Recents in Beach

24 घंटे में 3390 नए केस, 64 लोगों की हुई मौत राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे मे कोरोना संक्रमित के 3390 नए मामले सामने आए।वही 24 घंटे में 64 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई। अब तक 3328 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज/माइग्रेंट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में अब तक कोरोना से 73 हजार 780 लोग संक्रमित हो चुके हैं।जिसमे से 44765 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेंट हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक दिल्ली में 2429 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 26546 एक्टिव मरीज है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 15159 मरीज होम आइसोलेशन में है। वही दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 13411 बेड मरीजों के लिए है। इसमें से 7170 बेड अभी उपलब्ध है। वही डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5909 बेड है, इसमें से 4324 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 344 बेड है, जिसमें से 133 बेड खाली है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 17305 लोगों की एक दिन में जांच हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 3390 new cases, 64 deaths in 24 hours

राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे मे कोरोना संक्रमित के 3390 नए मामले सामने आए।वही 24 घंटे में 64 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई। अब तक 3328 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज/माइग्रेंट हुए है।

रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में अब तक कोरोना से 73 हजार 780 लोग संक्रमित हो चुके हैं।जिसमे से 44765 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेंट हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक दिल्ली में 2429 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 26546 एक्टिव मरीज है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 15159 मरीज होम आइसोलेशन में है। वही दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 13411 बेड मरीजों के लिए है। इसमें से 7170 बेड अभी उपलब्ध है। वही डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5909 बेड है, इसमें से 4324 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 344 बेड है, जिसमें से 133 बेड खाली है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 17305 लोगों की एक दिन में जांच हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3390 new cases, 64 deaths in 24 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31gZpkM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments