
शनिवार से अनलॉक-3 की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन गुड़गांव सबसे खराब स्थिति लॉकडाउन खुलने के बाद हुई। गुड़गांव में अनलॉक-1 के दौरान 4573 पेशेंट मिले, जबकि 88 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया था। जबकि अनलॉक-2 जुलाई महीने में राहत महसूस हुई और मात्र 3720 पॉजिटिव केस मिले व 32 पेशेंट की मौत हुई। वहीं लॉकडाउन की बात करें तो 22 मार्च के बाद से 30 मई तक रहे लॉकडाउन में गुड़गांव में मात्र 774 पॉजिटिव केस मिले थे, जबकि तीन पेशेंट की मौत हुई थी। जुलाई महीने में अनलॉक-1 के दौरान भी कंटेनमेंट एरिया में लॉकडाउन किए जाने का भी असर पड़ा और 800 से अधिक केस जून के मुकाबले कम रहे।
गुड़गांव में अनलॉक-1 के दौरान केवल बाजारों को खोल दिया गया था। इसके अलावा टू-व्हीलर व फोर-व्हीलर वाहन भी चलने लगे थे। ऐसे में शहर व बाजारों में भीड़ जुटने लगी थी। जिससे संक्रमण तेजी से फैला। गुड़गांव में एक जून से 30 जून तक 4573 पॉजिटिव केस मिले। वहीं संक्रमण बढ़ने का दूसरा कारण ये भी रहा कि यहां पर सेम्पलिंग तेजी से नहीं हुई थी। जबकि जुलाई महीने में तेजी से सेम्पलिंग की गई। जुलाई महीने में 71077 सेम्पल की जांच की गई, जिससे संक्रमण को रोकने में काफी हद तक मदद मिली।
अनलॉक-2 में जहां एक ओर शहर के मॉल व पार्क खुल गए वहीं, अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही लागू रहा। रेस्तरां में 50% लोग अब बैठकर खाने का लुत्फ भी उठाने लगे। लेकिन गुड़गांव के 100 से अधिक कंटेनमेंट एरिया में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहा और सेम्पलिंग को तेज कर दिया गया, जिससे काफी हद तक संक्रमण रोकने में मदद मिली। वहीं अनलॉक-3 में 31 अगस्त तक स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रखे जाएंगे।
कोरोना के 24 घंटे में 79 पेशेंट नए आए 115 हुए ठीक
रविवार को गुड़गांव में 79 पॉजिटिव केस मिले जबकि 115 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए। हालांकि रविवार को सैंपलिंग व टेस्टिंग पिछले एक महीने में सबसे कम हुई है। मात्र 1217 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई, जिनमें 565 आरटीपीसीआर के सेम्पल लिए गए जबकि 652 एंटीजन टेस्ट किए गए। लेकिन राहत की बात ये रही कि रविवार को किसी भी कोरोना पेशेंट की मौत नहीं हुई। गुड़गांव जिला में पिछले पांच दिन में नए पॉजिटिव केस मिलने का आंकड़ा 100 से नीचे चल रहा है जबकि ठीक होने वाले पेशेंट अधिक हैं। ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंस व मास्क का इस्तेमाल करते हुए बचाव करें तो आने वाले समय में गुड़गांव में संक्रमण की रफ्तार और कम होने के आसार हैं। रविवार को एक्टिव केस की संख्या घटकर 883 रह गई जिनमें से 685 होम क्वारेंटाइन किए गए हैं जबकि अन्य अस्पतालों में एडमिट हैं।
ये अभी रहेंगे बंद
अभी तक स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद हैं। जबकि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, सामाजिक राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़े समूह के कार्यक्रम भी नहीं हो सकेंगे। धार्मिक स्थल भी फिलहाल नहीं खुल सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/316hf8s
0 Comments