पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में इलाके में शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। नई तकनीक पर आधारित चार्जिंग स्टेशन में 45 मिनट में इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं, कुछ अन्य ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक कार को 90 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। अभी पुरानी तकनीक पर आधारित चार्जिंग स्टेशनों में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में कई घंटे का समय लगता था, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है।
यह स्टेशन बिजली कंपनी बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और ईवी मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनशिप में तैयार किया गया है। चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के अवसर सिसोदिया ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारा भविष्य है। क्योंकि इससे हम प्रदूषण मुक्त दिल्ली बना सकते है। लेकिन अभी ऐसे वाहन खरीदने वालों को चार्जिंग की दिक्कत आती थी।
ऐसे स्टेशन से यह समस्या दूर होगी। चार्जिंग सुविधा का प्रारंभिक शुल्क सीमित अवधि के लिए 10.50 रुपए प्रति यूनिट होगा। जो दिल्ली में वर्तमान ऑपरेटिंग चार्जिंग टैरिफ में सबसे कम है। नागरिकों को चार्जिंग की अग्रिम बुकिंग के लिए प्लग एनजीओ नामक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाया गया है। जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
एक दिन में 15 से 18 कार रिचार्ज की क्षमता
एक चार्जिंग मशीन से एक साथ दो कारें चार्ज की जा सकेंगी। यहां प्रतिदिन 15 से 18 इलेक्ट्रिक कारें चार्ज की जा सकेंगी। प्लग एंड गो नामक यह चार्जिंग स्टेशन एक अत्याधुनिक सेंट्रल मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होगा, जिससे यहां कारों की चार्जिंग का प्रबंधन करना आसान होगा। जानकारी के अनुसार चार्जिंग के बाद कार चलाने का रनिंग कॉस्ट करीब सवा रुपए से डेढ़ रुपए प्रति किलोमीटर के बीच आ जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30mRa4A
0 Comments