हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अभिनेता अमित साध अपनी वेब सीरीज 'अवरोध' को प्रमोट करने आए थे। शो में बातचीत के दौरान जब कपिल ने उनसे इस भूमिका की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि इस सीरीज के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था।
कपिल के सवाल के जवाब में अमित ने कहा, 'जब मुझे इस सीरीज में रोल मिला, तो मैंने 'गोल्ड' नाम की फिल्म पूरी की थी, जिसमें मैंने एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी, उस रोल के लिए मुझे काफी दुबला और फिट रहना था।'
साध के मुताबिक, 'इसके बाद जब अवरोध के निर्देशक राज मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे मेरे रोल की तैयारी को लेकर विशेष बल (special force) के जवानों की फोटोज दिखाई। तब मुझे पता चला कि वो लोग काफी बलवान होते हैं और इस तरह मेरी ट्रेनिंग शुरू हुई।'
कमांडो की मानसिकता को समझने की कोशिश की
आगे उन्होंने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की तब मेरा वजन 72 किलोग्राम था और फिर बढ़कर लगभग 89-90 किलो हो गया। मैंने न सिर्फ वजन बढ़ाया बल्कि अपनी ताकत और सहनशक्ति पर भी काम किया। इस भूमिका के लिए मैंने विशेष बलों से एक कमांडो की मानसिकता को समझने और उसे अनुभव करने की पूरी कोशिश की।'
अमित साध के अलावा इस प्रमोशनल एक्टिविटी के दौरान नीरज काबी, मधुरिमा तुली और दर्शन कुमार भी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31C3sa6
via IFTTT
0 Comments