 का 221वां दिन। 78 साल पहले आज ही के दिन महात्मा गांधी ने मुम्बई से भारत छोड़ो आंदोलन की ऐसी लाठी घुमाई कि अंग्रेजों को भागना ही पड़ा। उसकी खुशी अगले हफ्ते आज ही के दिन मनाएंगे, लेकिन इस बार साथ मिलकर नहीं, जरा दूर-दूर रहकर मनाएंगे।

बहरहाल, आज के दिन को और खास बना रही है वह दुर्लभ घटना, जिसमें आप रात को पूर्व दिशा में एक साथ एक-दो नहीं, पूरे 8 ग्रह देख पाएंगे। तो है ना यह कमाल का दिन, तो सबसे पहले उन खबरों की बात कर लेते हैं जो घटी तो कल हैं, पर आज आपके दिन को नॉलेज, रोमांच और जानकारियों से भरेंगी -

सबसे पहली खबर बारिश के उस प्रकोप की जिससे ईश्वर की अपनी भूमि यानी God's Own Country केरल में बहुत नुकसान पहुंचा, वहां से आई ये दो खबरें डराने और उदास करने वाली हैं-

  • सुबह की खबर: 15 गरीब मजदूरों को लील गई धरती, 12 बचा लिए गए

शुक्रवार सुबह केरल के इडुक्की जिले के राजमाला में जमीन धंसने से 15 गरीब मजदूरों की मौत हो गई। 12 को बचा लिया गया है। 60 से ज्यादा के फंसे होने की आशंका है। यह इलाका मशहूर पर्यटन स्थल मुन्नार से 25 किमी दूर है। जिस जगह पर भूस्खलन हुआ, वहां पर चाय के बागान में काम करने वाले तमिलनाडु के मजदूरों की कॉलोनी थी। इस खबर को डिटेल में नीचे पढ़ लीजिए, ताकि आपको समझ आए कि कैसे अचानक सबकुछ तबाह हो गया-

  • शाम की खबर: लैंडिंग के समय फिसला प्लेन; 17 की मौत,163 बचा लिए गए

सुबह के जमीन धंसने के हादसे से उबरे ही नहीं थे कि केरल के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर शाम को बड़ा हादसा हो गया। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का एक प्लेन टेबल टॉप (पहाड़ी) एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसल कर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। उसमें 180 यात्री सवार थे। हादसे में दोनों पायलटों समेत 17 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हैं। हादसे की तस्वीरें डराने वाली हैं। क्योंकि बुरी तरह टूटा-फूटा प्लेन दो टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है। ईश्वर से बाकी यात्रियों की सलामती की प्रार्थना के साथ लिंक पर क्लिक करके आप जान लीजिए कि ये हादसा कितना भयंकर था -

अब खबर उस क्रांतिकारी कोरोना वैक्सीन की बात जिसके लिए पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार हो रहा है, और अच्छी बात यह है कि भारत में कोरोना वैक्सीन खूब बन रहे हैं-

  • 225 रुपए वाले वैक्सीन तुम कब आओगे?

भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन तैयार कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट वाले अदार पूनावाला को खूब भरकर दुआएं, इसलिए क्योंकि वह सिर्फ 225 रुपए में वैक्सीन देने की तैयारी कर रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं अपने कंप्यूटर वाले दानी उद्योगपति बिल गेट्स और उनकी पत्नी की फाउंडेशन। ये सब कैसे होगा, तो इसके लिए आप नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके खुद ही समझ लेंगे तो ज्यादा आनंद आएगा-

ऊपर की खबर पढ़कर आनंद आया हो तो दूसरे नंबर पर एक और बढ़िया खबर पढ़ाते हैं आपको जो सोने-चांदी की तेजी से जुड़ी है, देखिए कैसे एकदम दिमाग की बत्ती जली ना -

  • 60 हजारी सोना बहुत सोणा लगने वाला है?

तो साहब खबर ये है कि इस बार त्योहारी सीजन में चांदी 90 हजार रुपए किलो तो सोना 60 हजार रुपए तोला (10 ग्राम) के लेवल पर पहुंच सकता है। जाहिर सी बात है, जब कोरोना ने सबकी चमक फीकी कर दी, तो भला हो सोना-चांदी का जिनसे उम्मीदें कायम हैं। हम भारतीयों की समझदारी वाली बचत से जुड़ी ये खबर यकीनन आपको आगे प्लानिंग करने में मदद करेगी, इसे नीचे सुकून से पढ़ लीजिए-

अब आगे बढ़ते हुए उस सुशांत की बात करते हैं जो वाकई सोने जैसा ही चमकीला था, उसके सुसाइड केस में सीबीआई-ईडी का डबल पॉवर वाला जेट इंजन लग गया है-

  • रिया एंड फैमिली vs ईडी एंड सीबीआई, मामला गंभीर है

शुक्रवार को ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और उनके भाई को जमकर घेरा। मामला पैसों का जो है। 9 घंटे पूछताछ चली। सामने आया कि रिया मैडम बिफर गईं और कहने लगीं कि 15 करोड़ रुपए उड़ाने की बात मनगढ़ंत है। उन्होंने ये तक कह दिया कि मैंने भी 7 फिल्मों में काम किया है और पैसे कमाए हैं। कल कैसे ये मामला चढ़ा-उतरा, नीचे पढ़ लेंगे तो आगे की कहानी समझ आएगी -

अब खबर खेल की दुनिया से क्योंकि कोरोना के लॉकडाउन ने जिंदगी से रोमांच ही छीन लिया है, ऐसे में क्रिकेट शुरू हो तो कम से कम देश की धड़कने तेज हों -टी20 के घमासान वाली आईपीएल को यूएई में कराने को लेकर केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई ने दावा किया कि केंद्र सरकार यूएई में टूर्नामेंट कराने को लेकर राजी है। आईपीएल के सभी पत्ते इस महीने में खुल जाएंगे और रोमांच की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। कैसे-क्या होगा, इस लिंक पर क्लिक करके जान लीजिए -

दूसरी ओर, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग में शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना से पैदा हुए हालात को देखते हुए यह तय किया गया कि 2021 में होने वाला टी-20 विश्व कप भारत मे होगा जबकि इस साल टाले गए विश्व कप का आयोजन 2022 में ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। फैसले को और तारीखों को समझने के लिए नीचे वाला लिंक अच्छा है-

अब चलते-चलते जान लेते हैं कि अगस्त के दूसरे शनिवार के सितारे, अंक और कार्ड आपके लिए क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं। सितारों की चाल, आज का मंत्र, राहुकाल और कौन से कामों के लिए है आज शुभ मुहूर्त-

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 8 अगस्त, शनिवार को चंद्रमा मीन राशि में मंगल के साथ रहेगा। इन दो ग्रहों के एक ही राशि में होने से महालक्ष्मी योग बन रहा है। जिसके प्रभाव से रुका हुआ पैसा मिलता है। आज 12 में से 6 राशियों के लिए दिन शुभ रहेगा।

टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज के मुताबिक, आज का दिन 12 में से 8 राशियों के लिए दिन काफी सफलता और लाभ देने वाला रह सकता है। वहीं, 4 राशियों के लिए समय धोखे और चोट से बचने का है। कुछ लोगों को अचानक बड़े लाभ का मौका मिल सकता है।

अब चलते-चलते देख लेते हैं कि आज दिन भर में किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर-

  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज से 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान शुरू हो रहा है। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नेतृत्व में इसका आगाज 8 अगस्त को नई दिल्ली में राजघाट स्थित गांधी दर्शन परिसर से होगा।
  • वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाए जा रहे हवाई यात्रियों की मदद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एयर सुविधा पोर्टल तैयार किया है जिसकी लॉन्चिंग आज होगी। इस पोर्टल की मदद से भारत आने वाले यात्रियों को क्वारैंटाइन में लगने वाली लंबी प्रक्रिया से छूट मिलेगी।
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर-39 में बने 420 बेड वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए योगी एक दिन पहले नोएडा आ गए थे ताकि 12वीं बार उस नोएडा मिथक को तोड़ सके जो कहता है कि यहां जो भी यूपी सीएम रात में ठहरता है, उसकी कुर्सी चली जाती है।
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पश्चिम बंगाल में आज संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके कारण बंगाल जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं।
  • फिल्म बाहुबली के मशहूर भल्लाल देव यानी राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी हैदराबाद में घर पर ही तेलुगू-मारवाड़ी रीति से होगी और इसमें सिर्फ 30 मेहमान शिरकत करेंगे।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
08 august 2020 Kerala Plane Crash|Corona virus, politics|CBI Sushant singh case|News Brief/Dainik Bhaskar Morning Latest [Updates]; IPL | Yogi| Modo| Lockdown| Ram Mandir & Aaj Ka Rashifal


from Dainik Bhaskar /national/news/rs-225-corona-vaccine-and-kerala-ai-plane-accident-in-8th-aug-daily-morning-news-brief-on-dainik-bhaskar-app-127594709.html

Post a Comment

0 Comments