कंझावला इलाके में चार ठगों ने बैंक के अंदर जाकर एक व्यक्ति से 36 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठग उसको कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए। वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। कराला इलाके में रहने वाला कुलदीप क्लस्टर बस का कंडेक्टर है।
इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक में वह अपने दोस्त के 36 हजार रुपए जमा करवाने आया था। लाइन में खड़ा होने पर उसके पास एक युवक आया। जिसने कहा कि उसको 2 लाख रुपए जमा करवाने है। जब उसने युवक को कहा कि इतने रुपए जमा नहीं हो सकते हैं।
उसके पीछे खड़े युवक ने कहा कि आधे-आधे रुपए जमा करवा देते हैं। तभी युवक बोला कि तुम अपने पैसे मुझे दे दो। मेरे सारे पैसे तुम ही जमा करा देना। लालच में आकर उसने अपने रुपए उसको दे दिए। गड्डी के उपर वाला नोट पांच सौ का था। जब उसका पैसे जमा करवाने का नंबर आया।
उसने जैसे ही गड्डी खोली, उसमें उपर का नोट पांच सौ रुपए का था, जबकि नीचे नोट की शेप में कागज रखे हुए थे। उसने बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरों में दोनों युवकों को देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A5osfB
via IFTTT
0 Comments