Recents in Beach

कोरोना संक्रमित मरीजों को अब डीएसजीएमसी की एंबुलेंस अस्पताल तक निशुल्क पंहुचाएगी कोरोना संक्रमितों को जल्दी इलाज मिले इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी(डीएसजीएमसी) आगे आई है। अब कोरोना संक्रमितों को डीएसजीएमसी अपने एम्बुलेंस से मुफ्त में दिल्ली सरकार या मरीज जहां कहेगा उस अस्पताल तक मरीजों को पंहुचाएगी। मंगलवार को गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर डीएसजीएमसी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा और सेक्रेटरी हरमीत सिंह कालका ने कोरोना संक्रमितों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा जारी करते हुए इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया। दिल्ली के चार दिशाओं पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में 12 एंबुलेंस तैनात रहेगी। इन सभी एंबुलेंस में ऑक्सीजन व इमरजेंसी की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इन एंबुलेंस की हेल्पलाइन पर फोन कर सेवाएं ली जा सकेगी। शुरुआत में एम्बुलेंस की संख्या कम है। लेकिन जरूरत के हिसाब से आने वाले दिनों एंबुलेंस की में इसे बढ़ाया जाएगा। इस सर्विस को गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर लॉन्च किया जा रहा है। इसका एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। यह पुरी तरह से निशुल्क उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमित हेल्पलाइन नंबर या डीएसजीएमसी से भी संपर्क कर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते हैंं। -मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रधान, डीएसजीएमसी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कोरोना संक्रमितों को जल्दी इलाज मिले इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी(डीएसजीएमसी) आगे आई है। अब कोरोना संक्रमितों को डीएसजीएमसी अपने एम्बुलेंस से मुफ्त में दिल्ली सरकार या मरीज जहां कहेगा उस अस्पताल तक मरीजों को पंहुचाएगी। मंगलवार को गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर डीएसजीएमसी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा और सेक्रेटरी हरमीत सिंह कालका ने कोरोना संक्रमितों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा जारी करते हुए इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

दिल्ली के चार दिशाओं पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में 12 एंबुलेंस तैनात रहेगी। इन सभी एंबुलेंस में ऑक्सीजन व इमरजेंसी की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इन एंबुलेंस की हेल्पलाइन पर फोन कर सेवाएं ली जा सकेगी।

शुरुआत में एम्बुलेंस की संख्या कम है। लेकिन जरूरत के हिसाब से आने वाले दिनों एंबुलेंस की में इसे बढ़ाया जाएगा। इस सर्विस को गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर लॉन्च किया जा रहा है। इसका एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। यह पुरी तरह से निशुल्क उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमित हेल्पलाइन नंबर या डीएसजीएमसी से भी संपर्क कर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते हैंं। -मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रधान, डीएसजीएमसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B01LKf

Post a Comment

0 Comments