महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के सेक्टर-40 स्थित सेन्टर फ़ॉर प्रोफेशनल एंड अलाइड स्टडीज में विभिन पाठ्यक्रमों में आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी गई। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजसिंह ने प्रॉस्पेक्टस जारी किया। सेंटर की निदेशिका प्रोफेसर संतोष नांदल ने बताया कि विश्विद्यालय ने इस वर्ष आवेदन भरने से लेकर काउंसलिंग और शुल्क जमा करने तक की पूरी प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है। एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. नांदल ने बताया कि इस वर्ष किसी भी तरह की प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी और एडमिशन 12वीं या स्नातक में प्राप्त अंकों की मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। स्नातक पाठ्यक्रम बीए. एलएलबी 5 वर्षीय की 240 सीटों, एलएलबी 3 वर्षीय की 120 सीटें निर्धारित हैं।
अभियार्थी 07 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमबीए 5 वर्षीय (बीबीए +एमबीए) की 60 सीटों, एमबीए 2 वर्षीय की 180 सीटों तथा एलएलएम् 2 वर्षीय (मॉर्निंग एवं इवनिंग) कि 60 सीटों के लिए आवेदन के इक्छुक अभियार्थी 24 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक अपना आवेदन कर सकते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gUGzo0
0 Comments